Haryana CET Official Answer Key 5 Nov 2022 1st Shift | CET Official Answer Key 2022

CET Haryana 5 November 2022 Question Paper with Answer Key | Haryana CET 5 November 2022 Question Paper with Answer Key | Haryana Cet 1st Shift 5 November 2022 | Haryana Cet 2nd Shift 5 November 2022 | HSSC Haryana Cet Answer Key 2022 | हरियाणा सीईटी परीक्षा 5 नवंबर 2022 पेपर आंसर की सहित | CET Haryana 5 Nov 2022 Answer Key | Haryana CET 1st Shift 5 November 2022 Question Paper | Haryana CET 2nd Shift 5 November 2022 Question Paper

आपसे अनुरोध है की आप टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें ताकि परीक्षा के बाद आंसर की हमारे द्वारा आपको शाम तक उपलब्ध करवाया जायेगा जिससे आप आसानी से मार्क्स के कैलकुलेशन कर सकंगे

Recruitment organizationHaryana Staff Selection Commission (HSSC)
Exam NameCommon Eligibility Test (CET)
Post NameGroup C Posts
Job LocationHaryana
Official Websitehssc.gov.in
CategoryHSSC CET Haryana Answer Key 2022
Join Telegram Group For Paper PDFClick Here

Haryana CET Question Answer 5 Nov 2022 in Hindi Download

Candidates can download Haryana CET Question Paper 2022 PDF from the link provided below. We also provide an HSSC per Question Answer PDF for our users. Get 08 Booklet Series wise question paper and answer key after the release of it.

Haryana CET Answer Key 2022 5 Nov Shift 1 || CET Answer Key 2022

Haryana CET Answer Key 5 Nov 2022 1st Shift

Haryana CET Answer Key 2022, HSSC CET Answer Key 2022, Haryana CET answer key pdf, Haryana CET answer key 1st shift pdf, Haryana CET answer key 2022 pdf, Haryana CET answer key 2022 1st shift, cet answer key 2022, Haryana CET answer key kaise dekhe, cet answer key 2022,Haryana cet answer key shift 1 pdf, Haryana cet exam analysis, Haryana cet exam analysis 1st shift 2022, Haryana cet 5 nov shift 1st 2022, Haryana CET Answer Key 2022 5 Nov 2022 1st Shift, HSSC cet Official Answer Key 2022, CET ANSWER KEY 2022, HARYANA CET 5 NOV 2022 SHIFT 1 ANSWER KEY

Haryana CET Answer Key 2022 5 Nov 2022 2nd ShiftClick Here
Haryana CET Answer Key 2022 6 Nov 2022 1st ShiftClick Here
Haryana CET Answer Key 2022 6 Nov 2022 2nd ShiftClick Here

Q1.निम्नलिखित जलमार्गों में से किस जलमार्ग को सरकार द्वार राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 2 के रूप में घोषित किया गया है ?
(1) इलाहाबाद और हल्दिया के मध्य गंगा नदी (1620 कि.मी.)
(2) सदिया और धुबरी के मध्य ब्रह्मपुत्र नदी ( 891 कि.मी.)
(3) केरल में पश्चिम-तटीय नहर ( कोट्टापुरम – कोल्लम, उद्योगमंडल व चंपक्कारा नहरें 205 कि.मी. )
(4) काकीनाडा पुदुच्चेरी नहर स्ट्रेच के साथ-साथ गोदावरी – और कृष्णा नदियों के निर्दिष्ट भाग (1078 कि.मी.)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q2. किसी सरकारी क्षेत्र के उपक्रम (पी.एस.ई.) की इक्विटी के एक भाग को सार्वजनिक रूप से बेचना क्या कहलाता है ?
(1) राष्ट्रीयकरण
(2) विनिवेश
(3) परिसीमन
(4) समुदायीकरण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q3. बाज़ार संतुलन रेखाचित्र में, यदि माँग वक्र बांईं ओर को शिफ्ट करता है तथा साथ ही पूर्ति वक्र दाई ओर को शिफ्ट करता है, तो संतुलन की कीमत पर क्या प्रभाव दिखेगा ?
(1) घटेगा
(2) बढ़ेगा
(3) अपरिवर्तित रहेगा
(4) अनिश्चित रहेगा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q4 भारत का पहला राष्ट्रवादी कला विद्यालय वर्ष 1919 में किस विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया था ?
(1) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(2) विश्व भारती विश्वविद्यालय विश्वभारती ।
(3) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(4) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q5. औपनिवेशिक भारत में अंग्रेजों द्वारा तैयार की गई एक व्यवस्था, सहायक संधि, की मुख्य विशेषता (एँ) निम्नलिखित में से कौन-सी थी / थीं?
(a) ‘लॉर्ड वेलेज़्ली द्वारा बनाया गया था ।
(b) सहयोगी पक्ष के भू-क्षेत्र में एक ब्रिटिश सैनिक टुकड़ी तैनात रहेगी ।
(c) सहयोगी पक्ष किसी अन्य शासक के साथ कोई संधि नहीं कर सकेगा ।
(d) ब्रिटिश सहयोगी पक्ष की केवल आंतरिक चुनौतियों से रक्षा करेंगे ।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (b)
(2) (a) और (b)
(3) (a), (b) और (c)
(4) (a) और (d)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते.

Q6. निम्नलिखित में से कौन-से देश ‘साथ आकर’ संघ बनाने के उदाहरण हैं ?
(a) भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) स्पेन
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए
(1) (a) और (b)
(2) (b) और (c)
(3) (a) और (c)
(4) (b) और (d)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q7. भारत के संविधान में संशोधन करने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) संसद को भाग III को छोड़कर संविधान के किसी भी भाग को संशोधित करने की शक्ति है ।
(b) संविधान संशोधन विधेयक केवल लोक सभा में ही पेश किया जा सकता है ।
(c) संविधान संशोधन विधेयक को पारित किए जाने के बाद राष्ट्रपति की अनुमति की आवश्यकता होती है।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (a) और (c)
(2) केवल (b)
(3) केवल (c)
(4) (a) और (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q8. ओलम्पिक में भारत ने वर्ष 1900 से लेकर 2020 तक किस स्पर्धा में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते हैं ?
(1) निशानेबाज़ी
(2) हॉकी
(3) मुक्केबाज़ी
(4) कुश्ती
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q9. 17 सितम्बर 2022 को आयोजित ‘रोगी सुरक्षा दिवस’ का नारा क्या था ?
(1) “स्वास्थ्य, बिना दवा “
(2) “दवा की जगह ध्यान”,
(3) “दवा, बिना नुकसान “
(4) ” स्वास्थ्य के साथ योग”
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q10. निम्नलिखित में से किस प्लास्टिक का प्रयोग बिजली के स्विच बनाने के लिए किया जाता है ?
(1) पॉलिथीन
(2) पीवीसी
(3) बैकेलाइट
(4) टेफ्लॉन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q11. उस पौध समूह का क्या नाम है, जिसके पौधे नग्नबीजी होते हैं 11 और बहुवर्षी, सदाबहार तथा काष्ठीय होते हैं।
(1) जिम्नोस्पर्म
(2) एंजियोस्पर्म
(3) टेरिडोफाइटा
(4) ब्रायोफाइटा
(5) उत्तर नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है ?
(1) किलोबाइट > पिटाबाइट > योटाबाइट > मेगाबाइट
(2) मेगाबाइट > किलोबाइट > टैराबाइट-> गिगाबाइट
(3) एक्साबाइट > पिटाबाइट टेराबाइट गिगाबाइट
(4) पिटाबाइट > ज़ेटाबाइट > गिगाबाइट > टैराबाइट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q13. गूगल, बिंग तथा याहू इनमें से किसके उदाहरण हैं ?
(1) सर्च इंजन
(2) मोबाइल एप्लीकेशन
(3) सॉफ्टवेयर
(4) फायरवॉल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन यूनिफॉर्म रिसोर्स आइडेंटिफाय के बारे में सही है ?
(1) यह नियमों का एक समूह है जिसके द्वारा वेब पर आपर में जुड़े हुए वेब पेजों को प्राप्त किया जा सकता है ।.
(2) यह वेब पर उपलब्ध प्रत्येक संसाधन के लिए एक यूनीव
( अद्वितीय) एड्रेस अथवा पथ है
(3) यह नेटवर्क एडेप्टर से जुड़ी एक यूनीक वेल्यू है ।
(4) यह एक यूनीक एड्रेस है जिसके द्वारा नेटवर्क के प्रत्येव नोड को अनन्य तरीके से पहचाना जा सकता है ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते.

Q15. निम्नलिखित में से कौन सुनिश्चित करता है कि डाटाबेस में डाट ‘सटीक (त्रुटिहीन) तथा विश्वसनीय है ?
(1) डाटाबेस स्कीमा
(2) डाटाबेस कन्स्ट्रेन्ट
(3) डाटा डिक्शनरी
(4) डाटाबेस इन्स्टेन्स
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q16. जिस प्रकार ‘BLUNT’ का संबंध ‘1BuTh’ से है, उसी प्रकार ‘SHARP’ का संबंध किससे होगा ?
(1) HspaR
(2) PraHs
(3) hSaPr
(4) AhSpR
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q17. जिस प्रकार ‘ANGLES’ का संबंध ‘GNASEL’ प्रकार ‘SQUARE’ का संबंध किससे होगा ?
(1) UQSERA
(2)UQSARE
(3): USQERA
(4) UQSREA
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q18. निम्नलिखित में भिन्न पद ज्ञात कीजिए
(1) सभाभवन – कुर्सी
(2) पंखुड़ी – फूल
(3) अंगुली – हाथ
(4) ईंट – दीवार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q19. ऐसे संख्या संयोजन का चयन कीजिए जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित किए जाने से एक सार्थक शब्द बनाया जा सके :
GNAEHR
1 2 3 4 5 6
(1) 5, 3, 1, 2, 4, 6
(2) 5,3, 2, 1, 4, 6
(3) 5,3,1,2,6,4
(4) 3,5,6,2,4,1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q20.XYZABCQRSOPMN JHI #/ 1 2 3 / दी गई शृंखला के मध्य घटक से दायीं ओर निम्नलिखित में से। तीसरा घटक कौन-सा होगा ?
(1) M
(2) N
(3) J
(4) H
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q21. निम्नलिखित में भिन्न पद कौन-सा है ? 5, 15, 20, 24, 25
(1) 15
(2) 20
(3) 24
(4) 25
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q22. तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष दिए गए हैं। सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हुए भी कथनों को सत्य मानते हुए यह निर्णय कीजिए कि तार्किक रूप से कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों से निकलते हैं ।
कथन:
कुछ प्लेट चम्मच हैं ।
कुछ कटोरे प्लेट हैं।
सभी चम्मच कटोरे हैं ।
निष्कर्ष : (I) कुछ प्लेट कटोरे हैं ।
(II) कुछ कटोरे चम्मच हैं ।
(III) कुछ चम्मच प्लेट हैं ।
(1) केवल I और II निकलते हैं
(2) केवल II और III निकलते हैं
(3) केवल I और III निकलते हैं
(4) सभी I, II और III निकलते हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q23. निम्नलिखित संख्यात्मक शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी ?
27, 216, 729, ? 3375
(1) 1729
(2) 1728
(3) 1500
(4) 20736
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q24. आप एक रेस्तराँ के मालिक हैं। आपका एक डिलीवरी ब्वॉय समय पर भोजन पहुँचाने की जल्दबाजी में मामूली दुर्घटना का शिकार हो जाता है। उसे 5 दिन के आराम की आवश्यकता है ।
आप निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई करेंगे ?.
(1) आप उसे नौकरी से निकाल देंगें ।
(2) आप उसे 5 दिन के लिए निलंबित कर देंगे ।
(3) आप उसे 5 दिन के लिए बिना वेतन छुट्टी पर जाने के लिए कहेंगे ।
(4) आप उसे 5 दिन का सवेतन अवकाश देंगे और उसके चिकित्सा व्यय का भी भुगतान करेंगे ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q25. ‘A’, ‘B’, ‘C’, ‘D’, ‘E’ और ‘F’ छह व्यक्ति हैं । ‘C’ ‘D’ से बड़ा है । ‘A’ सबसे छोटा है। ‘B’ और ‘D’ बराबर आयु के हैं । ‘B’ ‘E’ से बड़ा है | ‘C’ ‘F” से छोटा है। ‘B’ से बड़े कौन हैं ?.
(1) C और D
(2) C और E
( 3 ) F और E
(4) F और C
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q26. निम्नलिखित संख्यात्मक श्रृंखला में ‘X’ के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी ?
0, 7, 26, X, 124.215
(1) 60
(2) 65
(3) 62
(4) 63
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q27. नीचे दिए गए शब्द के वर्णों का प्रयोग करके बनाए जा सकने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए ।
SUPERVISION
(1) RESIGN
(2) POISON
(3) REVISIT
(4) NERVOUS
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q28. अजय के जन्मदिन के अवसर पर 100 बच्चों में बराबर मात्रा में चॉकलेट वितरित किए जाने थे । वह केवल 70 बच्चों में चॉकलेट वितरित कर सका ताकि प्रत्येक बच्चे को 3 चॉकलेट अतिरिक्त मिल सकें । वितरण के लिए कुल कितने चॉकलेट उपलब्ध थे ?
(1) 700
(2) 210
(3) 900
(4) 300
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q29. यदि किसी कूट भाषा में ‘over and above’ को ‘da pa ta’ और ‘old and beautiful’ को ‘sa na pa’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘and’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(1) da
(2) pa
(3) ta
(4) na
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q30. भिन्न पद का पता लगाइए जो अलग तरीके से कूटित किया गया
(1) HOPE : EHPO
(2) TUNE : ETNU
(3) MORE : ERMO
(4) PLAY: YPAL
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q31. निम्न गुणनफल 0 * 3333 * 0 * 25 * 0 * 499 * 0 * 125 * 24 का निकटतम मान है :
(1) 1/8
(2) 3/4
(3) 3/8
(4) 2/5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q32. यदि x एक 3 अंकीय संख्या है और y x के अंकों को किसी भी क्रम में बदल कर बनने वाली संख्या हो, तो संख्या (x – y) सदैव विभाजित होगी
(1) 4 से
(2) 6 से
(3) 9 से
(4) 12 से
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q33. दो संख्याओं का योगफल 45 है तथा उनका अन्तर योगफल का 9वाँ भाग है। संख्याओं का LCM है :
(1) 100
(2) 150
(3) 200
(4) 250
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q34. तीन विभिन्न ट्रैफिक लाइट्स, जो तीन विभिन्न सिग्नल बिंदुओं पर लगी हैं, क्रमश: 45 सेकंड, 75 सेकंड तथा 90 सेकंड के बाद बदल रही हैं । यदि यह तीनों एक साथ 7: 20 15 घंटे पर बदलती हैं, तो अगली बार यह कितने बजे एक साथ बदलेंगी ?
(1) 7 : 28 : 00 घंटे
(2) 7/27 :45 dot az
(3) 7/27 :30 dot a7
(4) 7/27 :50 dot 42
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q35. यदि A की आय, B की आय से 10% अधिक है तथा B की 3 आय, C की आय से 20% कम है, तो क्रमशः A, B तथा C | की आय में अनुपात है :
(1) 11:10:8
(2) 22/20 / 25
(3) 10:9:7
(4) 22/18 / 25
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q36. श्री X के पास कुछ धनराशि है । वह इस धनराशि को पाँच 3 Hrq hat q hat H * 1/2 / (1/3) / (1/4) / (1/5) / (1/7) के अनुपात में बाँटना चाहता । उसके पास कम-से-कम कितनी धनराशि होनी चाहिए, जिससे प्रत्येक मज़दूर को पूर्ण संख्या में रुपए प्राप्त हों ?
(1) ₹358
(2) ₹420
(3) ₹512
(4) ₹599
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q37. तीन धनात्मक संख्याएँ हैं इन तीनों संख्याओं के औसत का एक-तिहाई, सबसे बड़ी संख्या से 8 कम है । सबसे छोटी संख्या और दूसरी सबसे छोटी संख्या का औसत 8 है । सबसे बड़ी संख्या क्या है ?
(1) 9
(2) 10
(3) 11
(4) 14
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q38.
(1) 13-62
(2) 79
(3) 14.82
(4) 90-88
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q39. एक प्लॉट को ₹ 18,700 में बेचने पर इसके मालिक 15% की हानि होती है । 15% लाभ के लिए वह प्लॉट व कितने में बेचे ?
(1) 21,000
(2) 22,500
(3) 25,300
(4) 25 ,800
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q40. यदि एक वस्तु 20% लाभ पर बेची गई, तो निम्न में से कौन-स एक इसके क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य में अनुपात है ?
(1) 5:11
(2) 5:6
(3) 6:5
(4) 11:5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते


Leave a Comment

error: Content is protected !!