WhatsApp
Telegram

Daily Current Affairs MCQ’s – 16 August 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs , Half Yearly and Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

Daily Current Affairs आने वाली सभी परीक्षाओ में (SSC, Railway, HSSC, DSSSB, Bank, Delhi Police, UP Police, Chandigarh Police, Haryana Police, Rajasthan Police & All State Exams ) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।


Q.1 IBSA (India, Brazil and South Africa) पर्यटन मंत्रियों की बैठक में भारत की तरफ से किसने प्रतिनिधित्व किया ?
(a)किशन रेड्डी
(b)अमित शाह
(c)पियूष गोयल
(d)नितिन गडकरी

Ans- (a)किशन रेड्डी

ब्राजील के संघीय गणराज्य के पर्यटन मंत्री, गिलसन मचाडो नेटो और दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के उप पर्यटन मंत्री, फिश अमोस महललेला (Fish Amos Mahlalela) ने भारत की आईबीएसए अध्यक्षता के तहत वीडियोकांफ्रेंसिंग में भाग लिया।

Q.2 भारतीय नौसेना ने कहा और आयोजित अमेरिकी नौसेना के नेतृत्व वाले दक्षिण पूर्व एशिया सहयोग और प्रशिक्षण (SEACAT) सैन्य अभ्यास में भाग लिया?
(a)ब्राजील
(b)इटली
(c)सिंगापूर
(d)पेरिस

Ans- (c)सिंगापूर

SEACAT 2021 का मुख्य उद्देश्य इंटरऑपरेबिलिटी और साझा समुद्री सुरक्षा चिंताओं को बढ़ाना और नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को संरक्षित करना था। इस अभ्यास में लगभग 400 कर्मी और 10 जहाज शामिल थे।

अभ्यास में भाग लेने वाले अन्य देशों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्रुनेई, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, मालदीव, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, यूनाइटेड किंगडम और वियतनाम शामिल हैं।

SEACAT पहली बार 2002 में आयोजित किया गया था।

Q.3 हाल ही में किस देश ने परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया है ?
(a)अमेरिका
(b)पाकिस्तान
(c)भारत
(d)चीन

Ans- (b)पाकिस्तान

गजनवी मिसाइल 290 किलोमीटर तक के लक्ष्य पर हमला कर सकती है और परमाणु और पारंपरिक दोनों प्रकार के हथियार ले जाने में सक्षम है। प्रशिक्षण शुरू करने का उद्देश्य सेना सामरिक बल कमान (ASFC) की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना और हथियार प्रणाली के तकनीकी मानकों को फिर से मान्य करना था।

Q.4 Accelerating India: 7 Years Of Modi Government’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
(a)एम. वेंकैया नायडू
(b)नरेंद्र मोदी
(c)पियूष गोयल
(d)नरेंद्र तोमर

Ans- (a)एम. वेंकैया नायडू

पुस्तक का विमोचन करते हुए, वीपी नायडू ने कहा कि भारत स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा है और यह ‘आम आदमी के लिए सम्मानजनक जीवन’ के एक संवैधानिक प्रगति के मूल्यांकन का भी समय है

Q.5 किस बैंक ने जापान के टोक्यो में पैरालंपिक समिति के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
(a)यस बैंक
(b)एक्सिस बैंक
(c)इंडियन बैंक
(d)आईसीआईसीआई बैंक

Ans- (c)इंडियन बैंक

बैंक, PCI के साथ अपने साल भर के सहयोग के माध्यम से, पैरालंपिक एथलीटों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। भारत की पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक हैं।

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :- इंडियन बैंक मुख्यालय: चेन्नई;
इंडियन बैंक के CEO: पद्मजा चंदुरु;
इंडियन बैंक: 1907।

Q.6 किस मंत्री ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के कृषि मंत्रियों की छठी बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया?
(a)नरेंद्र सिंह तोमर
(b)पियूष गोयल
(c)अमित शाह
(d)अर्जुन मुंडा

Ans- (a)नरेंद्र सिंह तोमर

बैठक का आयोजन दुशांबे में ताजिकिस्तान की अध्यक्षता में किया गया था।

Q.7 विश्व अंग दान दिवस (World Organ Donation Day) कब बनाया जाता है ?
(a)10 अगस्त
(b)16 अगस्त
(c)11 अगस्त
(d)13 अगस्त
Ans- (d)13 अगस्त

यह दिन अंग दान के महत्व (importance) के बारे में जागरूकता (awareness) बढ़ाने और लोगों को मृत्यु (death) के बाद अंग दान (donate organs) करने के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है

Q.8 भारतीय वायु सेना (Indian Air Force – IAF) ने कहा पर एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (Advanced Landing Ground) में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (air traffic control – ATC) टावरों में से एक का निर्माण किया है ?
(a)जम्मू (Jammu)
(b)लद्दाख (Ladakh)
(c)अम्बाला
(d)पुंडुचेरी
Ans- (b)लद्दाख (Ladakh)

एटीसी पूर्वी लद्दाख क्षेत्र (eastern Ladakh region) में चल रहे फिक्स्ड विंग विमानों (fixed-wing aircraft) और हेलीकॉप्टरों (helicopters) के संचालन को नियंत्रित करता है। इस बीच, भारत पूर्वी लद्दाख (eastern Ladakh) में दौलत बेग ओल्दी (Daulat Beg Oldi – DBO), फुक्शे (Fukche) और न्योमा (Nyoma) सहित हवाई क्षेत्र विकसित करने के कई विकल्पों पर विचार कर रहा है

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न :-
एयर चीफ मार्शल: राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Rakesh Kumar Singh Bhadauria);
भारतीय वायु सेना की स्थापना: 8 अक्टूबर 1932;
भारतीय वायु सेना मुख्यालय: नई दिल्ली (New Delhi)

Leave a Comment

error: Content is protected !!