WhatsApp
Telegram

Haryana CET Official Answer Key 5 Nov 2022 1st Shift | CET Official Answer Key 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.8/5 - (222 votes)

Q81 . ‘छाज आभूषण महिलाओं द्वारा कहा पहना जाता है ?
(1)’ माथा
(2) गर्दन
(3) हाथ
(4) कमर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q82. हरियाणा का कौन-सा नृत्य रूप शिव और पार्वती को समर्पित है ? –
(1) मंजीरा नृत्य
(2) लास्य नृत्य
(3) रतवाई नृत्य
(4) गंगोर नृत्य
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q83. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) चोप, हरियाणा में निर्मित शॉल का एक रूप है ।
(b) शॉल के इस रूप को फुलकारी के नाम से भी जाना जाता है ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(1) केवल (a)
(2) केवल (b)
(3). (a) एवं (b) दोनों
(4) (a) एवं (b) में से कोई नहीं
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q84. 1770 ई. में नजीब-उद्-दौला की मृत्यु के बाद उनका राजसिंहासन किसे मिला ?
(1) अहमद शाह अब्दाली
(2) जबित ख़ान
(3) नजफ ख़ान
(4) महादजी सिंधिया
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q85. हरियाणा की प्रसिद्ध बड़खल झील का निर्माण कब किया गया था ?
(1) वर्ष 1940 में
(2) वर्ष 1947 में
(3) वर्ष 1950 में
(4) वर्ष 1974 में
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q87. बाबा लदाना तीर्थ स्थल कहाँ स्थित है ?
(1) रेवाड़ी
(2) जींद
(3). अंबाला
(4) कैथल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q88. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अध्याय X के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी समिति पंचायत समिति द्वारा नियुक्त नहीं की जाती ?.
(1) सामाजिक न्याय समिति
(2) सामान्य समिति
(3) स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति
(4) वित्त, लेखा-परीक्षा (ऑडिट) एवं योजना समितियाँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q89.हरियाणा में पहली स्थायी लोक अदालत की स्थापना कब हुई ?
(1) 17 जनवरी, 1955
(2) 10 मई, 2005
(3) 7 अगस्त, 1998
(4) 1 नवम्बर, 1966
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q90. हरियाणा के किस जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(1) हिसार
(2) अम्बाला
(3) कुरुक्षेत्र
(4) भिवानी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q91. हरियाणा में ब्लू बर्ड लेक कहाँ स्थित है ?
(1) हिसार
(2) जींद
(3) फरीदाबाद
(4) करनाल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q92. हरियाणा की जलवायु है :
(1) महाद्वीपीय प्रकार
(2) अल्पार्द्र शीतोष्णीय प्रकार
(3) उपोष्णीय शुष्क महाद्वीपीय प्रकार
(4) अल्पार्द्र उपोष्णीय प्रकार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q93. महावीर चक्र विजेता को एक मुश्त कितनी नक़द राशि का पुरस्कार दिया जाता है ?
(1) 2,00,00,000
(2) 1,00,00,000
(3) 4,00,00,000
(4) 6,00,00,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q94. . हरियाणा का राज्य पक्षी क्या है ?
(1) घरेलू गौरैया :
(2) ग्रेट इग्रेट
(3) मर्मर पक्षी ( हमिंग बर्ड )
(4) काला तीतर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q95. किस शहर को ‘हरियाणा को दिल’ कहा जाता है ?
(1) अंबाला
(2) जींद
(3) गुड़गाँव (गुरुग्राम)
(4) पंचकुला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q96. हरियाणा राज्य बजट के वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल का कितना प्रतिशत शिक्षा के क्षेत्र में व्यय हेतु निर्धारित गया है ?
(1) 18.2%
(2) 16.4%
(3) 14.2%
(4) 15.2%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q97. हरियाणा में विद्युत उपभोक्ताओं की कुल संख्या 2021 – 22 कितनी है ?
(1) 68,57,609
(2) 71,17,384
(3) 72,17,283
(4) 73,07,992
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q98. हरियाणा आर्थिक सर्वेक्षण, 2021 – 22 कुल कितने जिला स्तरीय कोषागार हैं ?
(1) 25
(2) 22
(3) 23
(4) 24
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q99. ‘म्हारा गाँव, जगमग गाँव’ योजना के अन्तर्गत जनवरी 2022 तक कितने गाँवों को जोड़ा गया है ?
(1) 3,216
(2) 5,569
(3) 4,806
(4) 3,560
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q100. हरियाणा में राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (NBHM) योजना की शुरुआत किस वर्ष में हुई ?
(1) 2020
(2) 2018
(3) 2019
(4) 2017
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Leave a Comment

error: Content is protected !!