WhatsApp
Telegram

HSSC Turner(6-08-2021) Question Paper With Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

धागा रूपण की कौन-सी विधि अधातुओं पर धागे उत्पादित करती है
(A) धागा ढलाई
(B) धागा मिल्लिंग
(C) धागा लपेटना
(D) धागा पिसाई
उत्तर:- (A) धागा ढलाई

एक रंगीन मॉनीटर की अंतिम महत्त्वपूर्ण निर्दिष्टता _है, आसन्न पिक्सेल के समान रंग वाले फॉस्फर बिंदुओं के बीच दूरी है।
(A) आकार
(B) विभेदन
(C) ताजगी दर
(D) डॉट पिच
उत्तर:-

किन नदियों के पानी में सुसु नाम से जाना जाने वाला डॉल्फिन पाया जाता है ?
(A) कृष्णा और भीमा
(B) गंगा और ब्रह्मपुत्र
(C) कावेरी और तुंगभद्रा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (B) गंगा और ब्रह्मपुत्र

मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नलिखित में से कौन आदेश जारी कर सकता है और सरकार को निर्देश दे सकता है ?
(A) केवल उच्च न्यायालय
(B) उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय
(C) संसद
(D) केंद्र और राज्य सरकार दोनों
उत्तर:- (B) उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय

कौन-सी सुरक्षा अंगूठी न पहनने’ से संदर्भित है?
(A) सडक सुरक्षा
(B) सामान्य सुरक्षा
(C) मशीन सुरक्षा
(D) निजी सुरक्षा
उत्तर:- (D) निजी सुरक्षा

खराद पर कार्य की गडगडाहट हटाने के लिए प्रयुक्त रेती का कर्तन क्या है ?
(A) घर्षण कर्तन रेती
(B) दोहरा कर्तन रेती
(C) वक्र कर्तन रेती
(D) एकल कर्तन रेती
उत्तर:- (D) एकल कर्तन रेती

1966 में हरियाणा बनने के समय इसका एकमात्र इंजीनियरिंग महाविद्यालय __ में स्थित था।
(A) गुड़गांव
(B) पानीपत
(C) हिसार
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर:-

श्रृंखला 3, 6, 9, _ , 381 में पदों की संख्या ज्ञात
(A) 90
(B) 127
(C) 143
(D) 51
उत्तर:- (B) 127

एक कक्ष की लंबाई 5.5 मी. और चौडाई 3.75 मी. है। रु. 800 प्रति वर्ग मीटर की दर से स्लेब द्वारा फर्श को पाटने की लागत ज्ञात करें।
(A) रु.15.500
(B) रु.15.550
(C) रु.15,600
(D) रु. 16,500
उत्तर:- (D) रु. 16,500

मार्च 22 को _ दिन मनाया जाता है।
(A) वर्ल्ड टोबेको डे
(B) वर्ल्ड वाटर डे
(C) योगा डे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (B) वर्ल्ड वाटर डे

एक साइन बार का क्या प्रयोग है ?
(A) शंकुकृत कार्य के कोण का निर्धारण
(B) शंकु कार्य के लंबाई का मापना
(C) अंतर मापना
(D) कार्य का व्यास मापना
उत्तर:- (A) शंकुकृत कार्य के कोण का निर्धारण

निम्नलिखित में से किस पर मराठा शासक महादाजी सिंदिया ने शासक किया था
(A) झांसी
(B) मुंबई
(C) ग्वालियर
(D) हिसार
उत्तर:-

__ मस्जिद बाबर द्वारा इब्राहिम लोदी पर विजय के उपलक्ष्य में बनवाई गई।
(A) काबुली शाह
(B) लाट की मस्जिद
(C) अंजुमन जमा
(D) लाल मस्जिद
उत्तर:- (A) काबुली शाह

फाग नृत्य _ के माह में किया जाता है।
(A) फाल्गुन
(B) पुष्य
(C) ज्येष्ठ
(D) वैशाख
उत्तर:- (A) फाल्गुन

आंतरिक धागे को काटने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयुक्त होता है ?
(A) साँचा
(B) टैप
(C) छेदक
(D) रीमर
उत्तर:- (A) साँचा

किस पीडित को तुरंत CPR दी जाती है ?
(A) साँस लेने में परेशानी
(B) सिर में गहरी चोट
(C) अत्यंत रक्त हानि
(D) पानी की कमी
उत्तर:-

एक __ में प्रत्येक प्लैटर की प्रत्येक ओर एक सैकडों ट्रैक्स हो सकते हैं।
(A) चुंबकीय डिस्क
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C) हार्ड डिस्क
(D) ऑप्टिकल डिस्क
उत्तर:-

भारत में खेलों के लिए एक अलग महाविद्यालय बनाने वाला उच्चतर शिक्षा का पहला संस्थान __ था।
(A) पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
(B) एच ए यू, हिसार
(C) एन आई टी, कुरुक्षेत्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:-

भारत में गुप्त शासन की शुरुआत कब हुई
(A) 321 ईसा पूर्व
(B) 320 सीई
(C) 78 सीई
(D) 185 ईसा पूर्व
उत्तर:-


Leave a Comment

error: Content is protected !!