WhatsApp
Telegram

Haryana HCS Pre Exam 12 Sep 2021 General Studies Paper 1 with Official Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.3/5 - (3 votes)

निम्न दो कथनों अभिकथन (A) तथा कारण (R) को पढ़िए तथा सही विकल्प चुनिए।
(A) 1960 के अंत में संघीय सरकार ने कोई पंचवर्षीय योजना नहीं बनाई
(B) भारत-पाक युद्ध, अकाल तथा मद्रास्फीती के कारण योजना के लिए वांछित वित्तीय संसाधन खत्म हो गए।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) सिफ (A) सही है तथा (R) गलत है तथा (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) सिर्फ (R) सही है तथा (A) गलत है।
(D) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
Answer – (A)

भारत में उगाई जाने वाली खरीफ फसलें है:
(i) गेहूँ
(ii) धान
(iii) सरसों
(iv) चना
(v) मूंगफली
(vi) मक्का
सही उत्तर है:
(A) सिर्फ (i), (ii) और (vi)
(B) सिर्फ (ii), (v) और (vi)
(C) सिर्फ (ii), (iii) और (vi)
(D) सिर्फ (i), (ii) और (iv)
Answer – (B)

यह कम्पाउँड पारंपरिक तौर पर इमारतों की सफेदी के काम आता है ।
इसके बारे में निम्न में से कौनसा कौनसे कथन सत्य हैं?
(1) यह बिना बुझे हुऐ चूने को पानी के साथ क्रिया कराकर मिलता है ।
(2) जब केल्शियम कार्बाइड, पानी के साथ क्रिया करता है तो यह मिलता है।
(3) यह पोर्टलेण्ड सिमेन्ट के निर्माण में एक कच्चा माल के रूप में प्रयोग में आता है।
(4) इसे कास्टिक चूना कहते है तथा इसका रासायनिक सूत्र Ca(OH)2 है ।
नीचे दिये गये कोड का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये :
(A) सिर्फ (1) और (4)
(B) सिर्फ (2), (3) और (4)
(C) सिर्फ (1), (2) और (4)
(D) सिर्फ (1), (2) और (3)
Answer – (C)

निम्न में से कौनसा कथन धोने के सोडा के बारे में सही है ?
(1) इसका रासायनिक नाम सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट है तथा इसका जलीय विलयन क्षारीय प्रकृति का है ।
(2) इसका रासायनिक नाम सोडियम कार्बोनेट है तथा इसके जलीय विलयन का pH मान 7 से अधिक है।
(3) यह बेकिंग में केक को फुलाने में काम आता है ।
(4) यह पानी की स्थायी कठोरता को हटाने में काम आता है ।
नीचे दिये गये कोड का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये :
(A) सिर्फ (2) और (3)
(B) सिर्फ (2) और (4)
(C) सिर्फ (1) और (3)
(D) सिर्फ (2), (3) और (4)
Answer – (B)

pH मान 7 से कम वाले पदार्थ हैं –
(1) आमाश्य रस
(2) कॉफी
(3) सेब का रस
(4) कार की बैट्री का तरल
(A) सिर्फ (1) और (2)
(B) सिर्फ (1), (3) और (4)
(C) सिर्फ (1), (2) और (3)
(D) ये सभी
Answer – (D)

निम्न में से सबसे उपयुक्त विद्युत चालक है –
(A) सोना
(B) कॉपर (तांबा)
(C) एल्युमिनियम
(D) सिल्वर
Answer – (D)

किसा समुद्र की गहराई सोनार का उपयोग करके मापी जा सकती है। इसके बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये –
(1) समुद्र की गहराई नापने के लिये यह अल्ट्रासौनिक तरंगों का उपयोग करता है।
(2) समुद्र के पानी में अल्ट्रासौनिक तरंगों का स्पीड हवा में ध्वनि के स्पीड के समान होता है।
(3) अल्ट्रासोनिक तरंगों द्वारा समुद्रतल से परावर्तन के उपरान्त इसके संसूचक तक पहुंचने में लिये गये समय का उपयोग समुद्र की गहराई के मापन में किया जाता है।
उपरोक्त में से कोनसा कौन से कथन सही है/हैं।
(A) सिर्फ (3)
(B) सिर्फ (1) और (3)
(C) सिर्फ (2) और (3)
(D) सिर्फ (1), (2) और (3)
Answer – (B)

कॉलम A में दिये गये रोगों को कॉलम B में दिये गये लक्षणों के साथ मिलान कीजिए व सही विकल्प को चनिये ।
. कॉलम A – कॉलम B
(i) टाइफाइड ज्वर – (A) खाँसी का लगातार बने रहना, हल्का बुखार तथा वजन घटना
(ii) कॉलेरा (हैजा) – (B) तेज बुखार, पेट दर्द, त्वचा पर चकते
(iii) ट्यूबरक्युलोसिस – (C) बुखार, भूख न लगना, लाल दाने या चकते
(iv) छोटी माता – (D) चावल-जलवत् मल, जी मचलाना, उल्टी
कोड:
(A) (i)-(A), (ii)-(B), (iii)-(C), (iv)-(D)
(B) (i)-(B), (ii)-(D), (iii)-(A), (iv)-(C)
(C) (i)-(C), (ii)-(A), (iii)-(B), (iv)-(D)
(D) (i)-(D), (ii)-(C), (iii)-(A), (iv)-(B)
Answer – (B)

प्लास्टिक बैग थैलियां पर्यावरण के लिए संभाव्य जोखिम हैं। निम्न में से कौन सा विकल्प इसे सही वर्णित करता है?
(A) ये वजन में हल्की होती हैं तथा उड़ते हुए उपद्रव (न्यूसेन्स) करती है
(B) इनके उत्पादन में विषाक्त रसायनों का उपयोग होता है
(C) ये ताप के प्रति अप्रतिरोधी होती हैं
(D) ये नान-बायोडिग्रेडेबल होती हैं
Answer – (D)

पेट दर्द तथा अपच के एक मरीज को चिकित्सक प्रोबायोटिक्स लेने की सलाह देता है। प्रोबायोटिक्स मदद करते हैं
(A) दवाओं के प्रभाव को बढाने में ।
(B) पेट में हानिकारक जीवाणुओं को मारने में ।
(C) पाचन क्रिया को स्वास्थवर्द्धक करने के लिए अच्छे जिवाणुओं की संख्या को बढ़ाने में ।
(D) अम्ल स्राव को कम करने एवं एन्जाइम की क्रिया को बढ़ाने में ।
Answer – (C)

चिकित्सक COVID-19 मरीजों को रियल टाइम PCR टेस्ट करने की सिफारिश करते हैं। यह नैदानिक परीक्षण पता लगाता है
(A) पूर्ण कोविड वायरस का
(B) वायरस के प्रोटीन का
(C) वायरस के RNA का
(D) वायरस के विशिष्ट ऐन्टीजन का
Answer – (C)

नवा घाटी बागानों, बैक्टिरिवन ऊँटों तथा मठों के लिए प्रसिद्ध है. ये दो पर्वत शृंखलाओं के मध्य स्थित है, जो कि हैं –
(A) काराकोरम तथा जास्कर
(B) जास्कर तथा लद्दाख
(C) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(D) काराकोरम तथा लद्दाख
Answer – (D)

डेस्पांग मैदानों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
(1) ये ऊपजाउ जलोढ़ मिट्टियों से बने है ।
(2) ये मैदान उच्च तुंगता (ऊँचाई) वाले क्षेत्रों में पाए जाते है ।
(3) ये सघन शंकुधरी वनों से ढ़के है ।
उपरोक्त कथनों में से कौनसा सही है/हैं?
(A) सिर्फ (1)
(B) सिर्फ (2)
(C) सिर्फ (1) और (3)
(B) सिर्फ (2) और (3)
Answer – (B)

कॉलम I में दी गई स्लैश एंड बर्न कृषि का कॉलम II में दिये गये राज्य / क्षेत्र से सुमेलित कीजिए।
कॉलम I – कॉलम II
(1) झूमिंग (a) ओडिशा
(2) खिल (b) दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान
(3) ब्रिगा (बरिंगा) (c) उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र
(4) बालरे (d) हिमालयन पट्टी
(A) (1)-(a), (2)-(b), (3)-(c), (4)-(d)
(B) (I)-(c), (2)-(d), (3)-(a), (4)-(b)
(C) (1)-(b), (2)-(d), (3)-(a), (4)-(c)
(D) (I)-(d), (2)-(c), (3)-(b), (4)-(a)
Answer – (B)

बिना अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगे, स्थलबद्ध राज्यों में कौनसे राज्य भारत में अधिकतम उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी तथा पश्चिमी राज्य हैं ?
(A) हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, असम, गुजरात
(B) हरियाणा) आन्ध्र प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश, केरल, मिजोरम, गुजरात
(D) हरियाणा, तेलंगाना, झारखण्ड, मध्य प्रदेश
Answer – (D)

निम्नलिखित में से कौनसा भारत का मख्य नदी बेसिन नहीं है।
(A) पेन्नार
(B) माही
(C) तीस्ता
(D) साबरमती
Answer – (C)

झेलम नदी’ तथा ‘नदी भू-आकृतियों’ के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौनसे सही हैं?
(1) झेलम कश्मीर घाटी में युवावस्था में बहती है ।
(2) ये कश्मीर घाटी में मियान्डर बनाती है ।
(3) मियान्डर नदी भू-आकृतियाँ नदी की युवावस्था में बनने वाली एक संरचना है।
(4) मियान्डर एक संरचना है, जो नदी की (प्रौढ़ावस्था) परिपक्व अवस्था में बनती है।
निम्न कोड का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन करें ।
(A) सिर्फ (1) और (2)
(B) सिर्फ (2) और (4)
(C) सिर्फ (1), (2) और (3)
(D) सिर्फ (1), (2) और (4)
Answer – (D)

निम्नलिखित में से कौन गन्धार कला शैली का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) बामियान बुद्ध
(B) बोधिसत्व शाक्यमुनि
(C) सोये हुए बुद्ध
(D) भूमिस्पर्श बुद्ध
Answer – (A)

सुम्मेलित कीजिए:
. कढ़ाई – राज्य
(a) चिकनकारी (1) बंगाल
(b) कलमकारी (2) लखनऊ
(c) कांथा (3) कर्नाटक
(d) कसूति (4) आंध्र प्रदेश
(A) (a)-(2), (b)-(3), (c)-(1), (d)-(4)
(B) (a)-(2), (b)-(4), (c)-(1), (d)-(3)
(C) (a)-(2), (b)-(1), (c)-(3), (d)-(4)
(D) (a)-(4), (b)-(2), (c)-(1), (d)-(3)
Answer – (B)

सुम्मेलित कीजिए:
. नृत्य – राज्य
(a) भरत नाट्यम (1) उत्तर प्रदेश
(b) कत्थक (2) तमिलनाडु
(C) कुचिपुडी (3) केरल
(d) मोहिनीअट्टम (4) आंध्र प्रदेश
(A) (a)-(1), (b)-(3), (c)-(2), (d)-(4)
(B) (a)-(2), (b)-(4), (c)-(1), (d)-(3)
(C) (a)-(2), (b)-(1), (c)-(4), (d)-(3)
(D) (a)-(4), (b)-(2), (c)-(1), (d)-(3)
Answer – (C)


Leave a Comment

error: Content is protected !!