WhatsApp
Telegram

HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) Paper – 2

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

Q41. _ में मेमोरी प्रबंधक एक प्रक्रिया को आबंटित उपलब्ध मेमोरी के सबसे बडे खंड में रखता है।
(A) पेजिंग
(B) स्पूलिंग
(C) स्वॅपिंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q42. NABMODINT शब्द के वर्णों को व्यवस्थित करने से एक खेल का नाम बनता है, उस शब्द का पहला और अंतिम वर्ण क्या है ?
(A) B, N
(B) B, T
(C) N, D
(D) A, T

Q43. एक परिवार में, पिता और माता की औसत आयु 35 वर्ष है। पिता, माता और उनके इकलौते बेटे की औसत आयु 27 वर्ष है। बेटे की उम्र क्या है ?
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 11 वर्ष

Q44. विश्व स्वास्थ्य संगठन के वर्तमान में कितने सदस्य राज्य है ?
(A) 189
(B) 190
(C) 185
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q45. MPC का मान __ के बीच रहता है
(A) 0 और 1
(B) 1 और 2
(C) 2 और 4
(D) 0 और 0.5

Q46. विशिंग का मतलब है
(A) फ़िशिंग
(B) वॉयस फिशिंग
(C) एसएमएस फ़िशिंग
(D) उपरोक्त सभी

Q47. आवश्यकताओं के दोहरे संयोग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करे।

  1. जब एक्सचेंज में, दोनों पक्ष एक-दूसरे की वस्तुओं को बेचने और खरीदने के लिए सहमत होते हैं तो इसे आवश्यकताओं का दोहरा संयोग कहा जाता है।
    II. वस्तु विनिमय प्रणाली में चाहतों का दोहरा संयोग एक अनिवार्य विशेषता है।
    निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें।
    (A) कथन I और II दोनों सही नहीं हैं है
    (B) कथन I सही
    (C) दोनों कथन I और II सही है
    (D) कथन II सही है

Q48. लुप्त संख्या ज्ञात करें।

image 30

(A) 7
(B) 4
(C) 6
(D) 5

Q49. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस को स्क्रबर के प्रयोग द्वारा हटाया जा सकता है ?
(A) H2
(B) SO2
(C) CO2
(D) NH3

Q50. जिसने भारतीय संस्कृति और सभ्यता की विशिष्टता पर जोर दिया और समग्र रूप से भारतीय समाज का अध्ययन किया, __ है।
(A) परंपरावादी
(B) राष्ट्रवादी
(C) कॉस्मोपॉलिटन
(D) रेडिकल्स

Q51. यदि RANDOM शब्द के अक्षरों को सभी संभावित क्रमों में लिखा जाए और इन शब्दों को एक शब्दकोश के रूप में व्यवस्थित की जाए, तो RANDOM शब्द का क्रम होगा
(A) 616
(B) 613
(C) 614
(D) 615

Q52. थायरॉइड ग्रंथि का बड़ा होना सामान्यतः _ कहलाता है।
(A) पेंघा
(B) अतिमलग्रंथिता
(C) बौनापन
(D) मूकता

Q53. दी गई आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब चुनिए जब दर्पण को रेखा AB पर रखा जाता है।

image 31

Q54. विश्व कोढ़ दिवस 2021 का केंद्रीय भाव क्या था ?
(A) कोढ़ वो नहीं जो आप सोचते हैं
(B) कोढ़ को हराना, कलंक समाप्त करना और मानसिक स्वास्थ्य की वकालत करना
(C) पक्षपात कलंक और हानि को समाप्त करना
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q55. A, B का भाई है। C, D का पिता है। E, B की माँ है। A और D भाई है। C का E से क्या संबंध है ?
(A) भतीजी
(B) पत्नी
(C) भाभी
(D) पति

Q56.

image 32

(A) इथेनअमीन
(B) एनीलिन
(C) अलाईल अमीन
(D) टॉल्यून

Q57. प्रतीकात्मक अंतःक्रियावादी द्वारा किस शोध तकनीक का सबसे अधिक उपयोग किया जाएगा ?
(A) प्रश्नावली
(B) प्रतिभागी अवलोकन
(C) सर्वेक्षण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q58. यदि 3 व्यक्ति 14 दिनों में 168 शॉल बुनते है, तो 8 व्यक्ति 5 दिनों में कितने शॉल बुनेंगें ?
(A) 160
(B) 90
(C) 126
(D) 105

Q59. पेज टैब में __ का प्रयोग प्रिंट को घटाने या बढ़ाने के लिए होता है।
(A) अभिमुखीकरण
(B) कागज का आकार
(C) पृष्ठांकन
(D) पैमानीकरण

Q60. एक भाषा में TOOK का कूट 61, CAN का कूट 18 है, तो GUAVA का कूट होगा
(A) 57
(B) 52
(C) 62
(D) 64


Leave a Comment

error: Content is protected !!