HSSC Male Constable exam 01/11/2021 (with Official Answer Key): HSSC Male Constable exam 1 November 2021 with Official Answer Key. Haryana Police Male Constable recruitment exam held on 01/11/2021 in Evening shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with Official answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of Haryana Police Male Constable on November 01.
Exam Paper:- HSSC Male Constable exam 2021
Post:- Haryana Police Male Constable
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 01/11/2021 (03.00 P.M. to 04.30 P.M.) – Evening shift
PDF Download – Click Here
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Evening Shift (Answer key) – 1 – Click Here
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Evening Shift (Answer key) – 2 – Click Here
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Evening Shift (Answer key) – 4 – Click Here
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Exam 01/11/2021 – Evening Shift (With Official Answer key)
Q1. बिंदु P से आरंभ करके सतीश 20 मी. दक्षिण की ओर चला। वह बाएँ मुद्रा और 30 मी. चला। फिर बाएँ मुड़ा और 20 मी. चला। वह पुनः बाएँ मुड़ा और 40 मी. चला और बिंदु Q तक पहुंचा बिंदु P से बिंदु Q कितना दूर और किस दिशा में है ?
(A) 20 मी. पश्चिम
(B) 10 मी. उत्तर
(C) 10 मी. पूर्व
(D) 10 मी. पश्चिम
Q2. __ एक 32-बिट संख्या है, सामान्यतः अवधियों के बीच चार अष्टक के रूप में व्यक्त की जाती है।
(A) आई.पी. पता
(B) डोमेन का नाम
(C) पोर्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3. भारत में संपत्ति का अधिकार है।
(A) संवैधानिक अधिकार
(B) (A) और (C) दोनों
(C) मौलिक अधिकार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन पुलिस पदानुक्रम में॥ स्तर में आता है ?
(A) कांस्टेबलरी
(B) डाईरेक्टर जेनेरल ऑफ पुलिस (डीजीपी)
(C) डेप्यूटि सूपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ पुलिस (डीएसपी)
(D) उपनिरीक्षक
Q5. यदि 1/3.718 = 0.2689, तो 1/0.0003718 का मान होगा
(A) 0.2689
(B) 2689
(C) 2.689
(D) 26890
Q6. “अष्टांगसंग्रह” किसने लिखा है ?
(A) विष्णुशर्मा
(B) वराहमिहीर
(D) वररुचि
(C) वाग्भट
Q7. इस प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। वे निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से सर्वोत्तम सटीक बैठते हैं। कथन :
- कुछ A, T है ।
- सभी T, B है।
निष्कर्ष :
। कुछ B, A नहीं हैं।
II कोई A, B नहीं हैं।
(A) दोनों में से कोई निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता
(B) केवल निष्कर्ष ॥ अनुसरण करता है
(C) केवल निष्कर्ष। अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष और ॥ दोनों अनुसरण करते हैं
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायरस का प्रकार नहीं है ?
(A) एंटिवायरस
(B) फाइल इन्फेक्टिंग वायरस
(C) पॉलिमॉर्फिक वायरस
(D) स्टेल्थ वायरस
Q9. भारत किस वर्ष संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना ?
(A) 1965
(B) 1945
(C) 1991
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. ‘इनइक़्वलीटी रिपोर्ट, 2021’ : इण्डियास अनइक्वल हेल्थकेर स्टोरी किसके द्वारा जारी किया गया ?
(A) गृह मंत्रालय
(B) नीति आयोग
(C) आईआईटी मद्रास
(D) ऑक्सफैम इंडिया
Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा डे न्यूट्रल प्लांट का उदाहरण है ?
(A) ककड़ी
(B) प्याज
(C) गाजर
(D) मूली
Q12. अगला चित्र क्या होगा ?
Q13. लुप्त संख्या ज्ञात करें।
1/3, 1/9, 1/81 ?
(A) 1/6561
(B) 1/6461
(C) 1/5051
(D) 1/6571
Q14. __ में मेमोरी प्रबंधक एक प्रक्रिया को उपलब्ध आबंटित न होनेवाली (अनएलोकेटेड) मेमोरी के सबसे बड़े खंड में रखता है।
(A) मीडियम फिट
(B) फर्स्ट फिट
(C) बेस्ट फिट
(D) वर्स्ट फिट
Q15. विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रति वर्ष _ जाता है।
(A) 2 जून
(B) 3 अप्रैल
(C) 31 मई
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q16 आईटी अधिनियम, 2000 कब लागू हुआ ?
(A) 17 अक्टूबर, 2000
(B) 11 नवंबर, 2001
(C) 17 अक्टूबर, 2001
(D) 11 नवंबर, 2000
Q17. एक वस्तु का अंकित मूल्य रु. 275 है। दुकानदार उसमें 5% की छूट देता है और उसे 4.5% लाभ मिलता है, तो वस्तु की वास्तविक लागत क्या है ?
(A) 250
(B) 210
(C) 225
(D) 215
Q18.1 जनवरी 2011 से 31 दिसंबर 2015 तक कितने विषम दिन होंगें (दोनों दिन सम्मिलित हैं) ?
(A) छ:
(B) पाँच
(C) चार
(D) शून्य
Q19. __ शेड्यूलिंग एक तकनीक लगाता है जिसे टाइम स्लाइसिंग कहते हैं।
(A) शॉर्टस्ट जॉब फर्स्ट (SJF)
(B) राउंड रॉबिन
(C) फर्स्ट कम फर्स्ट सर्वड (FCFS)
(D) उक्त में से कोई नहीं
Q20. स्पिरिट और पानी के 20 kg के मिश्रण में 10% पानी है। इसमें कितना और पानी मिलाना चाहिए ताकि पानी का प्रतिशत 25% हो जाए ?
(A) 4 kg
(B) 30 kg
(C) 5 kg
(D) 8 kg