WhatsApp
Telegram

HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift – 2| HCS Answer Key 2022 – CSAT

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
2.7/5 - (4 votes)

Q61. निम्नलिखित प्रश्न में चार समस्या आकृतियाँ और चार उत्तर आकृतियाँ हैं, जिनको (a), (b), (c) और (d) चिन्हित किया गया हैं। उत्तर आकृतियों में से उस एक आकृति का चयन करें जो उसी सीरीज़ को जारी रखेगी जो समस्या आकृतियों में दी गई है।

image 17

Q62. निम्नलिखित प्रश्न में चार समस्या आकृतियाँ और चार उत्तर आकृतियाँ हैं, जिनको (a), (b), (c) और (d) चिन्हित किया गया हैं। उत्तर आकृतियों में से उस एक आकृति का चयन करें जो उसी सीरीज़ को जारी रखेगी जो समस्या आकृतियों में दी गई है।

image 18
  1. निम्नलिखित प्रश्न में चार समस्या आकृतियाँ और चार उत्तर आकृतियाँ हैं, जिनको (a), (b), (c) और (d) चिन्हित किया गया हैं। उत्तर आकृतियों में से उस एक आकृति का चयन करें जो उसी सीरीज़ को जारी रखेगी जो समस्या आकृतियों में दी गई है।
image 20

Q64. निम्नलिखित प्रश्न में चार समस्या आकृतियाँ और चार उत्तर आकृतियाँ हैं, जिनको (a), (b), (c) और (d) चिन्हित किया गया हैं। उत्तर आकृतियों में से उस एक आकृति का चयन करें जो उसी सीरीज़ को जारी रखेगी जो समस्या आकृतियों में दी गई है।

image 21

Q65. यह लाइन ग्राफ़ भारत में तीन अलग-अलग शहरों में हुई सड़क दुर्घटनाओं को दर्शाता है। घटित दुर्घटनाओं की संख्या को ग्राफ़ में Y अक्ष दर्शाता है । किस वर्ष में शहर A और शहर C में दुर्घटनाओं के बीच का अंतर न्यूनतम है ?

image 22

(A) 1997
(B) 1996
(C) 1995
(D) 1994

Q66. अस्पताल में 8 रोगी हैं । 7 सबसे हल्के रोगियों का औसत वज़न 45 किलोग्राम है । और 7 सबसे भारी रोगियों का औसत वज़न 52 किलोग्राम है । सबसे भारी और सबसे हल्के रोगी के वजन के बीच का अंतर कितना है ?
(A) 47
(B) 48
(C) 49
(D) 50

Q67. एक परीक्षा में कुल 25 छात्र उपस्थित होते हैं । उन 25 छात्रों में राहुल और मोहन भी शामिल हैं । राहुल का स्कोर 98 है । मोहन के अलावा अन्य 24 छात्रों का औसत स्कोर 48 है । सभी 25 छात्रों का औसत स्कोर राहुल को छोड़कर 24 छात्रों के औसत स्कोर से 2 अधिक है । मोहन ने कितना स्कोर किया है ?
(A) 72
(B) 86
(C) 98
(D) 82

Q68. माता-पिता के बच्चों की संख्या m है । पिता, माता और m बच्चों की औसत आयु 20 है । पिता की आयु 48 वर्ष है, और माता और m बच्चों की औसत आयु 16 है । संख्या m (संख्यात्मक मान) कितनी है?
(A) 3
(B) 6
(C) 1
(D) 2

Q69. A की आयु B से दोगुनी है और C की आयु A से तीन गुनी है । यदि A की आयु A, B और C तीनों की औसत आयु से 2 वर्ष कम है, तो C की वर्तमान आयु, वर्षों में कितनी है ?
(A) 10
(B) 9
(C) 8
(D) 12

Q70. बारह वर्ष पूर्व पिता की आयु अपनी पुत्री की आयु की तीन गुनी थी । बारह वर्ष बाद पिता की आयु अपनी पुत्री की आयु से दोगुनी होगी । उनकी वर्तमान आयु का अनुपात क्या है ?
(A) 4:7
(B) 2:7
(C) 4:3
(D) 7:3

Q71. एक माँ ने अपने बच्चों ईशान और अनुष्का की आयु का योग करने और गुणनफल लेने का निर्णय किया है । उनकी आयु का योग और गुणनफल क्रमशः 18 और 56 है किस द्विघात समीकरण का हल ईशान और अनुष्का की संभावित आयु देता है ?
(A) x2 + 56x – 18 = 0
(B) x2 – 56x + 18 = 0
(C) x2 + 18x – 56 = 0
(D) x2 – 18x + 56 = 0

Q72. तीन वर्ष पहले की विधि की आयु (वर्षों में) और अब से पाँच वर्ष बाद की उसकी आयु का गुणनफल उसकी वर्तमान आयु के दोगुने से 1 अधिक है । विधि की वर्तमान आयु (वर्षों में) कितनी है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Q73. X, Y से a% अधिक है और Y, Z से b% कम है । यदि X > 0, Y > 0, Z > 0 और X > Z, तो a और b के बीच क्या संबंध है ?
(A) 100a < b(100-a) (B) 100a > b(100-a)
(C) 100a > b(100+a)
(D) 100a < b(100+a)

Q74. मी. हर्षल अपनी बचत का 40% अपनी पत्नी श्रीमती भाषा के चिकित्सा पर खर्च करते हैं । वे शेष राशि का 20% अपनी तीनों बेटियों के प्रत्येक की शिक्षा पर खर्च करते हैं । शेष राशि का आधा भाग एक पारिवारिक यात्रा के लिए खर्च किया और शेष Rs. 12,000 राशि उनके बचत खाते में है । मी. हर्षल के पास शुरू में कितनी राशि थी ?
(A) Rs. 50,000
(B) Rs. 1,00,000
(C) Rs. 1,50,000
(D) Rs. 2,00,000

Q75. दो साइकिलों के मूल्यों का अनुपात 15:26 है । यदि पहली के मूल्य में 10% की और दूसरी के मूल्य में Rs. 550 की वृद्धि की जाती है, तो मूल्यों के बीच का अनुपात 13:22 हो जाता है । दोनों साइकिलों का प्रारंभिक मूल्य क्या था ?
(A) Rs. 7359 और Rs.3652
(B) Rs. 4290 और Rs. 7436
(C) Rs. 4719 और Rs. 79860
(D) Rs. 5629 और Rs. 8539

Q76. Rs. 1200 को X, Y और Z में इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि X के भाग के 3/5वें भाग से Rs. 30 अधिक, Y के भाग के 2/5वें से Rs. 10 अधिक और Z के भाग के 5/7वें भाग से Rs. 20 अधिक, सभी बराबर हैं । Z का भाग कितना है ?
(A) Rs. 299.6980
(B) Rs. 560.175
(C) Rs. 340.116
(D) Rs. 134.07

Q77. राम और शाम के पास कुल मिलाकर Rs. 285 हैं । यदि राम के पास धन का 2/3 शाम के पास धन के 3/5 के बराबर है, तो राम के पास कितना धन है ?
(A) Rs. 150
(B) Rs. 200
(C) Rs. 85
(D) Rs. 135

Q78. दो बसें 76 किमी की दूरी पर दो अलग-अलग स्थानों पर हैं । वे एक दूसरे की ओर बढ़ने लगती हैं । यदि उनकी गति क्रमशः 20 किमी प्रति घंटा और 18 किमी प्रति घंटा है, तो वे एक-दूसरे से कितने समय बाद मिलेंगी ?
(A) 2 घंटे
(B) 2 घंटे 50 मिनट
(C) 3 घंटे
(D) 2 घंटे 30 मिनट

Q79. दो ट्रेनें विपरीत दिशा में चल रही हैं । पहली ट्रेन 150 मी. लंबी है और इसकी गति घंटा प्रति 40 किमी है और दूसरी ट्रेन की लंबाई 170 मी. है । यदि वे एक दूसरे को 4 सेकंड में पार करती हैं, तो दूसरी ट्रेन की गति क्या है ?
(A) घंटा प्रति 248 किमी
(B) घंटा प्रति 320 किमी
(C) घंटा प्रति 100 किमी
(D) घंटा प्रति 160 किमी

Q80. एक आदमी प्रतिदिन 10 घंटे आराम करते हुए, 80 दिनों में 1400 किमी की दूरी तय करता है । यदि वह प्रतिदिन 16 घंटे आराम करता है और पिछली गति से 2.5 गुना गति से चलता है, तो वह 1000 किमी की दूरी कितने दिनों में तय करेगा ?
(A) 35 दिन
(B) 20 दिन
(C) 40 दिन
(D) 50 दिन


Leave a Comment

error: Content is protected !!