WhatsApp
Telegram

2 December 2021 Current Affairs in Hindi || 2 Dec Current Affairs By Examzy

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

आज हम “2 December Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Telegram Join

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Today’s Current Affairs in Hindi [2 December 2021] with PDF

Q.1 विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 1 दिसंबर
(b) 3 दिसंबर
(c) 2 दिसंबर
(d) 4 दिसंबर

Ans- (a) 1 दिसंबर

Explanation
विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) 1988 से हर साल 1 दिसंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के लोगों को एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने, एचआईवी से पीड़ित लोगों के लिए समर्थन दिखाने और एड्स से संबंधित बीमारी से मरने वालों को याद करने का अवसर प्रदान करता है। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम असमानताओं को खत्म करो. एड्स खत्म करो और महामारी खत्म करो है।

Q.2 हाल ही में बीएसएफ ने 1 दिसंबर, 2021 को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?
(a) 58वां
(b) 56वां
(c) 57वां
(d) 59वां

Ans- (c) 57वां

Explanation
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force – BSF) 01 दिसंबर 2021 को अपना 57वां स्थापना दिवस मना रहा है। भारत-पाक और भारत-चीन युद्धों के बाद भारत की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उससे जुड़े मामलों के लिए एक एकीकृत केंद्रीय एजेंसी के रूप में 1 दिसंबर 1965 को बीएसएफ का गठन किया गया था।

बीएसएफ महानिदेशक: पंकज कुमार सिंह;
बीएसएफ मुख्यालय: नई दिल्ली।

Q.3 हाल ही में आयोजित सातवां बैलन डी’ओर किस ने जीता है ?
(a) रोनाल्डो
(b) लियोनेल मेस्सी
(c) लेवानडॉस्की
(d) नेमार

Ans- (b) लियोनेल मेस्सी

Explanation
फ्रांस फुटबॉल द्वारा 2021 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में नामित होने के बाद लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने सातवीं बार बैलोन डी’ओर (Ballon d’Or) जीता है। मेस्सी ने 41 गोल किए और क्लब और देश के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 56 प्रदर्शनों में 17 सहायता दर्ज की और मेस्सी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेटीना ने जुलाई में कोपा अमेरिका खिताब जीता । मेस्सी ने 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में भी जीत हासिल की।

बैलोन डी’ओर 2021 के विजेता :-

बैलोन डी’ओर (पुरुष): लियोनेल मेस्सी (पीएसजी/अर्जेंटीना)
क्लब ऑफ द ईयर: चेल्सी फुटबॉल क्लब
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए यशिन ट्रॉफी: जियानलुइगी डोनारुम्मा (पीएसजी/इटली)
बैलन डी’ओर (महिला): एलेक्सिया पुटेलस (बार्सिलोना/स्पेन)
स्ट्राइकर ऑफ द ईयर: रॉबर्ट लेवानडॉस्की (बायर्न म्यूनिख/पोलैंड)
सर्वश्रेष्ठ युवा पुरुष खिलाड़ी के लिए कोपा ट्रॉफी: पेड्रि (बार्सिलोना/स्पेन)

Q.4 हाल ही में किस राज्य ने प्रायोगिक पर्यटन के लिए स्ट्रीट परियोजना की शुरुआत की है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा

Ans- (a) केरल

Explanation
केरल पर्यटन ने केरल के अंदरूनी और ग्रामीण इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने और गहराई तक ले जाने के लिए ‘स्ट्रीट (STREET)’ परियोजना शुरू की।

केरल की राजधानी: तिरुवनंतपुरम;
केरल राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान;
केरल के मुख्यमंत्री: पिनाराई विजयन।

Q.5 रोपवे सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला शहर कौन सा बना है ?
(a) उज्जैन
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) इलाहाबाद

Ans- (c) वाराणसी

Explanation
वाराणसी, उत्तर प्रदेश का एक शहर यातायात की भीड़ को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन के एक साधन के रूप में रोपवे सेवा शुरू करने वाला पहला भारतीय शहर बनने के लिए तैयार है। प्रस्तावित रोपवे का निर्माण कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से चर्च स्क्वायर (गोदौलिया) के बीच 3.45 किमी की हवाई दूरी को कवर करते हुए किया जाएगा।

यूपी राजधानी: लखनऊ;
यूपी राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल;
यूपी के मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ।

Q.6 हाल ही में भारतीय युवा जल पेशेवर का कौन सा कार्यक्रम शुरू किया गया है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

Ans- (a) पहला

Explanation
भारतीय युवा जल पेशेवर कार्यक्रम (Indian Young Water Professionals Programme) का पहला संस्करण आभासी रूप से लॉन्च किया गया था। कार्यक्रम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त, मनप्रीत वोहरा , भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त, बैरी ओ ‘फैरेल और जल शक्ति मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, देबाश्री मुखर्जी की उपस्थिति में शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत शुरू किया गया था।

Q.7 हाल ही में किस लेफ्टिनेंट को राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज का प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
(a) जनरल चंडी प्रसाद मोहंती
(b) जनरल नव कुमार खंडूरी
(c) जनरल मनोज कुमार मागो
(d) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

Ans- (c) जनरल मनोज कुमार मागो

Explanation
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो ने राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (National Defence College – NDC), नई दिल्ली के कमांडेंट के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

Q.8 हाल ही में किस ने “डेमोक्रेसी, पॉलिटिक्स और गवर्नेंस” पुस्तक का विमोचन किया है?
(a) राम नाथ कोविन्द
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) मोहम्मद हामिद अंसारी
(d) वेंकैया नायडू

Ans- (d) वेंकैया नायडू

Explanation
भारत के उपराष्ट्रपति, वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने ‘भारत के संविधान’ को अपनाने की 72 वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय संसद भवन, नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में अंग्रेजी में “डेमोक्रेसी, पॉलिटिक्स और गवर्नेंस” और हिंदी में ‘लोकतंत्र, राजनीति और धर्म’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक के लेखक डॉ. ए सूर्य प्रकाश (A. Surya Prakash) हैं।

Q.9 ऑल इंडिया रेडियो ने युवा कार्यक्रम के लिए क्या लांच किया है ?
(a) AIRBuds
(b) AIRNxt
(c) AIRPod
(d) AIRNext

Ans- (b) AIRNxt

Explanation
ऑल इंडिया रेडियो ने AIRNxt नामक एक नया कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है ताकि युवाओं को अपनी आवाज को प्रसारित करने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके, जो चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) समारोह के हिस्से के रूप में है।

ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना: 1936;
ऑल इंडिया रेडियो मुख्यालय: संसद मार्ग, नई दिल्ली;
ऑल इंडिया रेडियो के मालिक: प्रसार भारती।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs 2 Dec 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!