HSSC Male Constable exam 01/11/2021 (with Official Answer Key): HSSC Male Constable exam 1 November 2021 with Official Answer Key. Haryana Police Male Constable recruitment exam held on 01/11/2021 in Evening shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with Official answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of Haryana Police Male Constable on November 01.
Exam Paper:- HSSC Male Constable exam 2021
Post:- Haryana Police Male Constable
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 01/11/2021 (03.00 P.M. to 04.30 P.M.) – Evening shift
PDF Download – Click Here
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Evening Shift (Answer key) – 1 – Click Here
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Evening Shift (Answer key) – 3 – Click Here
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Evening Shift (Answer key) – 4 – Click Here
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Evening Shift (With Official Answer key)
Q1. दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की कौन सी धारा उन निर्णयों से संबंधित है जो उच्च न्यायालय और सत्र न्यायाधीश पारित कर सकते हैं
(A) दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 28
(B) दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 24
(C) दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 29
(D) दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 27
Q2. यदि (1) छ व्यक्ति A, B, C, D, E, और F 1 वृत में खड़े हैं आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो (2) B, F और C के बीच में है (3) A, E और D के बीच है और (4) F, D के बाएँ है निम्नलिखित में से कौन सा A और F के बीच है
(A) D
(B) C
(C) E
(D) s
Q3. श्रृंखला √3 √12 √27…… का सातवाँ पद है
(A) √243
(B) 147
(C) 243
(D) √147
Q4. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कई पूर्व-परिभाषित या बने-बनाए सूत्र होते हैं, जिन्हें _ कहते हैं।
(A) रिलेटिव रेफरेन्सिंग
(B) फंक्शन्स
(C) अटोसम
(D) फारमेडिंग सेल्स
Q5. अकबर ने मनसबदारी प्रणाली कब प्रारंभ किया?
(A) 1577 इस्वी
(B) 1574 इस्वी
(C) 1571 इस्वी
(D) 1578 इस्वी
Q6. किसी एक गोले का पृष्ठ 144π वर्ग मीटर है, तो इसकी आयतन (घन मीटर में) है
(A) 300π
(B) 316π
(C) 188π
(D) 288π
Q7. चीन में ‘ओपन डोर’ नीति के आर्थिक सुधार किसके द्वारा शुरू किए गए थे ?
(A) सन-यत-सेन
(B) माओ त्से-धुंग
(C) देंग जियाओपिंग
(D) जिन पिंग
Q8. श्रृंखला 1,3,5,7, 3. का 12 वाँ पद है
(A) 19
(B) 23
(C) 20
(D) 21
Q9. लड़कों की एक पंक्ति में अनिल बाएँ से 15 वाँ और विशाख दाएँ से 7 वाँ है। यदि वे अपना स्थान परस्पर बदल लेते हैं, विशाख दाएँ से 15 वाँ हो जाता है। पंक्ति में कितने लड़के है?
(A) 29
(B) 25
(C) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(D) 21
Q10. पंक्ति समुदाय के लिए सुविधाओं पर तरजीही खर्च _ का एक उदाहरण है
(A) अवसर की समानता
(B) सकारात्मक कार्रवाई
(C) समान अधिकार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. कोलोप्टेरा के लार्वा को _ के रूप में जाना जाता है
(A) ग्रब
(B) क्रब
(C) म्रब
(D) प्यूपा
Q12. पाँच अंकों की सबसे छोटी संख्या जो 12, 18 और 21 से विभाज्य है, वह है
(A) 10224
(B) 30256
(C) 10080
(D) 50321
Q13. 50V के विभवांतर से एक घंटे में 96000 कूलंब आवेश को स्थानांतरित करते समय उत्पन्न ऊष्मा की गणना करें।
(A) 3.8 x 10-6 J
(B) 4.8 x 10-6 J
(C) 4.8 x 106 J
(D) 3.8 x 106 J
Q14. 66 लीटर मिलावटी दूध में दूध और पानी का अनुपात 5:1 है। इस मिश्रण को 5:3 के अनुपात में बनाने के लिए इसमें कितनी पानी की मात्रा डाली जाए ?
(A) 16.500 लीटर
(B) 24.750 लीटर
(C) 22 लीटर
(D) 20 लीटर
Q15. अमेरिका द्वारा नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम का कोड नाम क्या था ?
(A) फैट मेन
(B) लिटल बॉय
(C) लिटल बेबी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q16. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
3, 4, 13, 38, 87, ?
(A) 166
(B) 164
(C) 168
(D) 162
Q17. एक्सेल में कॉलम और रो लेबल्स द्वारा सेल का संदर्भ__ कहलाता है।
(A) मिश्रित संदर्भ
(B) सापेक्ष संदर्भ
(C) पूर्ण संदर्भ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q18. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
(A) 40
(B) 45
(C) 50
(D) 35
Q19. दीपू 20m पूर्व के ओर जाता है, बाएँ मुड़कर 15m चल है। फिर दाएँ मुड़ता है और 35m चलता है। फिर दाएँ मुड़कर 15 m चलता है। वह आरंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
(A) 60m
(B) 35m
(C) 70m
(D) इनमें से कोई नहीं
Q20. इमल्सीफायबल कॉन्सट्रेट (ई.सी.) के उदाहरण है
(A) टॅक्वालाइज़र
(B) एंडोसुफान
(C) कार्बारिल
(D) साइपरमेथ्रिन
Hello sir
2 November 2021 ki haryana police ki answer key chahiye thi evening shift ki