WhatsApp
Telegram

20 January 2023 Current Affairs in Hindi | 20 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स हिंदी PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

20 January 2023 Current Affairs : आज के डेली करेंट अफेयर्स ’20 January 2023 Current Affairs in Hindi ‘ के इस सेक्शन में प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित January 2023 Daily Current Affairs in Hindi के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को सम्मिलित किया गया है.जो आप की आने वाले आगामी SSC, HSSC, Railway, Bank, RPSC, BPSC, UPSC, SSC GD, MTS, BR-Bihar / UP Police, Railway Group D एवं अन्य सरकारी प्रतियोगि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले (Today Current Affairs Hindi 20 January 2023) महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है। दैनिक करंट GK की अपडेट में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किए जाते हैं जो बैंकिंग या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

Today Current Affairs 20 January 2023, 20 January 2023 Daily Current Affairs | SSC | Banking | State PSC, Daily Current Affairs Quiz 20 January 2023, 20 Jan Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs, 20 Jan Top 10 Question, 20 Jan Most Imp Question, Current Affairs Imp Question for All Exams.

20 January 2023 Current Affairs in Hindi | 20 जनवरी 2023 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

20 January 2023 Current Affairs
20 January 2023 Current Affairs

प्रश्न : जी-20 के तहत टी-(थिंक-20) की बैठक का आयोजन कहा पर किया गया है।
उत्तर : भोपाल

  • भोपाल में जी-20 के तहत टी-(थिंक-20) की दो दिनी बैठक का समापन हो गया। बैठक में भारत समेत 22 देशों से सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल हुए।

प्रश्न : हाल ही में किस बैंक ने ने वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंकों के सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक का पुरस्कार जीता है।
उत्तर : तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड

  • तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (टीएमबी) ने वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंकों के सर्वेक्षण में सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक का पुरस्कार जीता है।
  • सर्वश्रेष्ठ बैंकों का सर्वेक्षण बिजनेस टुडे- केपीएमजी (बीटी-केपीएमजी सर्वश्रेष्ठ बैंक सर्वेक्षण) द्वारा किया गया था।
  • बैंक ने 1 लाख करोड़ रुपये से कम के बुक साइज वाले बैंकों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक का पुरस्कार जीता है।

प्रश्न : हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने इस्तीफा देने की घोषणा है।
उत्तर : न्यूज़ीलैंड

  • न्यूजीलैंड (New Zealand) की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने इस्तीफा देने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व जारी रखने के लिए उनके पास शक्ति नहीं बची है।

प्रश्न : हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने किस शहर को चौथी औद्योगिक क्रांति के केंद्र (C4IR) की स्थापना के लिये चुना है।
उत्तर : हैदराबाद

  • हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने हैदराबाद, तेलंगाना को चौथी औद्योगिक क्रांति के केंद्र (C4IR) की स्थापना के लिये चुना है। C4IR (Center for the Fourth Industrial Revolution) तेलंगाना एक स्वायत्त, गैर-लाभकारी संगठन होगा जो स्वास्थ्य देखभाल और जीवन विज्ञान पर ध्यान केंद्रित करेगा।

प्रश्न : हाल ही में किस मंत्री ने आयोजित सासंद खेल महाकुंभ 2022-23 का शुभारंम किया है।
उत्तर : नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित सासंद खेल महाकुंभ 2022-23 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया।

प्रश्न : हाल ही में किस देश के बल्लेबाज ने Hashim Amla ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है।
उत्तर : साउथ अफ्रीका

  • दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है, जिससे दो दशक के उनके सुनहरे करियर पर विराम लग गया। बता दें कि अमला दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाजा रहे।

प्रश्न : सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान वर्ष 2023 में किस स्थान पर रहे
उत्तर : 4वें

प्रश्न : किसने PSU (OPGC) मे 49% हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू की
उत्तर : ओडिशा

प्रश्न : किस फिल्म ने इंटरनेशनल प्रेस अकादमी पुरस्कार जीता
उत्तर : छेलो शो

प्रश्न : विशाखापट्टनम और किस शहर में साल 2022 में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी
उत्तर : सिकंदराबाद

प्रश्न : किस फूड कंपनी ने डिलीवरी पार्टनर्स और उनके आश्रितों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की
उत्तर : स्विगी

प्रश्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन मैच जीतने वाले पहले पुरुष चीनी खिलाड़ी कौन बने
उत्तर : शांग जंचेंग

Click Here to Download the PDF

👇👇👇👇👇👇

Yearly Current Affairs 2022 PDF (Coming Soon)

आप डेली करंट अफेयर्स 20 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!