HSSC Male Constable exam 31/10/2021 (with Official Answer Key): HSSC Male Constable exam 31 October 2021 with Official Answer Key. Haryana Police Male Constable recruitment exam held on 31/10/2021 in Morning shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with Official answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of Haryana Police Male Constable on October 31.
Exam Paper:- HSSC Male Constable exam 2021
Post:- Haryana Police Male Constable
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 31/10/2021 (10.30 A.M to 12.00 PM) – Morning shift
PDF Download – Click Here
31 Oct 2021 Morning Shift Paper 1 – Click Here
31 Oct 2021 Morning Shift Paper 2 – Click Here
31 Oct 2021 Morning Shift Paper 3 – Click Here
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Exam 31/10/2021 – Morning Shift (With Official Answer key)
Q1. किसी भी अपराध या अपराध के आरोपी व्यक्ति को अपने खिलाफ गवाह बनने के लिए वाय नहीं किया जा है। इसे कहा जाता है
(A) चुप रहने का अधिकार
(B) आत्म-अपराध के विरुद्ध अधिकार
(C) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(D) निजता का अधिकार
Q2. भारत _ के बाद दूसरा सबसे बड़ा उभरता हरित बॉन्ड बाजार बन गया है।
(A) यूके
(B) ईयू
(C) यूएसए
(D) चीन
Q3. 1908 में बाग डकैती का आयोजन किसने किया था?
(A) पुलिन दास
(B) मदनलाल डांगरा
(C) खुदीराम बोस
(D) रासबिहारी बोस
Q4. जतिन अपने दफ्तर से सीधा 400m चलता है। फिर बाएँ मुडकर 500m सीधा चलता है, जिसके बाद पुन:बाएँ मुडता है और 400m सीधा चलता है, फिर दाएं मुड़ता है और 600m सीधा चलता है। वह दस्तर से कितना दूर है ?
(A) 1.1km
(B) 1.8km
(C) 1.4km
(D) 1.0km
Q5. कई राइबोसोम एक एकल mRNA से जुड़कर एक श्रृंखला बना सकते हैं जिसे कहा जाता है
(A) पॉलीवेस्ट
(B) पॉलीप्स
(C) पॉलीसैक
(D) पॉलीसोम
Q6. भारत के सार्वजनिक खाते में राष्ट्रीय लघु बचत निधि (NSSF) की स्थापना वर्ष __ से प्रभावी हुई।
(A) 2019
(B) 1999
(C) 1979
(D) 1969
Q7. एक दिन में 4 बजे से 5 बजे के बीच किस समय एक घड़ी की घंटे और मिनट वाली सूई एक दूसरे के सम्पाती होती है ?
(A) 4:22-7/11 am.
(B) 4:21-9/11 am.
(C) 4:22-9/11 am.
(D) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक संख्या का चार-पांचवां भाग संख्या के तीन-चौथाई से 4 अधिक है। संख्या है
(A) 80
(B) 84
(C) 72
(D) 64
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा कौन सा सरल अंबेल पुष्पक्रम का उदाहरण है
(A) सौंफ
(B) प्याज
(C) गाजर
(D) धनिया
Q10. एक परिवार में तीन पीढ़ियों में भी व्यक्ति A, B, C, D, E, F G, H और I होते हैं। इनमें एक शिक्षक, एक प्रधानाध्यापक, एक ग्रहणी, एक प्रबंधक, एक डॉक्टर, एक गायक और 3 विद्यार्थी हैं। सभी छात्र अविवाहित हैं और परिवार में तीन विवाहित जोड़े हैं। डॉक्टर एक छात्र का पिता है। A G की दादी है। E एक छात्र, C की भाभी है जो एक ग्रहणी है। डॉक्टर B, प्रिंसिपल का बेटा है। H और उसके चाचा D के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। I की शादी मैनेजर F से हुई है। B, से गायक/गायिका का क्या संबंध है?
(A) पिता
(B) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(C) ससुर
(D) पति
Q11. _ वेब साइट के लिए आरंभिक बिंदु या एक डोरवे है।
(A) हाइपरटेक्स्ट
(B) हाइपरलिंक
(C) होम पेज
(D) वेब पेज
Q12. एक बैज जिसमें दो सितारे और 1/2″ चौड़ाई का एक रिबन आधा लाल और आधा नीला क्षैतिज रूप से व लाल सितारों की ओर लगाया जाता है, _ से संबंधित है
(A) सहायक उपनिरीक्षक
(B) हैड कांस्टेबल
(C) उपनिरीक्षक
(D) निरीक्षक
Q13. शृंखला का चौथा पद क्या होगा जिसका nth वां पद 3n+2/5 हो ?
(A) 14/5
(B) 3
(C) 13/5
(D) 12/5
Q14. _एक इनपुट डिवाइस है।
(A) सी.पी.यू
(B) कीबोर्ड
(C) मॉनीटर
(D) मदरबोर्ड
Q15. एक कक्षा में कुल 41 छात्र हैं। इनमें से प्रत्येक छात्र बैडमिंटन, फुटबॉल और हॉकी, इन तीन खेलों में से से कम एक गेम खेल सकते हैं। केवल फुटबॉल और बैडमिंटन खेलनेवाले छात्रों की संख्या 12 है, केवल फुटबॉल और हॉकी खेलनेवाले 14 हैं और केवल बैडमिंटन और हॉकी खेलनेवाले 10 हैं। बैडमिंटन खेलनेवाले छात्रों की संख्या 25 है। केवल एक गेम खेलनेवाले छात्रों की संख्या सभी तीन गेम के लिए समान है, तो ऐसे कितने छात्र हैं जो सभी तीनों गेम खेल सकते हैं ?
(A) 4
(B) 10
(C) 2
(D) 1
Q16. एक निश्चित समय अवधि में समान मात्रा में वर्षा वाले स्थानो को जोड़ने वाली रेखा कहलाती है
(A) आइसोहेल्स
(B) आइसोनेफ्स
(C) आइसोह्येट्स
(D) आइसोबार
Q17. कोन-सा ऊतक विकाशसील परागकणों को भोजन की आपूर्ति करता है ?
(A) एंडोडर्मिस
(B) टेपटम
(C) पेरिसाइकिल
(D) टरचिड्स
Q18. हेली जन्य सर्वेक्षण तकनीक हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा _ हेतु शुरू की गई
(A) कटाई पश्चात तकनीक
(B) रोग प्रबंधन
(C) भीम जल प्रबंधन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q19. एस. डी. आर. ए.एम. का मतलब है
(A) सिस्टेमेटिक डायनेमिक रैंडम एक्सेसरी
(B) स्टैंडबाई डायनेमिक रैंडम एक्सप्रेस मेमोरी
(C) सिंक्रोनस डायनेमिक रैंडम एक्सप्रेस मेमोरी
(D) स्टैटिक डायनेमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी
Q20. वे प्रोग्राम जो वायरस की तरह बढ़ते हैं लेकिन कंप्यूटर से कंप्यूटर में फैलते हैं, __ कहलाते हैं।
(A) बूट
(B) वर्म्स
(C) वायरस
(D) इनमें से कोई नहीं