WhatsApp
Telegram

Haryana Current Affairs October 2020 |Haryana Current GK Oct 2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

हरियाणा की October 2020 महीने की Current affairs (Haryana Current Affairs Oct 2020 ) से सम्बंधित वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Haryana Current Affairs One Liner ) नीचे दिए गए है। हरियाणा करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न हरियाणा में होने वाली विभिन्न परीक्षाओ ने जैसे HSSC , Haryana Police, HPSC , Haryana CET, Gram Sachiv, Patwari, Canal Patwari, Haryana Group D HSSC Clerk , HTET etc. और हरियाणा में होने वाली सभी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

Haryana Current GK October 2020 In Hindi। हरियाणा करंट अफेयर्स अक्टूबर 2020

आज की इस Post में हम हरियाणा में होने वाली महत्वपूर्ण घंटनाओ के बारे में चर्चा करेंगे। जो की आने वाली परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |


Q.1 हरियाणा सरकार ने ‘आवास विभाग’ का नाम ‘बदलकर क्या करने का निर्णय लिया है?
उत्तर – सभी के लिए आवास विभाग

Q.2 हरको बैंक (HARCO Bank) के नए चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – श्री अरविंद यादव

Q.3 हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – आलोक वर्मा (IFS )

Q.4 हाल ही में किस राज्य ने ग्रामीण मेट्रोमोनी (मिलन) को शुरू किया है?
उत्तर – हरियाणा ने

Q.5 हरियाणा में किस स्थान पर एमआईटी (MIT) बनाने की घोषणा की गई है?
उत्तर – बरौदा (सोनीपत )

Q.6 आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता को डिजिटल व समय पर भुगतान करने के लिए किस ऐप की शुरुआत की है
उत्तर – आशा पे

Q.7 हाल ही में किसे मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के पद पैर नियुक्त किया है
उत्तर – डी एस ढेसी

Q.8 हरियाणा बिजली वितान निगम के द्वारा किस गांव में प्रदेश की पहली लाइबरेरी खोली गयी है
उत्तर – काछवा गांव (करनाल )

Important Note – उदघाटन – हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने किया।

Q.9 12 अक्टूबर 2020 को राज्य स्तरीय पुलिस शहीदी दिवस कहा पर मनाया गया
उत्तर – पंचकूला (पुलिस लाइन )

Q.10 विधानसभा की मासिक पत्रिका कौन सी है
उत्तर – सदन सन्देश

Q.11 हरियाणा कृषि उद्योग निगण के चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – जगदीश नैयर

Q.12 हरियाणा उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ. चन्द्र त्रिखा ने अकादमी भवन में श्री अशोक नादिर द्वारा लिखित उर्दू की किस पुस्तक का विमोचन किया गया
उत्तर– ‘गज़ल’ का

Q.13 “NHM हरियाणा” मासिक मासिक पत्रिका का अनावरण किसने किया
उत्तर- अनिल विज

Important Note – वर्तमान में स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज है
पानीपत में कोविड-19 आणविक (मॉलिक्यूलर) प्रयोगशाला का विडियो कांफ्रेंसिंग से उदघाटन किया

Q.14 उर्दू अदब के महान शायर जनाब महेन्द्र प्रताप चांद का हाल ही में निधन (21 अक्तूबर 2020) हो गया है। 2 वर्ष पूर्व हरियाणा सरकार एवं हरियाणा उर्दू अकादमी ने उन्हें किस सम्मान सा नवाजा था?
उत्तर – ‘फख्रे हरियाणा’ के सम्मान

Important Note – चाँद साहब की कुछ मुख्य रचनाए‘उर्दू अदब और हरियाणा’, ‘उजालों के सफीर’,‘हर्फ-ए-राज’, ‘जख्म आरजूओं के’, ‘उर्दू की सातवीं किताब’, ‘आजार-ए-गम-इश्क’, ‘हाली पानीपती की गजलें’, ‘हर्फ-ए-आशना’, ‘दूध की कीमत’, ‘निशात-ए-कलम’, ‘जाते हुए लम्हों’ ।

Q.15 हरियाणा विधानसभा परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के रथ और पवित्र भगवद गीता के चित्र का अनावरण किसने किया ?
उत्तर – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

Q.16 हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लि. (वीटा) द्वारा उपभोक्ताओं के लिए तैयार किस दूध की शुरूआत की जाएगी
उत्तर – ‘‘हल्दी दूध’’

Q.17 हरियाणा सावर्जनिक उपकर्म ब्यूरो के चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – सुभाष बराला

Q.18 हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में इमरजैंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल 112 को कब तक शुरू कर लिया जाएगा?
उत्तर – वर्ष 30 दिसम्बर 2020

Important Note –
डायल 112 से राज्य के किसी भी क्षेत्र में 15 से 20 मिनट में आपातकालीन पुलिस व अन्य सेवाएं उपलब्ध होंगी

Q.19 हरियाणा की अर्थव्यवस्था भारत में कौन सी सबसे बड़ी राज्य अर्थव्यवस्था है?
उत्तर – 5वीं

Q.20 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आरटीए कार्यालयों पर शिकंजा कसते हुए सभी जिलों में आरटीए सचिव के स्थान पर अलग से किसे नियुक्त करने की घोषणा की गई है?
उत्तर – जिला परिवहन अधिकारी (DTO)

Q.21 हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – राकेश दौलताबाद

Q.22 हिसार जिला के किस स्थान पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसान विश्राम गृह में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया?
उत्तर – आदमपुर (हिसार )

Important Note –
यह कैंटीन हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा शुरू की गई है, जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। हिसार जिले की यह दूसरी कैंटीन है, इससे पूर्व हांसी में भी इस प्रकार की कैंटीन खोली गई थी।

Q.23 कोविड – 19 के दौरान उत्कर्ष्ठ कार्य करने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग को किस अवार्ड के लिए चुना गया है
उत्तर – स्कोच गोल्ड अवार्ड

Important Note – स्वास्थ्य विभाग ने पुरस्कारों के लिए ‘कोविड-19 स्टेटस इन हरियाणा’ शीर्षक नाम से प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था

Q.24 रोहतक में मेगा फूड पार्क परियोजना की स्थापना के लिए नाबार्ड से हैफेड द्वारा कितने करोड़ रुपये का सावधि ऋण लेने हेतु राज्य सरकार की गारंटी प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
उत्तर – 55 करोड़ रुपये

Important Note – हैफेड – हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ लिमिटेड, नाबार्ड – राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) यह मेगा फूड पार्क 50 एकड़ में तैयार किया जाएगा। इस मेगा फूड पार्क में निवेशकों द्वारा मल्टी क्रॉप प्रोसेसिंग लाइन (सब्जियां और फल), रेडी-टू-ईट फूड, स्पाइस प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग, ऑयल एक्स्ट्रैक्शन, कैनिंग, बेकरी, इंटीग्रेटेड मिल्क प्रोसेसिंग/टेट्रा पैकेजिंग यूनिट, एनिमल फीड फॉम्र्यूलेशन यूनिट्स आदि से संबंधित इकाइयाँ लगाई जा सकती हैं। इस परियोजना के भाग के रूप में, जिला यमुनानगर के मानकपुर, जींद के नरवाना और रेवाड़ी के बावल में तीन प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र (पीपीसी) भी स्थापित किए जाने हैं।

Q.25 ‘हरियाणा संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक, कब पारित किया गया है
उत्तर – 2020

Important Note – 16 अक्तूबर की मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति

Q.26 हरियाणा डेयरी विकास संघ का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – श्री रणधीर सिंह

Q.27 हरियाणा में किस स्थान पर न्युट्रिशन कंपनी साइटोजाइम यूएसए द्वारा आयोजित पोषण प्रबंधन खेत दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने संबोधित किया।
उत्तर – डाबड़ा गांव (हिसार )

Q.28 हरियाणा महिला विकास निगम के चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर – बबीता फोगाट


आशा करते है कि आपको Haryana Current Affairs October 2020 बहुत पसंद आएगी। अगर आपको अच्छी लगे तो Share जरूर करे | धन्यवाद

Leave a Comment

error: Content is protected !!