WhatsApp
Telegram

[PDF] May 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs May 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
5/5 - (2 votes)

Q.41- ‘देश का पहला ड्राइव इन वैक्सिनेशन सेंटर ( India’s First Drive-in Vaccination Centre)’ किस राज्य में खोला गया है ?
Ans महाराष्ट्र

Q.42- ‘बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स 2021 (Billboard Music Awards-BBMA) में आइकन अवार्ड (Icon Award)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans पिंक

Q.43- ‘भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान (Indian Institute of Rice Research-IIRR)’ के नए निदेशक कौन बने है ?
Ans. रमन मीनाक्षी सुंदरम

Q.44- नासा (NASA) के नए अध्यक्ष (Chairman) कौन बने है ?
Ans. बिल नेल्सन

Important Points –
बिल नेल्सन नासा के 14वें अध्यक्ष बने है.

Q.45- ‘प्राइम ग्लोबल सिटीज़ इंडेक्स Q1 2021 (Prime Global Cities Index Q1 2021)’ में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है ?
Ans शेन्ज़ेन (चीन )

प्राइम ग्लोबल सिटीज़ इंडेक्स Q1 2021 में टॉप 3 शहर –
1) शेन्ज़ेन (चीन)
2) शंघाई (चीन)
3) ग्वांगझोउ (चीन)
प्राइम ग्लोबल सिटीज़ इंडेक्स Q1 2021 में भारत के शहर –
दिल्ली- 32वें
मुम्बई – 36वें
बेंगलुरु – 40वें
अंतिम स्थान – न्यूयॉर्क
जारीकर्ता – नाइट फ्रैंक (लंडन) ने प्राइम ग्लोबल सिटीज़ इंडेक्स को जारी किया है.

Q.46- राजस्थान के ‘मियों का बाड़ा (Miyon ka bara)’ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?
Ans. महेश नगर

Q.47- ‘लॉरेस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 (Laureus World Sports Awards 2021)’ किसने जीता है ?
Ans. राफेल नडाल

Important Points –
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2021 पुरस्कार जीता है

Q.48- ‘अर्लाइन पैच ग्लोबल विजन (Arline Pacht Global Vision) पुरस्कार 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. गीता मित्तल

Q.49- ‘असम के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister)’ कौन बने है ?
Ans. हेमंत बिस्वा शर्मा

Important Points –
हेमंत बिस्वा शर्मा सर्वानंद सोनोवाल की जगह लेंगे.

Q.50- हाल ही में जारी ‘QS विश्वविद्यालय रैंकिंग 2021’ में कौन सा संस्थान शीर्ष पर रहा है ?
Ans मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

Important Points –
QS – Quacquarelli Symonds.
QS विश्वविद्यालय रैंकिंग 2021 में शीर्ष संस्थान –
1) मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अमेरिका)
2) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (अमेरिका)
3) हार्वर्ड विश्वविद्यालय (अमेरिका)
QS विश्वविद्यालय रैंकिंग 2021 में भारतीय संस्थान की रैंकिंग –
IIT बॉम्बे ने QS विश्वविद्यालय रैंकिंग में भारतीय संस्थानों में शीर्ष स्थान हासिल किया है, और वैश्विक स्तर पर IIT बॉम्बे 172वें स्थान पर है.

IISc बेंगलुरु भारतीय संस्थानों में दूसरे स्थान पर है, और वैश्विक स्तर पर 185वें नम्बर पर है.

IIT दिल्ली भारतीय संस्थानों में तीसरे स्थान पर है, और वैश्विक स्तर पर 193वें नम्बर पर है.
जारीकर्ता – QS विश्वविद्यालय रैंकिंग 2021 को ‘Quacquarelli Symonds (QS-ब्रिटिश कंपनी)’ ने इस रैंकिंग को जारी किया है.

Q.51- विश्व के सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट एवरेस्ट’ पर 25 बार चढ़ने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही कौन बने है ?
Ans कामी रीता शेरपा

Q.52- भारत में रोल्स रॉयस ने ‘MT30 समुद्री इंजन’ के निर्माण के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
Ans हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)

Q.53- ‘अम्बादास हरिभाऊ जोशी’ किस राज्य के नए लोकायुक्त (Lokayukta) बने है ?
Ans गोवा

Q.54- ‘BENGAL 2021: An Election Diary’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. दीप हाल्डर

Q.55- कौन सी कंपनी ‘दुनिया का सबसे बड़ा सब्मरीन केबल सिस्टम’ को बना रही है ?
Ans. रिलायंस जियो

Important Points –
भारत की सबसे बड़ी टेलिकम्युनिकेशन कंपनी रिलायंस जियो भारत को बड़े हाई-स्पीड इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने वाली है, और इस केबल सिस्टम से मुंबई, चेन्नई, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर तक एक्सप्रेस कनेक्टिविटी मिलेगी.

Q.56- भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र (Agricultural Export Facilitation Centre) कहाँ लॉन्च किया गया है ?
Ans. महाराष्ट्र (पुणे)

Q.57- ‘मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (Mixed Martial Arts, MMA)’ वर्ल्ड खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
Ans अर्जन सिंह भुल्लर

Q.58- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘HIT COVID’ एप को लॉन्च किया है ?
Ans बिहार

Q.59- ‘अंतर्राष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक 2021 (International Invincible Gold Medal 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. रमेश पोखरियाल निशंक

Important Points –
उन्हें यह पुरस्कार उनके उत्कृष्ट लेखन एवं अपने सामाजिक और राजनीतिक दायित्वों द्वारा वैश्विक स्तर पर मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए अंतरराष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक 2021 दिया गया है.

Q.60- ‘Brokering Peace in Nuclear Environments: U.S. Crisis Management in South Asia’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. मोईद युसुफ

Q.61- किस राज्य की सरकार ने ‘कोरोना मुक्त पिंड’ अभियान को शुरू किया है ?
Ans. पंजाब

Q.62- ‘UEFA वीमेंस चैम्पियंस लीग 2020-21’ किस फुटबॉल टीम ने जीती है ?
Ans बार्सिलोना

Important Points –
फुटबॉल टूर्नामेंट UEFA वीमेंस चैम्पियंस लीग 2020-21 में बार्सिलोना ने चैल्सी टीम को हराकर यह खिताब जीता है.

Q.63- ‘निर्वासित तिब्बत सरकार के नए प्रधानमंत्री’ कौन बने है ?
Ans पेन्पा त्सेरिंग

Q.64- ‘ग्लोरी ऑफ इंडिया अवार्ड 2020 (Glory of India Award 2020)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. खुशहाल कौशिक

Q.65- किस देश ने हाल ही में ‘सिमोर्ग (Simorgh)’ नाम से अपना सुपर कंप्यूटर लॉन्च किया है ?
Ans. ईरान

Important Points –
इस सुपरकंप्यूटर का नाम फीनिक्स (phoenix) जैसे पक्षी के नाम पर रखा गया है जिसे सिमुरघ (Simurgh) कहा जाता है.

सिमोर्ग सुपरकंप्यूटर ईरान की राजधानी तेहरान में अमीरकबीर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Amirkabir University of Technology) द्वारा विकसित किया गया है.

Q.66- ‘सिक्किम: ए हिस्ट्री ऑफ़ इंट्रीग्यू एंड अलायंस (Sikkim: A History of Intrigue and Alliance)’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans प्रीत मोहन सिंह मलिक

Q.67- टेनिस टूर्नामेंट ‘इटैलियन ओपन 2021 (Italian Open 2021)’ में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
Ans. राफेल नडाल

Important Points –
स्पेन के राफेल नडाल ने दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता है.

Q.68- ‘स्पैनिश ग्रैंड प्रिक्स 2021 (Spanish Grand Prix 2021)’ का खिताब किसने जीता है ?
Ans लुईस हैमिल्टन

Q.69- ‘न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (New York City International Film Festival) 2021’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता है ?
Ans. अनुपम खेर

Q.70- किस देश में स्थित ‘माउंट सिनाबंग (Mount Sinabung)’ ज्वालामुखी में बड़ा विस्फोट हुआ है ?
Ans. इंडोनेशिया

Q.71- हाल ही में DCGI ने कोविड-19 के उपचार हेतु ‘2-DG’ नामक दवा को मंजूरी दी है, इस दवा को किसने विकसित किया है ?
Ans. DRDO

Important Points –
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India) ने हाल ही में COVID-19 के इलाज के लिए एक मौखिक दवा (oral drug) को मंजूरी दी है जिसे 2-DG कहा जाता है.
2-डीजी को रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए विकसित किया गया है.
2-DG का अर्थ 2-Deoxy – D – Glucose है। इसे डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के सहयोग से विकसित किया गया है.

Q.72- WHO ने किस देश की ‘सिनोफर्म (Sinopharm)’ कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है ?
Ans. चीन

Q.73- छात्रों के मानसिक-सामाजिक कल्याण के लिए ‘दोस्त फ़ॉर लाइफ (Dost For Life)’ मोबाइल एप को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. CBSE

Q.74- टेनिस टूर्नामेंट ‘मैड्रिड ओपन महिला सिंगल्‍स 2021 (Madrid open women Single 2021)’ का खिताब किसने जीता है ?
Ans. एरिना सबालेंका

Important Points –
मेड्रिड ओपन 2021 में महिला डबल्स का खिताब – बार्बोरा क्रेजिकोवा (चेक गणराज्य), केटेरिना सिनियाकोवा (चेक गणराज्य)

Q.74- टेनिस टूर्नामेंट ‘मेड्रिड ओपन 2021 में (Madrid open 2021)’ पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
Ans. एलेक्जेंडर ज्वेरेव

Important Points –
जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने माटेओ बारेट्टीनी को हराकर मैड्रिड ओपन 2021 में मैन्स सिंगल का खिताब जीता है.

मैन्स डबल्स का खिताब – स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस

Q.75- हाल ही में संघर्ष और संरक्षण पर ‘Nature in a Globalised World: Conflict and Conservation’ नामक रिपोर्ट को किसने जारी किया है ?
Ans. International Union for Conservation of Nature (IUCN)

Q.76- एक्सरे में कोविड-19 बीमारी की मौजूदगी का पता लगाने के लिए ‘आत्मन आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (Atman AI)’ तकनीक को किसने विकसित किया है ?
Ans DRDO

Q.77- ‘मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना’ को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?
Ans. मध्यप्रदेश

Q.78- ‘आर्कटिक विज्ञान मंत्रीस्तरीय बैठक 2021’ में भारत की तरफ से अध्यक्षता किसने की है ?
Ans डॉ. हर्षवर्धन

Important Points –
2021 में आर्कटिक विज्ञान मंत्रीस्तरीय बैठक का तीसरा संस्करण है.
पहली दो आर्कटिक विज्ञान मंत्रिस्तरीय बैठक 2016 में अमेरिका और 2018 में जर्मनी में आयोजित की गई थी.
आर्कटिक विज्ञान मंत्रीस्तरीय बैठक 2021 की थीम – ‘संवहनीय आर्कटिक के लिये जानकारी’ (Knowledge for a Sustainable Arctic)

Q.79- ‘अरब वर्ल्ड नोबेल पुरस्कार (शेख जायद बुक पुरस्कार) 2021’ जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?
Ans डॉ. ताहेरा कुतुबुद्दीन

Q.80- ‘Buddha in Gandhara’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. सुनीता द्विवेदी

Q.81- ‘महिला रग्बी विश्व कप 2022 (Women’s Rugby World Cup 2022)’ का आयोजन कहाँ होगा ?
Ans. न्यूज़ीलैंड

Important Points –
अब यह विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड में होगा, और 2022 में संस्करण महिला रग्बी विश्व कप का 9वां संस्करण होगा.

Q.82- ‘मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021)’ का ख़िताब किसने जीता है ?
Ans. एंड्रिया मेज़ा

Important Points –
मिस मेक्सिको एंड्रिया मेजा (Andrea Meza) को 69वीं मिस यूनिवर्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का ख़िताब जीता है

Q.83- ‘सिंथेटिक कैनबिनोइड्स (Synthetic cannabinoids)’ पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बन गया है ?
Ans. चीन

Q.84- ‘वैश्विक COVAX गठबंधन’ में शामिल होने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है ?
Ans. पंजाब

Q.85- फोर्ब्स द्वारा जारी ‘विश्व के 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट’ की सूची में शीर्ष पर कौन रहे है ?
Ans कोनोर मैकग्रेगर

Q.86- किस कंपनी ने ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड ‘लाइववायर (LiveWire)’ को लॉन्च किया है ?
Ans. हार्ले-डेविडसन

Q.87- ‘ऑनलाईन बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली (Online Flood Reporting System)’ को अपनाने वाले भारत का पहला राज्य कौन सा बन गया है ?
Ans. असम

Q.88- भारत मे डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए मास्टरकार्ड ने किसके साथ मिलकर ‘Connected Commerce: Creating a Roadmap for a Digitally Inclusive Bharat’ नामक रिपोर्ट जारी की है ?
Ans. नीति आयोग

Q.89- ‘भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए कार्यकारी निदेशक (Executive Director,ED)’ कौन बने है ?
Ans. जोस जे कट्टूर

Q.90- हाल ही में ‘Renewable Energy Market Update 2021’ रिपोर्ट किसने जारी किया है ?
Ans अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA)

Q.91- ‘पैसेज एक्सरसाइज’ (PASSEX) 2021 भारत और किस देश की नौसेना के बीच शुरू किया गया है ?
Ans. इंडोनेशिया

Important Points –
पैसेज एक्सरसाइज 2021 का आयोजन – दक्षिण अरब सागर

Q.92- ‘Life in the Clock Tower Valley’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. शकूर राथर

Q.93- ‘AIBA पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021’ किस देश में आयोजित की जाएगी ?
Ans. सर्बिया

Important Points –
AIBA पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 26 अक्टूबर से छह नवंबर तक सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित की जाएगी.

Q.94- 2021 में माउंट एवरेस्ट पर फतेह करने वाली प्रथम भारतीय महिला ‘ताशी यांग्जोम’ बनी है, यह कहाँ की रहने वाली है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश

Q.95- ‘पंजाब सरकार’ ने किस शहर को राज्य का 23वां जिला घोषित किया है ?
Ans. मलेरकोटला

Important Points –
मलेरकोटला को 14 मई 2021 को संगरूर जिले से अलग करके बनाया गया है.

Q.96- दुश्मनों के मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त करने वाले ‘आयरन डॉम सिस्टम (Iron Dome System)’ को किस देश में विकसित किया गया है ?
Ans. इज़राइल

Q.97- हाल ही में ‘तौकते चक्रवात’ ने सबसे ज्यादा किस देश को प्रभावित किया है ?
Ans. भारत

Q.98- गूगल क्लाउड ने ‘स्टारलिंक इंटरनेट कनेक्टिविटी’ के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. Space-x

Q.99- ‘याओगन-30 उपग्रह (Yaogan-30 Satellite)’ को हाल ही में किस देश ने लॉन्च किया है ?
Ans चीन

Q.100- ‘47वें G-7 शिखर सम्मलेन 2021’ का आयोजन किस देश में आयोजित किया जाएगा ?
Ans. ब्रिटेन

Important Points –
47वें G-7 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जोहनसन करेंगे.
आयोजन – 11 से 13 जून 2021 में कॉर्नवैल (ब्रिटेन)

Q.101- ‘विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 (World Food Prize 2021)’ से किस भारतीय को सम्मानित किया गया है ?
Ans. डॉ शंकुतला हरकसिंह थिलस्टेड

Important Points –
डॉ शंकुतला हरकसिंह थिलस्टेड एक भारतवंशी ग्लोबल न्यूट्रिशन एक्सपर्ट है.

Q.102- ब्लैक फंगस इंफेक्शन से निपटने के लिए देश की पहली ‘म्युकोर माइकोसिस यूनिट (India’s First Mucormycosis Units)’ किस राज्य में स्थापित की गई है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.103- हाल ही में भारत और स्विट्जरलैंड के बीच ‘भारत-स्विस वार्ता (India-Swiss Financial Dialogue) 2021’ का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया है ?
Ans. चौथा

Important Points –
भारत की तरफ से अध्यक्षता – वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के मंत्री अजय सेठ. (11 मई 2021)

Q.104- ‘ग्रीन ऊर्जा अवार्ड 2021 (Green Urja Award 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. इरेडा (IREDA)

Q.105- किस राज्य की सरकार ने ‘महतारी दुलार योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. छत्तीसगढ़

Q.106 – पर्यावरण संबंधी जोखिम के लिए ‘Environmental Risk Outlook 2021’ रिपोर्ट को किसने जारी किया है ?
Ans. वेरिस्क मैपलक्रॉफ्ट (Verisk Maplecroft)

Important Points –
इस रिपोर्ट के अनुसार 100 सबसे बड़े जोखिम वाले शहरों में 43 शहर भारत (99 शहर एशिया) भारत के है.

Q.107- एयरलाइन कंपनी ‘गोएयर (GoAir)’ का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?
Ans. गो फर्स्ट (Go First)

Important Points –
वाडिया समूह के स्वामित्व वाली, गोएयर (GoAir) ने नए आदर्श वाक्य “यू कम फर्स्ट (You Come First)” के साथ खुद को ‘गो फर्स्ट (Go First)’ के रूप में पुनः ब्रांडेड किया है.

Q.108- ‘के.पी. शर्मा ओली’ किस देश के फिर से प्रधानमंत्री बने है ?
Ans नेपाल

Q.109- फॉर्च्यून द्वारा जारी ‘दुनिया के 50 महानतम नेता 2021’ की सूची में शीर्ष पर कौन रहे है ?
Ans. जैसिंडा अर्डर्न

टॉप 3 के नाम –
1) जैसिंडा अर्डर्न (न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री)
2) mRNA Pioneers
3) डैन शलमैन (पेपाल के CEO)
और इस सूची में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला शीर्ष 10 नामों में एकमात्र भारतीय हैं, और वे इस सूची में 10वें स्थान पर है

Q.110- हाल ही में जारी ‘ICC टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग 2021’ में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. पहले

Important Points –.
ICC रैंकिंग 2021 में टॉप 3 –
1) भारत
2) न्यूज़ीलैंड
3) इंग्लैंड

Q.111- ‘व्हिटली अवार्ड्स (Whitley Awards) 2021’ पाने वाले एकमात्र भारतीय कौन बने है ?
Ans. नुक्लू फोम

Important Points –
व्हिटली अवार्ड्स (Whitley Awards) को “ग्रीन ऑस्कर” (Green Oscar) कहा जाता है

Q.112- ‘अमेरिका के व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार’ किस भारतीय को नियुक्त किया गया है ?
Ans. नीरा टंडन

Q.113- ‘All Time Favourites For Children’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. रस्किन बॉन्ड

Q.114- ‘भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच’ कौन बने है ?
Ans. रमेश पॉवार

Important Points –
BCCI ने रमेश पॉवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है

Q.115- किस टीम ने 2020-21 ‘फुटबॉल प्रीमियर लीग चैम्पियनशिप’ जीती है ?
Ans. मैनचेस्टर सिटी

Q.116- वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट ‘Migration And Development Brief’ के अनुसार 2020 में सबसे ज्यादा रेमिटेंसेज (Remittances) किस देश ने प्राप्त किया है ?
Ans. भारत

Q.117- किस राज्य की पुलिस ने कोविड-19 मरीजों की मदद करने के लिए ‘मिशन हौंसला’ नामक अभियान शुरू किया है ?
Ans. उत्तराखंड

Q.118- ‘शॉटगन विश्व कप 2021 (Shotgun World Cup 2021)’ का आयोजन किस देश में किया गया है ?
Ans. इटली

Important Points –
शॉटगन विश्व कप 2021 का आयोजन इटली के लोनाटो में आयोजित किया है.

Q.119- हाल ही में ‘पहली ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह (BRICS Employment Working Group) 2021’ बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की है ?
Ans. भारत

Q.120- ‘एस. बालचंद्रन’ को किस देश में भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) नियुक्त किया गया है ?
Ans. सूरीनाम

Leave a Comment

error: Content is protected !!