WhatsApp
Telegram

[PDF] March 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs March 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
2.7/5 - (4 votes)

Q.36- किस राज्य की सरकार ने किसानों के लिए ‘एक थाली-एक तरकारी’ योजना को शुरू किया है ?
Ans उत्तर प्रदेश

Important Point –
एक थाली-एक तरकारी योजना के तहत राज्य में लोगों को कम रेट में ही पौष्टिक सब्जियां मिलेंगी,

Q.37- ‘QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 (QS World University Rankings 2021)’ में कौन सा विश्व विद्यालय शीर्ष पर रहा है ?
Ans. मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान

Important Point –
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिग का 11वां संस्करण 04 मार्च, 2021 को जारी किया गया था. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 दुनिया भर के शीर्ष 1,000 विश्वविद्यालयों को रैंक करती है, जिसमें 80 अलग-अलग संस्थान शामिल हैं.

Q.38- UNGA ने किस वर्ष को ‘मोटे अनाज का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ घोषित किया है ?
Ans 2023

Important Point –
मोटे अनाज का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष का उद्देश्य बदलती जलवायु परिस्थितियों के अंतर्गत अनाज के स्वास्थ्य लाभ और खेती के लिए इसकी उपयुक्तता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

Q.39- ‘नेशनल डिफेंस एकडेमी (NDA)’ के डिप्टी कमांडेंट और चीफ इंस्ट्रक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans संजय वात्सायन

Q.40- न्यूट्रिशन ब्रैंड ‘Fast&Up’ के नए ब्रैंड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans शिल्प शेट्टी कुन्द्रा

Q.41- ‘A New Silk Road: India, China and the Geopolitics of Asia’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans किंग्शुक नाग

Q.42- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी ‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (Ease of Living Index) 2020’ में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है ?
Ans. बेंगलुरु

Important Point –
यह इंडेक्स आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा मूल्यांकन उपकरण है, जो शहर में शहरी विकास के लिए जीवन की गुणवत्ता और विभिन्न पहलों के प्रभाव का मूल्यांकन करता है.

111 शहरों में से पुणे दूसरे स्थान पर है.
और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर है.

Q.43- कौन सा संगठन लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन और संस्कृत मंत्रालय के साथ मिलकर ‘GI महोत्सव’ का आयोजन करेगा ?
Ans. TRIFED

Q.44- ‘IPL 2021’ का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
Ans भारत

Important Point –
2021 में IPL का 14वां संस्करण खेला जाएगा, और पहला मैच 9 अप्रैल 2021 से चेन्नई में होगा, यहां मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा.

Q.45- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहाँ ‘भारत के पहले वर्ल्ड स्किल सेंटर (WSC)’ का उद्घाटन किया है ?
Ans भुवनेश्वर

Q.46- खाने की बर्बादी के सूचकांक की रिपोर्ट ‘UN Food Waste Index Report 2021’ को किसने जारी किया है ?
Ans संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)

Q.47- आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans डॉ रमन गंगाखेडकर

Q.48- ‘एशिया पैसिफिक रूरल एंड एग्रीकल्चरल क्रेडिट एसोसिएशन (APRACA)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. जी आर चिंताला

Important Point –
एशिया पैसिफिक रूरल एंड एग्रीकल्चरल क्रेडिट एसोसिएशन (APRACA) एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो सूचनाओं के आदान प्रदान एवं संस्थानों के निर्माण का कार्य करता है

Q.49- ‘भारत का पहला एलिवेटेड शहरी एक्सपेस-वे’ कौन सा बनाया जा रहा है ?
Ans. द्वारका एक्सप्रेस वे

Important Point –
सड़क, परिवहन और उच्‍च राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्‍सप्रेस वे अगले वर्ष अगस्‍त तक बनकर तैयार हो जायेगा, और इस एक्‍सप्रेस वे की लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसमें से 18.9 किलोमीटर हरियाणा में और 10.1 किलोमीटर दिल्‍ली में है.

Q.50- किस राज्य की सरकार ने 2021 को ‘शिक्षा के वर्ष’ के रूप में घोषित किया है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश

Important Point –
अरुणाचल प्रदेश सरकार की योजना शिक्षा क्षेत्र में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की है.

Q.51- ‘द कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (The Combined Commanders Conference)’ का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
Ans. गुजरात

Q.52- ‘69वें सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप’ का आयोजन कहाँ हुआ है ?
Ans भुवनेश्वर

Q.53- 2021 के ‘न्यूरेम्बर्ग इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स अवार्ड्स’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. सैरागुल सौतबे

Q.54- ‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक 2020 (Municipal Performance Index 2020)’ में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है ?
Ans इंदौर

Q.55- हाल ही में किस राज्य की सरकार अपने बजट में ‘मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना’ को लॉन्च करेगी ?
Ans. राजस्थान

Q.56- किस भारतीय को ‘अमेरिका के व्हाइट हाउस मिलिट्री ऑफिस’ का निदेशक नियुक्त किया गया है ?
Ans मजू वर्घीस

Q.57- किस देश में विश्व का पहला ‘प्लैटिप्स अभ्यारण्य (Platypus Sanctuary)’ बनाया गया है ?
Ans ऑस्ट्रेलिया

Q.58- वीमेन इन बिजनेस 2021 रिपोर्ट के अनुसार ‘वरिष्ठ प्रबंध निदेशक’ के रूप में कार्य करने वाली महिलाओं के मामले में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. तीसरे

Important Point –
वीमेन इन बिजनेस 2021 रिपोर्ट में टॉप 3 देश –
1) फिलीपींस
2) साउथ अफ्रीका
3) भारत

Q.59- ‘The Pain-Free Mindset’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. डॉ दीपक रवीन्द्रन

Q.60- IGBC के रेटिंग के अनुसार ‘गोल्ड सर्टिफिकेशन से सम्मानित होने वाला महाराष्ट्र का पहला रेलवे स्टेशन’ कौन सा बना है ?
Ans छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

Important Point –
यह स्टेशन सेंट्रल रेलवे जोन के तहत आता है

Q.61- भारतीय सेना ने अपना पहला कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन ‘रेडियो चिनार’ कहाँ शुरू किया है ?
Ans. सोपोर

Q.62- ‘फ्रीडम इन द वर्ल्ड रिपोर्ट 2021’ के अनुसार भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans 88वें

Important Point –
211 देशो में भारत 88वें नम्बर पर है,
इस रिपोर्ट में 100 स्कोर वाले देशों में आजादी सबसे ज्यादा मानी जाती है, और फ्रीडम हाउस रिपोर्ट के अनुसार 100 स्कोर के साथ फ़िनलैंड, नॉर्वे, और स्वीडन दुनिया के सबसे स्वतन्त्र देश है.

फ्रीडम इन द वर्ल्ड रिपोर्ट 2021 को वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक फ्रीडम हाउस द्वारा जारी किया गया है.

Q.63- IPL 2021 की ‘टाइटल प्रायोजक (Title Sponsor)’ कंपनी कौन सी बनी है ?
Ans. Vivo

Important Point –
2021 में IPL का 14वां संस्करण खेला जाएगा, और पहला मैच 9 अप्रैल 2021 से चेन्नई में होगा, यहां मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा.
और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 30 मई 2021 को फाइनल मैच खेला जाएगा.

Q.64- ‘भारतीय रेलवे की पहली महिला रेलवे ड्राइवर’ कौन बनी है ?
Ans. सुरेखा यादव

Important Point –
महाराष्ट्र की सुरेखा यादव 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बनी, और अब 2021 में फिर से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुंबई से लखनऊ तक एक स्पेशल ट्रेन को चलाकर इतिहास रचा है, क्यूँकि इस ट्रेन में खास यह था कि इसका पूरा स्टाफ महिला ही था.

Q.65- ‘स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना’ को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?
Ans हिमाचल प्रदेश

Important Point –
इस योजना के तहत 65 से 69 वर्ष तक की आयु की महिलाओं को बिना आय सीमा के 1000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी, इससे प्रदेश की 60 हजार महिलाएं लाभान्वित होंगी.

Q.66- ‘Reporting India: My Seventy-Year Journey As a Journalist’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. प्रेम प्रकाश

Q.67- ‘तश्‍नुवा आनन शिशिर’ किस देश की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज़ एंकर (News anchor) बनी है ?
Ans बांग्लादेश

Important Point –
भारत का पहला ट्रांसजेंडर विश्विद्यालय – कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
भारत की पहली ट्रांसजेंडर न्यायाधीश – जोयता मॉन्डल

Q.68- T-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज कौन बन गए हैं ?
Ans आरोन फिंच

Important Point –
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच T-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है.

Q.69- ‘चैम्पियन पब्लिशर ऑफ द ईयर 2020’ के खिताब से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. द हिन्दू ग्रुप

Q.70- ‘आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2021 (Index of Economic Freedom 2021)’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans. सिंगापुर

Important Point –

टॉप 3 देश –
1) सिंगापुर
2) न्यूजीलैंड
3) ऑस्ट्रेलिया
अमेरिकी थिंक टैंक हेरिटेज फाउंडेशन ने हाल ही में “आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक” जारी किया है

2 thoughts on “[PDF] March 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs March 2021”

Leave a Comment

error: Content is protected !!