WhatsApp
Telegram

HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 11 Dec 2021 Shift – 2

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
4.3/5 - (12 votes)

Q61. Give the antonym for LURE
(A) Attract
(B) Console
(C) irritate
(D) Repel

हिंदी भाषा

Q62 ‘उच्चारण’ शब्द का सही संधि विच्छेद बताइए।
(A) उच्च + आरण
(B) उत् + चारण
(C) उ + चारण
(D) उच्च + रण

Q63. कोल्ह का बैल ‘ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए ।
(A) बहुत आलसी व्यक्ति
(B) काम में बुरी तरह जुटे रहना
(C) बहुत ताकतवर व्यक्ति
(D) बहुत निर्बल व्यक्ति

Q64. ओखली में सिर दिया तो मूसलों से क्या डरना – कहावत का अर्थ बताइये।
(A) भयभीत होना
(B) काम से कष्ट क्या
(C) रुष्ट होना
(D) मुसीबत में न फंसना

Q65. ‘झाग ‘ शब्द का पर्यायवाची बताइए।
(A) बिंदु
(B) ओस
(C) फेन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q66. प्रजा द्वारा चलाया हुआ राज्य इस शब्द समूह के लिए एक शब्द बताइए।
(A) राजतन्त्र
(B) स्वतंत्र
(C) प्रजातंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Q67. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द की वर्तनी शुद्ध है ?
(A) निस्संदेह
(B) निसंदेह
(C) निसदेहं
(D) निसन्देह

Q68. ‘मान’ शब्द का सही विलोम चुनिए ।
(A) स्वमान
(B) सम्मान
(C) अभिमान
(D) अपमान

Q69. ‘बाप-दादा’ शब्द में कौन-सा समास है ?
(A) द्वंद्व
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) अव्यवीभाव

Q70. ‘अनुगामी’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) आ
(B) अ
(C) अनु
(D) अन

Q71. The file extension of a PowerPoint presentation is
पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन का फाइल एक्टेंशन है
(A) .xlsx
(B) .docx
(C) .pptx
(D) .doc

Q72. The control unit controls other units by generating
(A) control signal
(B) timing signal
(C) transfer signal
(D) command signal
नियंत्रण इकाई इसे उत्पन्न करके दूसरी इकाइयों को नियंत्रित करती है
(A) नियंत्रण संकेत
(B) सामयिक संकेत
(C) अंतरण संकेत
(D) समादेश संकेत

Q73. A set of processes is deadlock if
(A) each process is blocked and will remain so forever.
(B) each process is terminated.
(C) all processes are trying to kill each other.
(D) None of these.
प्रक्रमों के एक सेट में गतिरोध होता है, यदि
(A) हर एक प्रक्रम अवरोधित होता है और हमेशा वैसा ही रहेगा ।
(B) हर एक प्रक्रम का समापन होता है।
(C) सभी प्रक्रम एक दूसरे को नष्ट करने का प्रयास करते हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं

Q74. In Letterpress printing process image area is on _ level. (A) Higher (B) Lower (C) Same (D) Transmissible लेटप्रेस प्रिंटिंग प्रक्रिया में इमेज एरिया स्तर पर होता है।
(A) उच्चतर
(B) निम्नतर
(C) समान
(D) संक्रामक

Q75. The Spelling and Grammar tool of Word:
(A) indicates spelling / grammatical errors
(B) corrects spelling errors as you type
(C) finds repeated words in the document
(D) All of these
MS Word का स्पेलिंग और ग्रामर टूल
(A) वर्तनी / व्याकरणी गलतियों को संकेतिक करता है।
(B) बर्तनी गलतियों को सुधारता है जैसे ही आप टाइप करते हैं।
(C) डॉक्यूमेन्ट में आवर्ती शब्दों को ज्ञात करता है।
(D) यह सभी

Q76. Readymade coated plates that can be exposed by light through negative or positive film is called . (A) Wipe on plate (B) Deep etch plate (C) Multi-metal plate (D) Pre-sensitized plate रेडीमेड लेपित प्लेट जिन्हें प्रकाश द्वारा नेगेटीव या पॉजिटीव फिल्म के माध्यम से उद्भासित किया जा सकता है, कहलाते हैं।
(A) वाइप ओन प्लेट
(B) डीप ईच प्लेट
(C) बहु धातु प्लेट
(D) पूर्व-संवेदी प्लेट

Q77. One Pica is equal to _ .points. एक पिका _ अंक के बराबर होता है।
(A) 12
(B) 72
(C) 6
(D) 24

Q78. Binding method that uses wires inserted through specially punched holes along the margin is known as __
(A) Centre sewing
(B) Stationary binding
(C) Spiral binding
(D) Perfect Binding
बाइंडिंग विधि जो मार्जिन के साथ विशेष रूप से छिद्रित छिद्रों के माध्यम से डाले गए तारों का उपयोग करती है, जानी जाती है। के रूप में
(A) केंद्र सिलाई
(B) स्थिर बाइंडिंग
(C) सर्पिल बाइंडिंग
(D) परफेक्ट बाइंडिंग

Q79. _ printing process is having image area on lower level on its image carrier. (A) Relief Printing (B) Gravure Printing (C) Planography Printing (D) Screen Printing मुद्रण प्रक्रिया में छवि क्षेत्र उसके इमेज कैरियर के निचले स्तर पर है।
(A) रिलीफ़ प्रिंटिंग
(B) ग्रेवुर प्रिंटिंग
(C) प्लानोग्राफी प्रिंटिंग
(D) स्क्रीन प्रिंटिंग

Q80. CMYK are __ colors.
(A) Primary
(B) Pantone
(C) Subtractive
(D) Additive
सीएमवाईके रंग हैं।
(A) प्राथमिक
(B) पैनटोन
(C) घटाव
(D) योजक


Leave a Comment

error: Content is protected !!