WhatsApp
Telegram

1 December 2021 Current Affairs in Hindi || 1 Dec Current Affairs By Examzy

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
1/5 - (1 vote)

आज हम “1 December Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Telegram Join

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Today’s Current Affairs in Hindi [1 December 2021] with PDF

Q.1 हाल ही में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
(a) विवेक जौहरी
(b) राहुल वैध्य
(c) सुमित मेहता
(d) सोहन कुमार

Ans- (a) विवेक जौहरी

Explanation
वरिष्ठ अधिकारी, विवेक जौहरी को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs – CBIC) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। वह एम अजीत कुमार का स्थान लेंगे जो अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।

सीबीआईसी मुख्यालय: नई दिल्ली, भारत;
सीबीआईसी का गठन: 26 जनवरी 1944।

Q.2 मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021 किस खिलाडी ने जीता है ?
(a) सुनील यादव
(b) सुनील शर्मा
(c) सौरव घोषाल
(d) पुनीत शर्मा

Ans- (c) सौरव घोषाल

Explanation
भारतीय स्क्वैश स्टार, सौरव घोषाल (Saurav Ghosal) ने इतिहास रच दिया है क्योंकि वह मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप (Malaysian Open Championships) जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं।

Q.3 भारत का 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कहा संपन्न हुआ है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

Ans- (b) गोवा

Explanation
IFFI गोवा में पुरस्कार विजेताओं की सूची:

फिल्म शूटिंग के लिए सबसे अनुकूल राज्य: उत्तर प्रदेश
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) के लिए सिल्वर पीकॉक: जितेंद्र भीकुलाल जोशी (गोदावरी)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला): चार्लोट के लिए एंजेला मोलिना (पराग्वे)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: ‘सेविंग वन हू वाज़ डेड’ के लिए वाक्लाव कद्रनका (चेक गणराज्य)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड: जापानी फिल्म रिंग वांडरिंग (मसाकाज़ु कान्येको)
विशेष जूरी पुरस्कार: रेनाटा कार्वाल्हो (ब्राजील)
इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड: प्रसून जोशी
डेब्यू फीचर फिल्म के लिए जूरी स्पेशल मेंशन: द वेल्थ ऑफ द वर्ल्ड
एक निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फीचर फिल्म: निर्देशक मारी एलेसेंड्रिनी की ज़होरी
आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पुरस्कार: लिंगुई: द सैक्रिड बांड

Q.4 मरियम-वेबस्टर डिक्शनरी ने किस शब्द को वर्ष 2021 का शब्द घोषित किया है ?
(a) vaccine
(b) Quarantine
(c) A और B दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (a) vaccine

Explanation
अमेरिकी प्रकाशन कंपनी मरियम-वेबस्टर (Merriam-Webster) ने “वैक्सीन (vaccine)” शब्द को अपने 2021 वर्ड ऑफ द ईयर के रूप में चुना है।

Q.5 हाल ही में 7वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव किस राज्य में आयोजित होगा ?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) गोवा
(d) केरल

Ans- (c) गोवा

Explanation
चार दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (India International Science Festival – IISF) का 7 वां संस्करण 10 से 13 दिसंबर, 2021 तक पणजी, गोवा में आयोजित होने वाला है। 2021 में उत्सव का विषय “समृद्ध भारत के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार में रचनात्मकता का जश्न मनाना” है। पहला IISF 2015 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

Q.6 हाल ही में किस बोर्ड द्वारा भारत का पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च पुनर्नवीनीकरण पीवीसी प्लास्टिक से बनाया है ?
(a) HSBC
(b) CBSE
(c) HBSE
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (a) HSBC

Explanation
एचएसबीसी इंडिया ने पुनर्नवीनीकरण पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) प्लास्टिक से बना भारत का पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।

एचएसबीसी इंडिया की स्थापना: 1853;
एचएसबीसी इंडिया मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र;
एचएसबीसी इंडिया के सीईओ: हितेंद्र दवे

Q.7 हाल ही में यूएई के इंटरपोल के नए अध्यक्ष कौन चुने गए है ?
(a) मंसूर बिन जायद
(b) किम जोंग यान
(c) अहमद नासर अल-रईसी
(d) मोहम्मद अल नाहयान

Ans- (c) अहमद नासर अल-रईसी

Explanation
अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (International Criminal Police Organization – INTERPOL) ने इस्तांबुल, तुर्की में आयोजित 89वीं इंटरपोल आम सभा की बैठक में 4 साल के कार्यकाल के लिए महानिरीक्षक अहमद नासर अल-रईसी (Ahmed Naser Al-Raisi) (संयुक्त अरब अमीरात) को अपना अध्यक्ष चुना है। उन्होंने दक्षिण कोरिया से किम जोंग यान (Kim Jong Yan) की जगह ली है।

इंटरपोल का गठन: 1923;
इंटरपोल मुख्यालय: ल्यों, फ्रांस;
इंटरपोल अध्यक्ष: अहमद नासर अल-रईसी;
इंटरपोल सदस्य देश: 195;
इंटरपोल महासचिव: जुर्गन स्टॉक;
इंटरपोल आदर्श वाक्य: एक सुरक्षित दुनिया के लिए पुलिस को जोड़ना।

Q.8 2025 तक किस देश को दुनिया का पहला तैरता शहर मिलेगा ?
(a) फ्रांस
(b) अमेरिका
(c) इंडिया
(d) दक्षिण कोरिया

Ans- (d) दक्षिण कोरिया

Explanation
दक्षिण कोरिया की राजधानी: सियोल;
दक्षिण कोरिया मुद्रा: दक्षिण कोरियाई वोन;
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति: मून जे-इन।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs 1 Dec 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!