HSSC Male Constable exam 31/10/2021 (with Official Answer Key): HSSC Male Constable exam 31 October 2021 with Official Answer Key. Haryana Police Male Constable recruitment exam held on 31/10/2021 in Evening shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with Official answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of Haryana Police Male Constable on October 31.
Exam Paper:- HSSC Male Constable exam 2021
Post:- Haryana Police Male Constable
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 31/10/2021 (03.00 P.M. to 04.30 P.M.) – Evening shift
PDF Download – Click Here
31 Oct 2021 Evening Shift Paper 1 – Click Here
31 Oct 2021 Evening Shift Paper 2 – Click Here
31 Oct 2021 Evening Shift Paper 3 – Click Here
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Exam 31/10/2021 – Evening Shift (With Official Answer key)
Q1. भारत ने 450 GW नवीकरणीय ऊर्जा पैदा करने का लक्ष्य _ तक रखा है।
(A) 2025
(B) 2045
(C) 2040
(D) 2030
Q2. बोड़ों के अनुसार शास्त्रीय संगीत का ज्ञान, कला में रुचि, __का एक उदाहरण है।
(A) सामाजिक पूँजी
(B) सांस्कृतिक पूंजी
(C) मानव पूंजी
(D) मनोवैज्ञानिक पूंजी
Q3. लैंथेनॉइड संकुचन के कारण ____समान त्रिज्या दर्शाता है।
(A) Cd और Au
(B) Nb और Os
(C) Rh और Re
(D) Zr और Hf
Q4. ‘सीक्रेट्स ऑफ द फैथफुल क्रुसेडर’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) फ्रांसेस्को बलडूसी
(B) मरीनो सानुदो
(C) निकोलो पोलो
(D) मार्को पोलो
Q5. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य ने ‘मिलेट मिशन भारत को मिलेट हब बनाने के उद्देश्य के आरंभ किया है ?
(A) कर्नाटक
(B) हरियाणा
(C) छत्तीसगढ़
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. एक छात्र 2 -1/2 कि.मी. / घंटा की गति से स्कूल जाता है और 6 मिनट देरी से पहुंचता है। अगर वह यात्रा 3 किमी / घंटा की गति से करता है, तो वह 10 मिनट पहले पहुंचता है। स्कूल और उसके घर के बीच की दूरी (किमी में) है
(A) 5
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Q7. भारत के राष्ट्रपति अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगा सकते हैं, जो __के कारण होता है।
(A) युद्ध
(B) आंतरिक अशांति
(C) बाहरी आक्रमण
(D) उपरोक्त सभी
Q8. वह महाद्वीप जिसकी जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) अफ्रीका
Q9. अभियुक्त से पूछताछ करने की शक्तियाँ किसके अंतर्गत आती है ?
(A) आपराधिक दंड प्रक्रियासंहिता, 1973 की धारा 313
(B) आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 314
(C) आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 315
(D) आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 316
Q10. दिए गए निम्न सूचना को सावधानी पूर्वक पढ़े और प्रश्नों के उत्तर दें। L
I. A, B, C, D और E पाँच दोस्त है
II. B. E से ज्यादा कमाता है, लेकिन वह उतना ही लम्बा है जितना कि C
III. C, A से कम कमाता है, लेकिन वह D और E से ज्यादा लम्बा है
IV. A D से ज्यादा लम्बा है, लेकिन E से कम कमाता है।
V. D, A से ज्यादा कमाता है, लेकिन यह समूह में सबसे छोटा है
निम्न में से कौन सबसे ज्यादा कमाता है ?
(A) A
(B) B
(C) D
(D) निर्धारित नहीं की जा सकती
Q11. समीर निरीक्षण ड्यूटी पर पुलिस स्टेशन से शुरू करता है 4 किमी सीधा चलने के बाद वह बाजार के लिए बाएँ मुड़ता है और 600 मी. सीधा चलता है। वह पुनः बाएँ मुड़ता है और 200 मी. सीधा चलता है। फिर बाएँ मुड़ता है और 600 मी. सीधा चलता है। समीर पुलिस स्टेशन से कितना दूर है ?
(A) 4.4 किमी
(B) 3.8 किमी
(C) 3.4 किमी
(D) 4.8 किमी
Q12.
(A) 0.9
(B) 0.09
(C) 9
(D) 0.009
Q13. मेंढक पानी में श्वसन किसके माध्यम से कर सकते हैं?
(A) फेफड़े
(B) त्वचा
(C) संवेदन
(D) नाक
Q14. श्रीनगर किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) चिनाब
(B) झेलम
(C) रावि
(D) सतलुज
Q15. नीचे दिए गए अक्षर समूह से बेमेल को चुनिए ।
(A) BGLQ
(B) FKPT
(C) YDIN
(D) MRWB
Q16. निम्नलिखित में से कौन-सी पहले से बनी बनाई चिप नहीं है ?
(A) लेवल 1
(B) लेवल 3
(C) लेवल 2
(D) लेवल 0
Q17. डेटा लाइनों को समग्रत रूप से _ कहा जाता है।
(A) एड्रेस लाइन
(B) डाटा बस
(C) कंट्रोल लाइन
(D) उक्त में से कोई नहीं
Q18. निम्नलिखित में से कौन “भारत के ग्रैंड ओल्डमैन” के नाम से लोकप्रिय हुए ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) लाला लजपत रॉय
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) गांधीजी
Q19. निम्नलिखित में से कौन-सा बटन कमांड बार पर नहीं आता ?
(A) होम
(B) रफ्रेश
(C) प्रिन्ट
(D) रौडमेल
Q20. यूरोप का महान सम्राट (ग्रैंड मोनार्क) किसे कहा जाता है ?
(A) लूईस-XIV
(B) लूईस – XV
(C) लूइंस – XVI
(D) लूईस – XVII