WhatsApp
Telegram

11 November 2021 Current Affairs in Hindi || 11 Nov Current Affairs By Examzy

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

आज हम “11 November Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Telegram Join

Today’s Current Affairs in Hindi [11th November 2021] with PDF

Q.1 विज्ञान और शांति का अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह 2021 कब से कब तक बनाया जाता है?
(a) 9-14 नवंबर
(b) 2-11 नवंबर
(c) 5-14 नवंबर
(d) 9-17 नवंबर

Ans- (a) 9-14 नवंबर

Explanation
इंटरनेशनल वीक ऑफ साइंस एंड पीस (International Week of Science and Peace – IWOSP) हर साल 9 से 14 नवंबर तक मनाया जाने वाला एक वैश्विक पालन है।

यह कार्यक्रम लोगों को बेहतर तकनीक विकसित करने और अपने देशों में शांति कायम करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है

Q.2 अक्टूबर 2021 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Players of the Month) किसे चुना गया है?
(a) आसिफ अली
(b) लौरा डेलानी
(c) भुवनेश्वर कुमार
(d) A और B दोनों

Ans- (d) A और B दोनों

Explanation
पाकिस्तान के आसिफ अली (Asif Ali) और आयरलैंड की लौरा डेलानी (Laura Delany) को अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।

अली ने पुरुषों के पुरस्कार में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और नामीबिया के डेविड वीज़े (David Wiese) को हराया, और डेलानी ने टीम की साथी गैबी लुईस (Gaby Lewis) और जिम्बाब्वे की मैरी-एन्ने मुसोंदा (Mary-Anne Musonda) को हराकर महिला पुरस्कार जीता।

Q.3 किस बैंक ने अपना पहला वैश्विक हैकथॉन “HARBINGER 2021 – इनोवेशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन नाम से लॉन्च किया है?
(a) SBI
(b) RBI
(c) HDFC
(d) RBL

Ans- (b) RBI

Explanation
HARBINGER 2021 की थीम ‘स्मार्ट डिजिटल पेमेंट्स’ है। हैकथॉन प्रतिभागियों को ऐसे समाधानों की पहचान करने और विकसित करने के लिए आमंत्रित करता है

HARBINGER 2021 का हिस्सा बनने से प्रतिभागियों को उद्योग के विशेषज्ञों द्वारा सलाह लेने और एक प्रतिष्ठित जूरी के समक्ष अपने अभिनव समाधान प्रदर्शित करने और प्रत्येक श्रेणी में रोमांचक पुरस्कार जीतने का अवसर मिलता है।

विजेता: 40 लाख रुपये
उपविजेता: 20 लाख रुपये

Q.4 ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत किस स्थान पर है?
(a) 19 वें
(b) 17 वें
(c) 12 वें
(d) 18 वें

Ans- (d) 18 वें

Explanation
नवंबर 2021 में हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम (Harm Reduction Consortium) द्वारा जारी ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स के पहले संस्करण में भारत 30 देशों में से 18 वें स्थान पर था। सूचकांक ने नॉर्वे, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और ऑस्ट्रेलिया को मानवीय और स्वास्थ्य-संचालित दवा नीतियों पर शीर्ष 5 देशों के रूप में स्थान दिया।

Q.5 फेडरेशन इंटरनेशनेल डी जिमनास्टिक (Fédération Internationale de Gymnastique – FIG) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रोहित श्रीवास्तव
(b) एकफेडेर मोरेर
(c) मोरीनारी वतनबे
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (c) मोरीनारी वतनबे

Explanation
अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ की स्थापना: 23 जुलाई 1881;
अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ का मुख्यालय: लौसने, स्विट्जरलैंड.

Q.6 Logistics Ease Across Different States 2021 Index में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) उत्तरप्रदेश

Ans- (a) गुजरात

Explanation
लॉजिस्टिक्स ईज अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स 2021 इंडेक्स (Logistics Ease Across Different States 2021 Index) हाल ही में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रकाशित किया गया था। यह इंडेक्स का तीसरा संस्करण है।

गुजरात, हरियाणा और पंजाब सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य हैं (क्रमशः शीर्ष 3 स्थान)
तमिलनाडु (चौथा) और महाराष्ट्र (पांचवां) शीर्ष -5 स्लॉट में शामिल है।

Q.7 ICC पुरुष T20 विश्व कप मैच में 3000 रन बनाने वाले तीसरे क्रिकेटर कौन बने है?
(a) हरभजन सिंह
(b) रविंदर जडेजा
(c) रोहित शर्मा
(d) विराट कोहली

Ans- (c) रोहित शर्मा

Explanation
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 3000 T20I रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। नामीबिया के खिलाफ ICC पुरुष T20 विश्व कप मैच में रोहित 3000 रन के आंकड़े तक पहुंचे।

विराट कोहली (Virat Kohli) 3227 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, जिसके बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) और भारत के रोहित शर्मा क्रमशः 3115 और 3008 रनों के साथ हैं।

Q.8 हाल ही में किस स्थान को यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क (यूसीसीएन) में शामिल किया गया है?
(a) जयपुर
(b) श्रीनगर
(c) उज्जैन
(d) यमुनानगर

Ans- (b) श्रीनगर

Explanation
जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर, यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क (यूसीसीएन) में शामिल होने के लिए दुनिया भर में चुने गए 49 शहरों में से एक है।

सूची में अन्य भारतीय शहर कौन से हैं?

श्रीनगर और वाराणसी में शामिल हुआ श्रीनगर – संगीत के यूनेस्को शहर;
जयपुर – शिल्प और लोक कलाओं का यूनेस्को शहर;
मुंबई – फिल्म का यूनेस्को शहर और;
हैदराबाद – गैस्ट्रोनॉमी का यूनेस्को शहर।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs 11 Nov 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!