WhatsApp
Telegram

[PDF] June 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs June 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
5/5 - (1 vote)

Q.131- ‘वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (Global Competitiveness index) 2021’ में भारत किस स्थान पर रहा है ?
Ans. 43

Important Points –
वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021 में टॉप तीन देश –
1) स्विट्जरलैंड
2) स्वीडन
3) डेनमार्क
इस सूचकांक के जारीकर्ता- इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD)

Q.132- भारतीय मूल के ‘महमूद जमाल’ को किस देश के सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है ?
Ans. कनाडा

Q.133- ‘विश्व सिकल सेल दिवस (world sickle cell day)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 19 जून

Important Points –
विश्व सिकल सेल दिवस 2021 थीम – ‘Shine the Light on Sickle Cell’

Q.134- ‘स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus)’ के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans. जसप्रीत बुमराह

Q.135- ‘आदि प्रशिक्षण पोर्टल (Adi Prashikshan Portal)’ को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. अर्जुन मुंडा

Important Points –
जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने ‘आदि प्रशिक्षण’ पोर्टल लांच किया। जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के सहयोग से यह पोर्टल विकसित किया है.

Q.136- किस देश ने दुनिया की सबसे ताकतवर ‘चुंबक (मैगनेट)’ का निर्माण किया है ?
Ans. फ्रांस

Q.137- ‘Beyond Here and Other Poems’ पुस्तक लांच हुई है, इस पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans. विष्णुपद सेठी

Q.138- भारत के महान एथलीट ‘मिल्खा सिंह’ का कोविड 19 के कारण निधन हो गया है, इनको किस प्रसिद्ध नाम से जाना जाता है ?
Ans. द फ्लाइंग सिख

Q.139- स्पोर्ट्सवियर ब्रांड ‘प्यूमा (Puma)’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans. युवराज सिंह

Q.140- ‘Global Assessment Report on Disaster Risk Reduction: Special Report on Drought 2021’ को किसने जारी किया है ?
Ans. United Nations Office for Disaster Risk Reduction (UNDRR)

Important Points –.
यह रिपोर्ट नवंबर 2021 में ग्लासगो में होने वाली Cop26 नामक महत्वपूर्ण संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में चर्चा का एक हिस्सा होगा.

Q.141- ‘विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 20 जून

Important Points –
विश्व शरणार्थी दिवस 2021 की थीम – Together we Heal, Learn & Shine.

Q.142- किसे ‘विश्व व्यापार संगठन (WTO)’ में भारत के स्थायी मिशन के लिए काउंसलर नियुक्त किया गया है ?
Ans. आशीष चांदोरकर

Q.143- किस राज्य की सरकार ने ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल ‘e- pathshala और e- mulyankan’ को लांच किया है ?
Ans. ओड़िसा

Important Points –
कोरोना वायरस में सभी स्कूल बंद है, और बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो, इस पोर्टल की मदद से बच्चे घर बैठे ही पढ़ पाएंगे और सुरक्षित रह पाएंगे.

Q.144- दुनिया का सबसे महंगा ‘मियाजाकी आम (Miyazaki Mango)’ जिसकी कीमत 2.70 लाख रुपय किलो है, इस आम का संबंध किस राज्य से है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.145- ‘रायमोना वन अभ्यारण्य (Raimona National Park )’ किस राज्य का छठा राष्ट्रीय उद्यान बना है ?
Ans असम

Q.146- ओलिव रिडले कछुओं की रक्षा करने के लिए ‘ऑपरेशन ओलिविया (Operation Olivia)’ किसने शुरू किया है ?
Ans. भारतीय तटरक्षक बल

Q.147- ‘इन-ईयू नेवफोर’ (IN EUNAVFOR) संयुक्त नौसेना अभ्यास भारत और किसके बीच आयोजित हुआ है ?
Ans. यूरोपीय संघ (EU)

Important Points –
पहली बार भारतीय नौसेना, अदन की खाड़ी में आयोजित यूरोपीय संघ की नौसेना बल के साथ संयुक्त अभ्यास में हिस्सा ले रही है, जिसमें फ्राँसीसी, स्पेनिश और इतालवी नौसेनाओं के युद्धपोत भी शामिल हैं

Q.148- ‘फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स 2021 (French Grand Prix 2021)’ का खिताब किसने जीता है ?
Ans. मैक्स वेरस्टेप्पेन

Important Points –
ग्रैंड प्रिक्स एक तरह की F1 (फार्मूला वन) कार रेस है.
फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स 2021 में टॉप 3 के नाम –
1) मैक्स वेरस्टेप्पेन (रेडबुल रेसर, बेल्जियम)
2) लुईस हैमिल्टन (मर्सिडीज रेसर, ब्रिटेन)
3) सर्जियो पेरेज़ (रेडबुल रेसर, मेक्सिको)

Q.149- सतत विकास रिपोर्ट (SDR) 2021 में भारत किस स्थान पर रहा है ?
Ans. 120

Important Points –
टॉप तीन देश
1) फ़िनलैंड
2) स्वीडन
3) डेनमार्क
जारीकर्ता- सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क (SDSN)

Q.150- ‘यूरोपीयन इंवेंटर अवार्ड 2021’ (European Inventor Award 2021) से किस भारतीय मूल के अमेरिकन रसायनज्ञ को सम्मानित किया गया है ?
Ans. सुमित्रा मित्रा

Q.151- भूमि संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार लैंड फ़ॉर लाइफ (Land for Life Award) 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. श्यामसुंदर ज्याणी

Important Points –
अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार लैंड फ़ॉर लाइफ संयुक्त राष्ट्र संघ के भूमि संरक्षण से सम्बंधित सबसे बड़े संगठन UNCCD द्वारा हर दो साल के अंतराल पर उन व्यक्तियों/संगठनों को दिया जाता है, जिन्होंने भूमि संरक्षण में बेहतर योगदान दिया हो.
बीकानेर (राजस्थान) के डूंगर कॉलेज के एसोसिएट प्रो. श्यामसुंदर ज्याणी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है

Q.152- ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international Yoga Day)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 21 जून

Important Points –
2021 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सातवां संस्करण मनाया गया है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international Yoga Day) 2021 की थीम- Yoga for well-being.

Q.153- 8वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक ASEAN Defence Ministers Meeting Plus (ADMM-Plus) की अध्यक्षता किस देश ने की है ?
Ans. ब्रूनेई

Q.154- किस मंत्रालय ने ‘आम चुनाव 2019 एटलस’ जारी किया है ?
Ans. चुनाव आयोग

Important Points –
इस एटलस को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने जारी किया है.

Q.155- ‘सिल्वरलाइन परियोजना (Silverline Project)’ किस राज्य में शुरू की गई है ?
Ans. केरल

Q.156- ‘The 7 Sins of Being A Mother’ पुस्तक लांच हुई है, इस पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans. ताहिरा कश्यप खुराना

Q.157- कौनसा देश ‘BRICS हरित हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन’ का आयोजन करेगा ?
Ans. भारत

Important Points –
इस सम्‍मेलन में भारत के अलावा ब्रिक्‍स देश – ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे

Q.158- किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. बिहार

Important Points –
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ और ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ नाम से दो महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं.

Q.159- विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (World Hydrography Day) कब मनाया गया है ?
Ans. 21 जून

Important Points –
विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस 2021की थीम- ‘One Hundred Years of International Cooperation in Hydrography’

Q.160- भारतीय वायुसेना में जम्मू कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनी है ?
Ans. माव्या सूदन

Q.161- ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार ‘सबसे ज्यादा रहने योग्य’ शहर कौनसा बना है ?
Ans. बेंगलुरु

Important Points –
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) द्वारा जारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में बेंगलुरु को भारत के सबसे रहने योग्य शहर के रूप में नामित किया गया है

टॉप तीन शहर
1) बेंगलुरु
2) चेन्नई
3) शिमला

Q.162- UNCTAD की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2020 में कितने डॉलर का विदेशी निवेश (FDI) हुआ है ?
Ans. 64 बिलियन डॉलर

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में FDI 2020 में 27 फीसदी बढ़कर 64 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो 2019 में 51 अरब अमेरिकी डॉलर था.
इस रिपोर्ट में टॉप 3 देश
1) अमेरिका
2) चीन
3) हांगकांग
भारत का स्थान- पाँचवां
इस रिपोर्ट के जारीकर्ता- UNCTAD (संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन)

Q.163- किस राज्य में कॉफी की नई प्रजाति ‘अर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना (Argostemma quarantena)’ पाई गई है ?
Ans. केरल

Q.164- मेड इन इंडिया 5G टेक्नोलॉजी के लिए Airtel ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?
Ans. Tata Group (TCS)

Q.165- अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) में सदस्य नियुक्त होने वाली पहली अरुणाचली महिला कौन बन गई है ?
Ans. डॉ तडांग मीनू

Leave a Comment

error: Content is protected !!