WhatsApp
Telegram

[PDF] April 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs April 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

Q.111- ‘खंजर (Khanjar)’ संयुक्त सैन्य अभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित हुआ है ?
Ans भारत और किर्गिस्तान

Important Points –
इस सैन्य अभ्यास का आयोजन- बिश्केक (अफगानिस्तान)

Q.112- पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के निर्माता ‘बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर’ के ऊपर किन चार पुस्तक का विमोचन किया है ?

  1. डॉ. अम्बेडकर जीवन दर्शन
  2. डॉ. अम्बेडकर व्यक्ति दर्शन
  3. डॉ. अम्बेडकर राष्ट्र दर्शन
  4. डॉ. अम्बेडकर आयाम दर्शन

Q.113- किस कंपनी ने CleanMax नामक एक स्थानीय फर्म के साथ मिलकर भारत में ‘नवीकरणीय ऊर्जा’ खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Ans. फेसबुक

Q.114- ‘78 वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में लाइफटाइम अचीवमेंट से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. रॉबर्टो बेनिगनी

Q.115- मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 2021 में किस मराठी फिल्म ने ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फीचर’ का पुरस्कार जीता है ?
Ans पगल्या (Puglya)

Important Points –
फिल्म पगल्या का निर्देशन और निर्माण विनोद सैम पीटर ने अब्राहम फिल्म्स के बैनर के तहत किया है.

Q.116- ‘बिलीव- व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी (Believe – What Life and Cricket Taught Me)’ यह किस खिलाड़ी की आत्मकथा है ?
Ans सुरेश रैना

Q.117- ‘एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2021’ का आयोजन कहाँ हुआ है ?
Ans अल्माटी (कजाकिस्तान)

Q.118- किस विदेशी बैंक ने भारत में अपना कंज्यूमर बैंकिंग बिजनस बंद करने का निर्णय लिया है ?
Ans. Citibank

Q.119- भारतीय वायुसेना कमांडर सम्मेलन 2021 का आयोजन कहाँ हुआ ?
Ans नई दिल्ली

Q.120- विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 का आयोजन कहाँ होगा ?
Ans हॉस्टन (अमेरिका)

Q.121- ‘JustDial’ कम्पनी के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans रणवीर सिंह

Q.122- क्रिकेट मैगजीन ‘विजडन’ ने लगातार दूसरी बार ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड’ किस खिलाड़ी को चुना है ?
Ans बेन स्ट्रोक्स

Important Points –
बेन स्ट्रोक्स इंग्लैंड के क्रिकेटर है
पिछले दशक (2011 – 2020) का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर विराट कोहली को चुना गया है

Q.123- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को लागू करने में कौनसा जिला पहले स्थान पर रहा है ?
Ans उधमपुर

Important Points –
उधमपुर जम्मू कश्मीर में स्थित है

Q.124- ‘गोवा के नए राज्यपाल (Governor)’ कौन बने है ?
Ans. सुनील अरोड़ा

Q.125- ‘उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPCS) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. संजय श्रीनेत

Q.126- कौन सा देश 2021 में अपना चन्द्रमा मिशन ‘लूना 25 (Luna 25)’ को लॉन्च करेगा ?
Ans रूस

Important Points –
रूस की स्पेस एजेंसी Roscosmos अक्टूबर, 2021 तक Luna 25 को लॉन्च करेगा

Q.127- इटली ने भारत के किस राज्य में ‘पहला मेगा फूड पार्क’ को शुरू किया है ?
Ans गुजरात

Important Points –
गुजरात के मेहसाणा जिले में इटली ने भारत में अपना पहला मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट शुरू किया है

Q.128- ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड ‘टेक्नो (tecno)’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans. आयुष्मान खुराना

Q.129- ‘फ्यूचर ऑफ टैलेंट (Future Of Talent)’ रिपोर्ट को किसने जारी किया है ?
Ans Linkedln

Important Points –
इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 10 में से 9 कम्पनियाँ job vacancy को internally भरना चाहती है.

Q.130- ‘एमिलिया रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स 2021(Emilia Romagna Grand Prix 2021)’ का खिताब किसने जीता है ?
Ans. मैक्स वेरस्टैपेन

Important Points –
ग्रैंड प्रिक्स एक तरह की “F1 कार रेस”है.
मैक्स वेरस्टैपेन(रेड बुल) के ड्राइवर है और बेल्जियम देश के रहने वाले है.
टॉप 3 के नाम-
1) मैक्स वेरस्टैपेन (रेड बुल-बेल्जियम)
2) लुईस हैमिल्टन (मर्सिडीज रेसर-ब्रिटेन)
3) लैंडो नॉरिस (मैकलारेन-ब्रिटेन)

Q.131- ‘जेंडर संवाद कार्यक्रम (Gender Samvaad Event)’ को किस मंत्रालय ने शुरु किया है ?
Ans. ग्रामीण विकास मंत्रालय

Q.132- मैकडॉनल्डस इंडिया (McDonald’s India) की नई ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है ?
Ans रश्मिका मंदाना

Q.133- ‘DCB बैंक’ के फिर से MD और CEO कौन बने है ?
Ans. मुरली एम. नटराजन

Important Points –
RBI ने मुरली एम. नटराजन को DCB बैंक के MD और CEO के रूप में पुन: नियुक्त किया है.

Q.134- ‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्स Q2 2021 (Henley Passport Index 2021) ग्लोबल रैंकिंग’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans. जापान

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में टॉप 3 देश –
1) जापान(वीजा-मुक्त स्कोर-193)
2) सिंगापुर (वीजा-मुक्त स्कोर-192)
3) जर्मनी,दक्षिण कोरिया(वीजा-मुक्त स्कोर-191)
भारत का स्थान – इस सूचकांक में 84वें स्थान पर रहा है, (वीजा-मुक्त स्कोर – 58)
जारीकर्ता – हेनली एंड पार्टनर्स द्वारा हेनली पासपोर्ट इंडेक्स को जारी किया गया है

Q.135- धामरा नदी पर ‘ROPAX Jetty’ प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गयी है, यह धामरा नदी किस राज्य में स्थित है ?
Ans. उड़ीसा

Important Points –

भारत सरकार ने हाल ही में ओडिशा में एक ऑल वेदर ROPAX विकसित करने के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए है.
ROPAX – (Roll-on/Roll-off Passenger)

Q.136- हाल ही में ‘ट्रिब्यूनल सुधार (तर्कसंगतता और सेवा की शर्तें) अध्यादेश 2021’ को किसने लागू किया है ?
Ans. राष्ट्रपति

Important Points –
भारत के राष्ट्रपति ने हाल ही में The Tribunals Reforms (Rationalisation and conditions of Service) Ordinance, 2021 को लागू किया है, जिसमें 9 अधिनियमों के तहत अपीलीय अधिकारियों को भंग कर दिया और उनके कार्यों को उच्च न्यायालयों में स्थानांतरित कर दिया है.

इस अध्यादेश ने 9 अधिनियमों के तहत अपीलीय न्यायाधिकरणों को भंग कर दिया है –
1) सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952
2) कॉपीराइट अधिनियम, 1957
3) ट्रेड मार्क्स एक्ट, 1999
4) सीमा शुल्क अधिनियम, 1962
5) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिनियम, 1994
6) सामान का भौगोलिक संकेत (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999
7) राष्ट्रीय राजमार्ग नियंत्रण (भूमि और यातायात) अधिनियम, 2002
8) पौध किस्मों और किसानों के अधिकारों का संरक्षण अधिनियम, 2001
9) पेटेंट अधिनियम, 1970

इसके साथ ही, अध्यादेश में कहा गया है कि ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा एक खोज-व चयन समिति द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर की जाएगी.
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 123 राष्ट्रपति को अध्यादेश लाने का अधिकार प्रदान करता है। इस अधिनियम के तहत निर्धारित अध्यादेश का एक अधिनियम के समान प्रभाव होता है

Q.137- त्रिपक्षीय ‘वरुण नौसेना अभ्यास’ किन देशों के बीच आयोजित किया जाएगा ?
Ans. भारत, फ्रांस, UAE

Important Points –
यह पहली बार है जब UAE देश वरुण समुद्री अभ्यास में भाग ले रहा है, भारत और फ्रांस 1993 से यह अभ्यास कर रहे हैं, और इसे 2001 में वरुण नाम दिया गया था.

Q.138- राष्ट्रीय स्तर की जलवायु भेद्यता रिपोर्ट ‘Climate Vulnerability Assessment for Adaptation Planning in India using a Common Framework’ को किसने जारी किया है ?
Ans. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

Important Points –
इस रिपोर्ट का शीर्षक है “Climate Vulnerability Assessment for Adaptation Planning in India using a Common Framework”.

Q.139- भारत और किस देश ने ‘समुद्री पर्यावरण’ में प्रवेश कर रहे प्लास्टिक कचरे की समस्‍या से निपटने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. जर्मनी

Q.140- किस संस्था ने ‘डुरोकी सीरीज़ (DuroKea Series)’ नाम से दुनिया का पहला किफायती और लंबे समय तक चलने वाला स्वच्छता उत्पाद विकसित किया है ?
Ans. IIT हैदराबाद

Q.141- रेल मंत्रालय ने देश की ‘पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन’ को कहाँ से कहाँ तक शुरू किया है ?
Ans. मुंबई से विशाखापट्टनम

Q.142- ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 (World Press Freedom Index, 2021)’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans नॉर्वे

विश्व प्रेस स्वतंत्रता में टॉप 3 देश –
1) नॉर्वे
2) फिनलैंड
3) डेनमार्क
भारत का स्थान – 142वें
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक के जारीकर्ता – रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (Reporter Without Borders) संगठन ने जारी किया है.

Q.143- ‘क्यूबा (Cuba)’ के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?
Ans. मिगेल डियाज़-कैनेल

Q.144- किस देश की स्पेस एजेंसी के ‘इन्जेन्यूटी (Ingenuity) मार्स हेलीकॉप्टर’ ने मंगल ग्रह पर अपनी पहली उड़ान भर कर इतिहास रच दिया है ?
Ans अमेरिका

Important Points –
भारत का मंगल मिशन का नाम क्या है – MOM (Mars Orbiter Mission)

Q.145- ‘2021 में आई कोरोना की दूसरी लहर से मुक्त होने वाला दुनिया का पहला देश’ कौन सा बना है ?
Ans इज़राइल

Important Points –
इज़राइल दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जहां पर मास्क ना पहनना अनिवार्य कर दिया है

Q.146- हाल ही में भारत मे साइबर अपराध के मामले पर ‘Norton cyber–Safety Insights Report 2021’ को किसने जारी किया है ?
Ans. NortonLifeLock

Q.147- हाल ही में किसने देश में एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARC) के बारे में अध्ययन करने के लिए ‘सुदर्शन सेन समिति’ गठित की है ?
Ans RBI

Important Points –
यह समिति ऋण समाधान में ARC की भूमिका का मूल्यांकन करेगी और उनके व्यापार मॉडल की समीक्षा करेगी.

इस समिति की अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक, सुदर्शन सेन ने की है.

Q.148- किस मंत्रालय ने ‘स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना’ की शुरुआत की है ?
Ans उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

Q.149- ‘जगन्‍ना विद्या दीवेना योजना’ को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

Important Points –
जगन्नाथ विद्या दीवेना योजना का मुख्य उद्देश्य उन सभी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है, जो वित्तीय बोझ के कारण अपनी फीस का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं.

Q.150- ‘किम बू क्यूम (Kim Boo-kyum)’ किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है ?
Ans दक्षिण कोरिया

Leave a Comment

error: Content is protected !!