WhatsApp
Telegram

HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 25 Dec 2021 Shift – 1

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
4/5 - (3 votes)

Q41. Choose the correct article to complete the sentence:
Dr. Rajesh is __ honest official.
(A) a
(B) an
(C) the
(D) no article required

Q42. Which part of the following sentence is incorrect?
The students have been frantic by worry.
(A) The students have
(B) been frantic
(C) by worry.
(D) No Error

Q43. Fill in the blank with the correct form of verb:
My father often __ (scold) me for things I am not responsible for.
(A) will have scolded
(B) scolding
(C) scolds
(D) be scolding

Q44. Choose the correctly spelt word.
(A) Vaccum
(B) Vacuum
(C) Vacum
(D) Vackum

Q45. Choose the meaning of the italicized idiom used in the given sentence.
The Japanese ate the humble pie at the end of the Second World War.
(A) repudiated
(B) confessed
(C) questioned
(D) rejoiced

हिंदी भाषा

Q46. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A) अध्यादेश, आरक्षण
(B) सामाजिकता, नैतिक
(C) त्यागी, अपमान
(D) दैनिक, अनमोल

Q47. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है ?
(A) लघु + उत्तर
(B) भारत + इंद
(C) हरि + ईश
(D) विवाह + ओत्सव

Q48. निम्न में से कौन सा शब्द द्विगु समास का उदाहरण है ?
(A) भलाबुरा
(B) पसेरी
(C) नवयुवक
(D) बखूबी

Q49. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?
(A) आकांक्षा, इच्छा, चाह
(B) मरीचि, मयूख, रश्मि
(C) वाजि, सैन्धव, नेत्र
(D) चाँद, चन्द्रमाँ, हिमांशु

Q50. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए:
(1) तेलांजली
(2) विभिषिका
(3) विस्मरण
(4) हितैषी
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) (1), (2) और (4)
(B) (1), (2) और (3)
(C) (3) और (4)
(D) (2) और (3)

Q51. निम्न में से कौन सा शब्द सीलिंग नहीं है ?
(A) यामा
(B) योजना
(C) भिक्षा
(D) संबल

Q52. ‘साहस’ का विलोम शब्द है
(A) असाहस
(B) निर्भय
(C) भय
(D) अभय

Q53. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है?
(A) बरसात के चार महीने – चतुर्मास
(B) जिसकी मृत्यु न हो- नश्वर
(C) जिसका भेद न किया जा सके अभेद्य
(D) शक्ति का उपासक शाक्त

Q54. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है ?
(A) फल को बच्चे से काटकर खिलाओ
(B) मेरे जाने का है।
(C) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम है।
(D) साहित्य और जीवन का अभिन्न सम्बन्ध है।

Q55. In MS Excel, you can use the horizontal and vertical scroll bars to
(A) split a worksheet into two panes
(B) View different rows and columns
(C) edit the contents of a cell
(D) view different worksheets
MS Excel में आप अनुप्रस्थ आर लम्बवत स्क्रॉल बार को उपयोग कर सकते हैं
(A) एक वर्कशीट को दो पेनों में विभाजित करने के लिए।
(B) अलग-अलग रो और कॉलम को देखने के लिए ।
(C) एक सेल के कटेंट के एडिट के लिए।
(D) विभिन्न वर्कशीट को देखने के लिए।

Q56. A scanner can be used to scan
(A) Pictures
(B) Text
(C) Both Pictures and Text
(D) None of these
एक स्कैनर इसे स्कैन करने के लिए उपयोग किया जा सकता है
(A) चित्र
(B) टेक्स्ट
(C) चित्र एवं टेक्स्ट दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q57. What is interprocess communication?
(A) Communication within the process
(B) Communication between two processes
(C) Communication between two threads of same process
(D) None of these
अंतःप्रक्रम संचार क्या है ?
(A) प्रक्रम के भीतर संचार
(B) दो प्रक्रमों के मध्य संचार
(C) एक ही प्रक्रम के दो थ्रेड्स के मध्य संचार
(D) इनमें से कोई नहीं

Q58. In MS Word, the tools for track changes are found on the
(A) Design tab
(B) Review tab
(C) View
(D) None of these
MS Word में ट्रैक बदलने के लिए टूल पाया में जाता है
(A) डिजाइन टैब
(B) रिव्यू टैब
(C) व्यू
(D) इनमें से कोई नहीं

Q59. Which one is the personnel safety?
(A) Keep the machine clean.
(B) Concentrate on your work.
(C) Keep the gang way and floor clean.
(D) Keep the tools at their proper place.
इनमें से कर्मचारियों की सुरक्षा कौन सी है ?
(A) मशीन को साफ रखना।
(B) अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना ।
(C) गैंग-वे और फर्श को साफ रखना।
(D) औजारों को उनके उचित स्थान पर रखना

Q60. Name the tool.

image 18

(A) Gaggers
(B) Cleaner
(C) Vent wire
(D) Draw spike
इस उपकरण का नाम बताइए।
(A) गैंगर्स
(B) क्लिनर
(C) वेंट तार
(D) ड्रा स्पाइक


1 thought on “HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 25 Dec 2021 Shift – 1”

Leave a Comment

error: Content is protected !!