WhatsApp
Telegram

HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) – Paper – 2

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
5/5 - (1 vote)

Q81. हम तीन दोस्त है। हम सभी की अलग-अलग उम्र है अब से तीन साल बाद हम में से दो की उम्र उसी उम्र की होगी तरह हम दोनों की उम्र इस समय है। हमारे बीच सबसे बड़े और सबसे छोटे के बीच उम्र का अंतर क्या है?
(A)9 साल
(B) 3 साल
(C) 6 साल
(D) 12 साल
Answer – C

Q82. AP में तीन संख्याएँ जिनका योग 6 है और गुणनफल -24 है, वे हैं
(A) 1,3,5
(B) -2,2,6
(C) – 1, 1,3
(D) 1,4,7
Answer – B

Q83. एक कंप्यूटर सिस्टम में प्रत्येक I/O युक्ति पहले नियंत्रक से मिलती है। जिसे __कहते हैं जो युक्ति के परिचालन को नियंत्रित करता है।
(A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
(B) डायरेक्ट मेमोरी एक्सेस कंट्रोलर
(C) डिस्क्रीट मेमोरी एक्सेस कंट्रोलर
(D) कैशे मेमोरी
Answer – B

Q84. “गुटनिरपेक्ष” शब्द का इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
(A) टीटो
(B) नेहरू
(C) बोरिस येल्सिन
(D) वी. के. कृष्ण मेनन
Answer – D

Q85. __ के लिए, पुलिस अधिकारी को बिना वारंट के गिरफ्तार करने का अधिकार है और वह अदालतों के किसी भी आदेश के बिना मामलों की जांच करने के लिए सक्षम है।
(A) गैर-जमानती
(B) संज्ञेय अपराध
(C) असंज्ञेय अपराध
(D) जमानती
Answer -B

Q86. सरफेसी अधिनियम, 2002 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें.
I. सरफेसी अधिनियम अनिवार्य रूप से बैंकों और अन्य वितीय संस्थानों को कर्जदारों में कर्ज वसूली के लिए आवासीय या वाणिज्य सम्पतियां जिन्हें के साथ गिरवी रखा गया है, को सीधे नीलामी करने का अधिकार देता है।
II. सरफेसी अधिनियम अनुगनित वाणिज्यिक को बैंकों के लिए लागू है
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें।
(A) I और दोनों कथन सही?
(B) कथन || सही है
(C) कथन । सही है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – C

Q87. 11: 9:: 26:?
(A) 10
(B) 12
(C) 13
(D) 31
Answer – A

Q88. एक परीक्षा में तीन बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न में 1 विकल्प होते हैं। एक छात्र सभी उत्तरों को सही करने में असफल होने के तरीकों की संख्या है
(A) 27
(B) 11
(C) 12
(D) 63
Answer -D

Q89. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लंबे सीधे तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का वर्णन करता है ?
(A) क्षेत्र तार से निकल रही वृत्ताकार रेखाओं से बना है
(B) क्षेत्र तार पर लंबवत सीधी रेखाओं से बना है
(C) क्षेत्र तार के समांतर सीधी रेखाओं से बना है
(D) क्षेत्र तार के केंद्र में संकेंद्रिय वृत्तों से बना है
Answer – D

Q90. भारतीय संविधान का वह भाग जिसके अनुसार हर राज्य से राज्य सभा के लिए चुने जाने वाले सदस्यों की कुल संख्या तय की गई है
(A) 4 वीं अनुसूची
(B) 9वीं अनुसूची
(C) 8वीं अनुसूची
(D) वीं अनुसूची
Answer – A

English Language


Below in given idiom followed by (our alternative meanings marked (A). (B). (C) und (D). Mark the one which you think is the most appropriate.

Q91. To plough the sands,
(A) to busy oneself in an unprofitable proposition
(B) to be resourceful
(C) to be extremely accomplished
(D) to be dejected
Answer – A

Q92. Find the misspelt word in the following.
(A) Repentation
(B) Recitation
(C) Recapitulation
(D) Renunciation
Answer – A

Q93. Fill in the blank with appropriate word from the alternatives given below them.
We flew _ the clouds.
(A) of
(B) above
(C) at
(D) from
Answer -B

Q94. Give one word substitute for the following from the alternatives given below them. To make or become young again.
(A) Relative
(B) Regress
(C) Relegate
(D) Rejuvenate
Answer -D

Q95. Add a suitable question tag to the following from the alternatives given below them.
They were poor________?
(A) weren’t they
(B) were they
(C) are they
(D) won’t they
Answer – A

हिन्दी भाषा


Q96. 14 सितम्बर __को हिन्दी को राजभाषा घोषित की गई.
(A) 1918
(B) 1010
(C) 1010
(D) 1952
Answer – C

Q97. ‘पाला पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) वास्ता पड़ना
(B) सुरक्षित रहना
(C) सहारा देना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A

Q98. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द उत्तमावस्था का उदाहरण है ?
(A) अच्छा
(B) अधिक अच्छा
(C) सबसे अच्छा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C

Q99. उपसर्ग सदैव शब्द के.__ में जुडते हैं।
(A) बीच
(B) अंत
(C) प्रारंभ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C

Q100. ‘खल’ का विलोम शब्द _ है.
(A) सज्जन
(B) खरा
(C) खोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A

Leave a Comment

error: Content is protected !!