WhatsApp
Telegram

23 November 2021 Current Affairs in Hindi || 23 Nov Current Affairs By Examzy

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

आज हम “23 November Current Affairs in Hindi” में पूछे गए Important Question करेंगे जो की आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Latest Current affairs For Competitive Exams (Latest Current Affairs in Hindi)

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Today’s Current Affairs in Hindi [23th November 2021] with PDF

Q.1 विश्व मत्स्य दिवस (World Fisheries Day) कब बनाया जाता है ?
(a) 21 नवंबर
(b) 12 नवंबर
(c) 15 नवंबर
(d) 19 नवंबर

Ans- (a) 21 नवंबर

Explanation
विश्व मत्स्य दिवस (World Fisheries Day) हर साल 21 नवंबर को दुनिया भर में मछली पकड़ने वाले समुदायों द्वारा मनाया जाता है। पहला विश्व मत्स्य दिवस 21 नवंबर, 2015 को मनाया गया था। उसी दिन नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय मछुआरा संगठन (International Fisherman’s organization) का भव्य उद्घाटन हुआ।

Q.2 2021 एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप (Asian Archery Championships) में भारत ने कुल कितने पदक जीते है?
(a) छह
(b) आठ
(c) चार
(d) सात

Ans- (d) सात

Explanation
2021 एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप (Asian Archery Championships) बांग्लादेश के ढाका (Dhaka) में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में भारतीय तीरंदाजों ने सात पदक जीते और पदक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। इसमें एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं।

भारतीय पदक विजेताओं की सूची

स्वर्ण पदक

  1. महिला व्यक्तिगत कंपाउंड इवेंट: ज्योति सुरेखा वेन्नाम

रजत पदक
1.पुरुष टीम रिकर्व इवेंट: प्रवीण जाधव, कपिल और पार्थ सालुंखे
2.महिला टीम रिकर्व इवेंट: अंकिता भक्त, रिद्धि और मधु वेदवान
3.पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा: अभिषेक वर्मा
4.मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट: ऋषभ यादव और ज्योति सुरेखा वेन्नाम

कांस्य पदक
1.मिक्स्ड टीम रिकर्व इवेंट: अंकिता भक्त, कपिल
2.पुरुष टीम कंपाउंड इवेंट: अमन सैनी, अभिषेक वर्मा और ऋषभ यादव

दक्षिण कोरिया ने पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए 15 पदक जीते, जबकि मेजबान बांग्लादेश 3 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

Q.3 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council- ICC) का CEO किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राहुल दर्विड
(b) ज्योफ एलार्डिस
(c) कपिल देव
(d) मनु साहनी

Ans- (b) ज्योफ एलार्डिस

Explanation
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council- ICC) ने ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शासी निकाय का स्थायी सीईओ नियुक्त किया है।

आईसीसी मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात;
आईसीसी की स्थापना: 15 जून 1909;
आईसीसी के उपाध्यक्ष: इमरान ख्वाजा;
आईसीसी अध्यक्ष: ग्रेग बार्कले

Q.4 2021 F1 कतर ग्रांड प्रिक्स (F1 Qatar Grand Prix) किसने जीती है?
(a) फर्नांडो अलोंसो
(b) मैक्स वेर्स्टाप्पेन
(c) लुईस हैमिल्टन
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (c) लुईस हैमिल्टन

Explanation
लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) (मर्सिडीज-ग्रेट ब्रिटेन) ने 2021 F1 कतर ग्रांड प्रिक्स (F1 Qatar Grand Prix) जीता है। मैक्स वेर्स्टाप्पेन (Max Verstappen) (रेड बुल-नीदरलैंड) दूसरे और फर्नांडो अलोंसो (Fernando Alonso) (अल्पाइन- स्पेन) तीसरे स्थान पर रहे

Q.5 गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली के किस पुलिस स्टेशन को वर्ष 2021 के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का दर्जा दिया गया है?
(a) मुंडका
(b) पालिका बाजार
(c) सदर बाजार
(d) नांगलोई

Ans- (c) सदर बाजार

Explanation
पुलिस स्टेशन में उपलब्ध सेवाओं और सुविधाओं के मामले में पुलिस स्टेशनों को रैंक करने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा भारत में शीर्ष 10 पुलिस स्टेशनों की सूची सालाना जारी की जाती है। पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (Bureau of Police Research and Development – BPRD) द्वारा पुलिस स्टेशनों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई।

भारत में शीर्ष 10 पुलिस स्टेशनों की सूची:

सदर बाजार पुलिस स्टेशन: दिल्ली का उत्तरी जिला
गंगापुर पुलिस स्टेशन: ओडिशा का गंजम जिला
भट्टू कलां थाना: हरियाणा का फतेहाबाद जिला
वालपोई पुलिस स्टेशन: उत्तरी गोवा
मानवी पुलिस स्टेशन: कर्नाटक का रायचूर जिला
कदमत द्वीप पुलिस स्टेशन: केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप
शिराला पुलिस स्टेशन: महाराष्ट्र का सांगली जिला
थोट्टियम पुलिस स्टेशन: तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली
बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन: जम्मू-कश्मीर का उधमपुर जिला
रामपुर चौराम थानाः बिहार का अरवल जिला

Q.6 हाल ही में किस देश ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘जिरकोन’ का सफल परीक्षण किया है ?
(a) रूस
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस

Ans- (a) रूस

Explanation
रूसी नौसेना ने फ्रिगेट – एडमिरल गोर्शकोव युद्धपोत से ‘जिरकोन (Zircon)’ हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल (Hypersonic Cruise Missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया,

रूस की राजधानी: मास्को;
रूस मुद्रा: रूबल;
रूस के राष्ट्रपति: व्लादिमीर पुतिन।

Q.7 राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार (National Book Award) 2021 किसने जीता है?
(a) राहुल कुमार
(b) अमित मिश्रा
(c) जेसन मोट
(d) श्रीकांत सिंह

Ans- (c) जेसन मोट

Explanation
राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार (National Book Award) के 72वें संस्करण का आयोजन नेशनल बुक फाउंडेशन द्वारा एक आभासी कार्यक्रम के रूप में किया गया था।

जेसन मोट (Jason Mott) ने अपने उपन्यास “हेल ऑफ ए बुक (Hell of a Book)” के लिए कथा साहित्य के लिए 2021 का राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार जीता, जो एक पुस्तक दौरे में यात्रा करते समय एक काले लेखक के साहसिक कार्य के बारे में एक कथा है।

Q.8 ‘आईपीएफ स्मार्ट पुलिसिंग (IPF Smart Policing)’ इंडेक्स 2021 में किस राज्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया है ?
(a) गुजरात
(b) आंध्रप्रदेश
(c) हरियाणा
(d) मध्यप्रदेश

Ans- (b) आंध्रप्रदेश

Explanation
भारतीय पुलिस फाउंडेशन (Indian Police Foundation – IPF) द्वारा जारी 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) ने ‘आईपीएफ स्मार्ट पुलिसिंग (IPF Smart Policing)’ इंडेक्स 2021 में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) 8.10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि असम पुलिस (Assam Police) ने 7.89 की समग्र रेटिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। 5.81 के स्कोर के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) 28वें स्थान पर और बिहार (Bihar) 5.74 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर काबिज है।

अगर आपको हमारी Today Current Affairs 23 Nov 2021 की पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!