WhatsApp
Telegram

HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) Paper – 3

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.7/5 - (3 votes)

Q81. एक पुस्तक का मुद्रित मूल्य रु. 320 हैं। एक फुटकर विक्रेता इसके लिए रु. 244.80 का भुगतान करता है। उसे उस पर 10% और अन्य दर की क्रमिक छूट मिलती है। उसकी दूसरी दर क्या है ?
(A) 16%
(B) 15%
(C) 12%
(D) 14%

Q82. एक लड़का 7 मी. त्रिज्या का एक अर्धवृत्त, 5 से. में पूर्ण करता है। लड़के द्वारा तय की गई दूरी है
(A) 22 मी
(B) 7 मी.
(C) 10 मी.
(D) 11 मी.

Q83. अपने किस अंतिम ट्रस्टी की स्वतंत्रता के बाद 1 नवंबर 1994 को संयुक्त राष्ट्र संघ का ट्रस्टीशिप परिषद निलंबित कर दिया गया ?
(A) थाईलैंड
(B) पलाऊ
(C) नाइजीरिया
(D) पूर्वी तिमोर

Q84. निम्नलिखित शृंखला में लुप्त पद को ज्ञात करें।
A,E, J, O, __
(A) V
(B) S
(C) T
(D) इनमें से कोई नहीं

Q85. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के बाहर भारतीय संस्थाओं द्वारा जारी किया गया रुपया मूल्यवर्ग का बांड है?
(A) मसाला बांड
(B) चीनी बांड
(C) भारत बांड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q86. सूंड वाले कृमि किसकी विशेषता है ?
(A) हेमी-कॉडेंटा
(B) इचिनोडर्मेटा
(C) डर्मेटा
(D) कॉरडेटा

Q87. जब एक घन को रंगा जाता है और न्यूनतम काट लगाते हुए 729 छोटे परंतु समान टुकड़ों में काटा जाता है तो कितने छोटे टुकड़ों पर रंगे हुए तीन फलक होंगे?
(A) 4
(B) 8
(C) 7
(D) 6

Q88. मुद्रास्फीति उत्तरदायी है
(A) धनात्मक बजट वित्तीयन
(B) बजट आधिशेष बिनीयन
(C) बजट पाटा वित्तीयन
(D) ऋणात्मक बजट वित्तीयन

Q89. वह जैविक प्रक्रिया जिसमें एक जीव अपने जैसे संतानों को जन्म देता है
(A) विकास
(B) जनन
(C) उत्पादन
(D) पारगमन

Q90. निम्नलिखित में से कौन-सी राज्य सरकार ने हाल ही में कोविड-19 प्रभावित जीविका सहायता योजना आरंभ की है ?
(A) नागालैंड
(B) मिज़ोरम
(C) मणिपुर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

English Language

Q91. The following sentence contains grammatical error or idiomatic error in it. You have to find out that part of the sentence and choose the alphabet of that part as your answer:
Although they listen to me, but their actions prove otherwise.
(A) prove otherwise.
(B) Although they
(C) listen to me
(D) but their actions

Q92. Fill in the blank with right form of the words (given in bracket) from the alternatives given below it
My request has been __ to by the officer. (accede)
(A) accessional
(B) accede
(C) accession
(D) acceded

Q93. In this question, there are four alternatives following a word or phrase given as the key term. One of the alternatives best explains the meaning of that word or phrase. Spot the correct alternative :
Anguished
(A) Joyful
(B) Sorrowful
(C) Respectful
(D) Doubtful

Q94. Give one word substitute for the following from the alternatives given below it: .
Mess, muddle, a situation in which there is a lot of confusion.
(A) Shirk
(B) Shriek
(C) Shallow
(D) Shambles

Q95. Add suitable question tag to the following from the alternatives given below it :
You will help us,_ ?
(A) don’t you
(B) will your
(C) won’t you
(D) weren’t you

हिन्दी भाषा

Q96. संधि विच्छेद किसे कहते हैं ?
(A) स्वर का स्वर से मेल होने पर जो परिवर्तन आता है
(B) दो समीप वर्णों के मेल से होनेवाले परिवर्तन को
(C) संधि के नियमों द्वारा मिले हुए वर्णों को फिर से पहली अवस्था में ले आने को
(D) इनमें से कोई नहीं

Q97. शब्द के जिस रूप से एक अथवा एक से अधिक होने का बोध हो, उसे _ कहते हैं.
(A) कारक
(B) वचन
(C) लिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q98. रहिमन जो गति दीप की कुल कपूत गति सोय। बारे उजियारों करै बढ़ अँधेरो होय ||
यह दोहा _ अलंकार का उदाहरण है।
(A) यमक
(B) रूपक
(C) श्लेष
(D) इनमें से कोई नहीं

Q99. सेना, फौज, कक्षा टोली, दल आदि शब्द __ वाचक संज्ञा के उदाहरण है।
(A) जाति
(B) समुदाय
(C) पदार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं

Q100. भूतकालिक कृदंत धातु के अंत में __ जोड़ने से बनता है।
(A) इं
(B) अ
(C) आ
(D) इनमें से कोई नहीं


Leave a Comment

error: Content is protected !!