WhatsApp
Telegram

BPSC 67th Prelims Answer Key 2022 | BPSC 67th Prelims Exam 2022 Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.2/5 - (4 votes)

BPSC 67th CCE Prelims Provisional Answer will be released once the exam is conducted. BPSC Answer Key is released only for the preliminary exam as the main exam is a subjective-type exam. Bihar Public Service Commission (BPSC) held the 67th BPSC 2022 Prelims exam on May 8, 2022, at each of the designated exam centers throughout Bihar. The 67th BPSC Preliminary exam was conducted in a single shift (Paper-1). The BPSC Answer key is released for four series, i.e. Set A, B, C, and D. The candidate should download the BPSC 67th CCE Answer Key as it contains the correct answer for every question asked in the examination. Candidates who took part in the 67th BPSC test and are searching for the 67th BPSC solution key 2022 must carefully read this post.

BPSC 67th Exam 2022 Answer Key. Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conducted the BPSC 67th CCE (Combined Competitive Examination) Prelims Re-Exam 2022 held on 30 September 2022. This  (67th BPSC CCE Prelims Re-Exam 2022) Question Paper is available here with Answer Key. 


परीक्षा (Exam) – 67th BPSC Pre Re-Exam 2022
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150 (Hindi)
पेपर सेट (Paper Set) – 
D
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 
30 September, 2022


Bihar PCS 67th Combined Competitive Prelims Re-Exam 2022 (Answer Key) | BPSC 67 Answer Key 2022

BPSC 67th Prelims Answer Key 2022

BPSC 67th Prelims Exam Answer Key 30 September 2022

Q1. वाशिंग मशीन का कार्यकारी सिद्धान्त क्या है?
(A) विपरीत परासरण
(B) प्रसार
(C) अपकेन्द्रण
(D) अपोहन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q2. प्रकाश की गति निम्न में से किस माध्यम में न्यूनतम होगी?
(A) जल
(B) निर्वात् (शून्य)
(C) वायु
(D) काँच (शीशा)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q3. निम्न में से कौन-सी ‘सदिश राशि’ नहीं है?
(A) गति
(B) वेग
(C) बलआघूर्ण (टॉर्क)
(D) विस्थापन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q4. यदि धरती की घूमने की गति (घूर्णन) बढ़ा दी जाय, तो भूमध्यरेखा पर पिण्ड का वज़न
(A) बढ़ जायेगा
(B) घट जायेगा
(C) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(D) दो गुना हो जायेगा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q5. गति को सर्वप्रथम किसने परिभाषित किया?
(A) गैलीलियो
(B) न्यूटन
(C) केप्लर
(D) टॉलमी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q6. किस नियम के अनुसार, समान ताप और दाब पर सभी गैसों के निश्चित आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है?
(A) कॉरिऑलिस प्रभाव
(B) ग्राहम का नियम
(C) पास्कल का नियम
(D) आवोगाद्रो का नियम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q7. ‘आपेक्षिकता का सिद्धान्त’ इनमें से किस वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया?
(A) अल्बर्ट आइन्स्टीन
(B) आइज़क न्यूटन
(C) स्टीफेन हॉकिंग
(D) मैरी क्यूरी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q8. एक संवाहक के तापक्रम परिवर्तन के कारण इसमें विभव परिवर्तन होता है। इस घटना को कहते हैं।
(A) थॉमसन प्रभाव
(B) जूल प्रभाव
(C) सीबेक प्रभाव
(D) पेल्टीयर प्रभाव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q9. आवर्धक काँच में किस प्रकार का लेंस प्रयोग किया जाता
(A) नतोदर (अवतल)
(B) समतल-अवतल
(C) उत्तल लेंस
(D) उत्तल दर्पण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q10. चुम्बकत्व का अनुचुम्बकीय (समचुम्बक) सिद्धान्त निम्न में से किसके द्वारा प्रदर्शित होता है?
(A) निकेल
(B) पारा
(C) लोहा
(D) प्लैटिनम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q11. परमाणु के नाभिक में कौन-से मूलकण होते हैं?
(A) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन मन
(B) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटोन
(C) प्रोटोन एवं न्यूट्रॉन
(D) केवल इलेक्ट्रॉन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q12. जिस धातुकर्म प्रक्रिया के अन्तर्गत, धातु मिश्रित अवस्था में पाई जाती हैं, को कहते हैं।
(A) प्रगलन
(B) भर्जन
(C) कैल्सीकरण
(D) झाग प्लवन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q13. निम्न में से कौन-से पीतल के घटक हैं?
(A) जस्ता एवं ताँबा
(B) लोहा एवं जस्ता
(C) ताँबा एवं निकेल
(D) लोहा एवं ताँबा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q14. निम्न में से किसे ‘अनबुझा चूना’ कहते हैं?
(A) CaO2
(B) CaO
(C) Ca(OH)2
(D) CaCl2
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q15. जंग लगे लोहे के वज़न में, निम्न में से कौन-सा परिवर्तन होता है?
(A) यह लम्बे समय तक बढ़ता है
(B) यह पहले घटता है और फिर बढ़ता है
(C) यह पहले बढ़ता है और फिर घटता है
(D) यह एकसमान रहता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q16. निम्न में से किसे ‘श्वेत धातु’ भी कहते हैं?
(A) निकेल
(B) रोडियम
(C) प्लैटिनम
(D) पैलेडियम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q17. ‘उत्कृष्ट धातुओं’ के संदर्भ में, निम्न वाक्यों पर विचार कीजिए:

  1. उत्कृष्ट धातुएँ प्रकृति में शुद्ध रूप में प्राप्त होती
  2. यूरेनियम एवं सीसा, उत्कृष्ट धातु के उदाहरण हैं।
    उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (A) केवल 1
    (B) केवल 2
    (C) 1 एवं 2 दोनों
    (D) पीतल भी उत्कृष्ट धातु है
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q18. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

  1. शुद्ध जल में नमक को घोलने से जल का क्वथनांक बढ़ जाता है एवं जल का हिमांक घट जाता है।
  2. जल में जब मिथाइल अल्कोहल डालते हैं, तो जल का क्वथनांक घट जाता है।
    उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (A) नमक एवं मिथाइल अल्कोहल एक तरह से व्यवहार करते हैं।
    (B) केवल 1
    (C) केवल 2
    (D) 1 एवं 2 दोनों
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q19. बायोगैस का निम्न में से कौन-सा अवयव प्रमुख है?
(A) मीथेन
(B) प्रोपेन
(C) ब्यूटेन
(D) इथेन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q20. निम्न में से किस रसायन के कारण, पटाखा फूटने से चमकदार लाल रंग दिखाई देता है?
(A) स्ट्राँशियम
(B) सोडियम
(C) सल्फर
(D) मैग्नीशियम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक


2 thoughts on “BPSC 67th Prelims Answer Key 2022 | BPSC 67th Prelims Exam 2022 Answer Key”

Leave a Comment

error: Content is protected !!