WhatsApp
Telegram

HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) Paper – 2

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

Q61. _ अपराधों की जाँच पुलिस अपने-आप नहीं कर सकती जब तक कि उस न्यायालय द्वारा उसे निर्देशित न किया जाए जिसके क्षेत्राधिकार में वह आता है।
(A) गैर-जमानती
(B) संज्ञानात्मक
(C) जमानती
(D) गैर-संज्ञानात्मक

Q62. द्रव्यमान (9.1×10-31 किग्रा) और आवेश (1.6×10-19C) वाला एक इलेक्ट्रान एक चुंबकीय क्षेत्र में एक वेग 106 मी /से-1 के साथ त्रिज्या 0.5 मी. के एक वृत्तीय पथ में घूम रहा है। चुंबकीय क्षेत्र की शक्ति है
(A) 3.6 x 10-5T
(B) 1.13 x 10-5T
(C) 2.8 x 10-6 T
(D) 5.6 x 10-5T

Q63. पुलकेशी II ने किस युद्ध में मंगलेश का वध किया था ?
(A) एलवत्तुसिंबिगे
(B) मणिमंगला
(C) सुरामरा
(D) नर्मदा

Q64. _ मुद्रास्फीति का पता रखने के लिए प्रयुक्त होता है।
(A) WPI-IW
(B) WPI
(C) CPI-IW
(D) CPI

Q65. 1992 का कैलेण्डर फिर से किस वर्ष उपयोग किया जा सकता है ?
(A) 2016
(B) 2010
(C) 2018
(D) 2020

Q66. p3q4r6 और p6q2r4 का महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्यक है
(A) p2q³r4, p6q4r6
(B) p2q³r6, p3qr3
(C) p3q2r4, p6q4r4
(D) p3q2r4, p6q4r6

Q67. _ एक मार्ग कूटकरण एल्गोरिथम है जो डाटा को कूटबद्ध करने या कूट खोलने के लिए किसी कुँजी का प्रयोग नहीं करती।
(A) सिमिट्रिक क्रिप्टोग्राफी
(B) पब्लिक कुंजी क्रिप्टोग्राफी
(C) सीक्रेट कुंजी क्रिप्टोग्राफी
(D) हैश प्रकार्य

Q68. उस जमा का नाम बताइए जिसकी एक निश्चित परिपक्वता अवधि होती है
(A) आवृत्ति जमा
(B) समय जमा
(C) चालू जमा
(D) बचत जमा

Q69. भारत में औषधियों का मूल्य __ द्वारा उपभोक्ताओं तक संशोधित पहुँच के साथ आवश्यक जीवनरक्षक औषधियो द्वारा उपभोक्ताओं की निरंतर उपलब्धता और वहनीयता को सुनिश्चित करने के लिए नियमित करता है।
(A) नैशनल ड्रग्स मैन्यूफैक्चरर्स अथोरिटी (NDMA)
(B) नैशनल ड्रग्स अथॉरिटी (NDA)
(C) नैशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA)
(D) कोई नहीं

Q70. जिलों का एक समूह एक __ बनता है जो पुलिस उप महानिरीक्षक पद के एक अधिकारी की देखभाल में रहता है।
(A) मंडल
(B) श्रेणी
(C) अंचल
(D) खंड

Q71. उबालने पर अंडे के सफेद भाग का स्कंदन प्रोटीन के __ का उदाहरण है।
(A) गंधित होना
(B) उपचयन
(C) विप्रकृतिकरण
(D) घनीकरण

Q72. दी गई उत्तर आकृतियों में से वह आकृति चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति छुपी है/समाहित है (घुमाने की अनुमति नहीं है) ।

image 33

Q73. 1/4 और 3/4 के बीच परिमेय संख्याओं का कौन युग्म होगा ?
(A) 9/40, 31/40
(B) 262/1000, 752/1000
(C) 24/100, 74/100
(D) 252/1000, 748/1000

Q74. एस्केरिस __ में रोग करता है।
(A) हृदय
(B) आंत
(C) नेत्र
(D) मस्तिष्क

Q75. बुनकरो के पर्यवेक्षण, आपूर्ति एकत्रण और वस्त्र की गुणवत्ता की परीक्षा हेतु ईस्ट इंडिया द्वारा नियुक्त वेतनभोगी सेवक
(A) गुमाश्ता
(B) जमींदार
(C) लठियाल
(D) जब्बर

Q76. खाद्य प्रसंस्करण में एफडीआई __ तक है।
(A) 100%
(B) 10%
(C) 75%
(D) 50%

Q77. यदि एक माह का तीसरा दिन सोमवार है, माह के 21 से पाँचवा दिन निम्नलिखित में से क्या होगा ?
(A) बुधवार
(B) सोमवार
(C) गुरुवार
(D) मंगलवार

Q78. एक आदमी स्थिर पानी में 6 किमी / घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है। यदि धारा की गति 2 किमी / घंटा है, तो समान दूरी के लिए अपस्ट्रीम की तुलना में डाउन-स्ट्रीम में 3 घंटे अधिक समय लगते हैं, दूरी है
(A) 32 किमी
(B) 30 किमी
(C) 20 किमी
(D) 24 किमी

Q79 एक्सेल में _ त्रुटि होती है जब सेल संदर्भ अवैध होता है।
(A) #DIVIO!
(B) #NAME?
(C) #REF!
(D) #VALUE!

Q80 किसी वस्तु का थोडा सा अधिक किसी अन्य वस्तु की मात्रा के बदले में लेना जिसे छोड़ देना था, _ कहलाता है।
(A) प्रतिस्थापन लागत
(B) ऐतिहासिक लागत
(C) अवसर लागत
(D) लेखा लागत


Leave a Comment

error: Content is protected !!