WhatsApp
Telegram

HTET Official Answer Key 19 Dec 2021 LEVEL 1 || HTET Official Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
5/5 - (1 vote)

भाग- II (PART-II)
भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) [LANGUAGES (HINDI & ENGLISH)]
हिन्दी (HINDI)

निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए

Q31. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘गुण स्वर संधि’ का उदाहरण है ?
(1) हिमोपल
(2) नभोमण्डल
(3) रजोदर्शन
(4) यशोवर्मन

Q32. किस विकल्प के सभी शब्द ‘रात के पर्याय है ?
(1) बयार, निशा, यामिनी
(2) शर्वरी, रैन, विभावरी
(3) क्षमा, रजनी, दैत्य
(4) राका, रात्रि, तनु

Q33. किस विकल्प में मिश्रवाक्य का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) वह थोड़ी देर बाद तुरन्त लौट गया।
(2) मैं चाहता कि आप यहीं रहें।
(3) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आई।
(4) जिन छात्रों ने परिश्रम किया वे उत्तीर्ण हो गए।

Q34. किस विकल्प में तद्भव शब्द प्रयुक्त हुआ है ?
(1) ताम्र
(2) भौरा
(3) ज्येष्ठ
(4) श्रावण

Q35. किस विकल्प का शब्द ‘अव उपसर्ग से निर्मित नहीं है ?
(1) अवाप्य
(2) अवेक्षण
(3) अवधूत
(4) अवधी

Q36. निम्न में से कौन-सी क्रिया ‘कर्म’ की अपेक्षा रखती है ?
(1) दौड़ना
(2) पीना
(3) हँसना
(4) रेंगना

Q37. किस समस्त पद का विग्रह अनुचित है ?
(1) निरामिष – आमिष से रहित
(2) अतीन्द्रिय – इन्द्रियों के अनुभव से परे
(3) अत्यावश्यक – आवश्यकता से परे
(4) प्रत्याशा – आशा के बदले की गई आशा

Q38. ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ लोकोक्ति का उचित भावार्थ चुनिए :
(1) अपराधी सदैव शंकित रहता है।
(2) छोटे लोगों का बढ़-चढ़कर बोलना।
(3) विजातीय स्वभाव जीवन भर रहता है।
(4) अपराध करके निरपराध बनना।

Q39. विलोम शब्द की दृष्टि से संगत विकल्प चुनिए :
(1) विलास – प्रलास
(2) विहित – परहित
(3) विपदा – आपदा
(4) वैमनस्य – सौमनस्य

Q40. निम्न में से किस विकल्प में ‘दन्त्य’ वर्ण प्रयुक्त हुए हैं ?
(1) ज, य, श
(2) न, ल, स
(3) ट, ड, र
(4) ह, क, ख

Q41. किस विकल्प के सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं ?
(1) आम, साधना, ऊँचाई
(2) गाय, मूर्खता, चालाकी
(3) राधेश्याम, पन्नालाल, हिमालय
(4) ममता, बैल, लम्बाई

Q42. अर्थ की दृष्टि से असंगत मुहावरे का चयन कीजिए
(1) आँख का पानी गिर जाना – बेशर्म हो जाना
(2) आँखों पर बिठाना – बहुत आदर सत्कार करना
(3) आँख का काजल चुराना – सफ़ाई से चुराना
(4) अरमान निकालना – अपनी ही बात करते रहना

Q43. कौन-सा विशेषण शब्द भाववाचक संज्ञा से निर्मित है ?
(1) नागरिक
(2) चलता
(3) ऊँचा
(4) प्यारा

Q44. निम्न में से कौन सा शब्द कृत् प्रत्यय के योग से निर्मित नहीं है ?
(1) कमाई
(2) पढ़ा
(3) लड़ाई
(4) चतुराई

Q45. ‘मैं चुप नहीं बैठ सकती।’ उक्त वाक्य भाववाच्य में होगा :
(1) मेरे द्वारा चुप नहीं बैठा जाता।
(2) मैं चुप नहीं बैठ सकूँगी।
(3) मुझसे चुप नहीं बैठा जाता
(4) मैं चुप रह सकती थी।

Q46. The synonym of ‘Ugly’ is:
(1) Single
(2) Hideous
(3) Desire
(4) Polite

Q47. Choose the correct Preposition for the blanks :
He goes _ Church _ Sundays
(1) for, at
(2) from, or
(3) in, an
(4) to, on

Q48. Select the correct option for the blanks :
I have ……. hour and ….. half for lunch.
(1) a the
(2) an, a
(3) an, an
(4) a, a

Q49. Fill in the correct option in the blank
Karim is tall.. ….. Abdul is taller,
(1) so
(2) but
(3) than
(4) before

Q50. Choose the correct one-word substitution:
A study of living things
(1) Biology
(2) Chemistry
(3) Ecology
(4) Botany

Q51. Choose the correct option for the underlined word:
This is the boy who works hard.
(1) Adverb
(2) Pronoun
(3) Adjective
(4) Noun

Q52. Choose the correct option to fill in the blank:
The bird __ away.
(1) is fly
(2) way fly
(3) has flown
(4) had flied

Q53. The antonym of ‘Copy’ is:
(1) Verify
(2) Cunning
(3) Produce
(4) Original

Q54. Choose a suitable option:
We……. keep our promise (obligation).
(1) may
(2) can
(3) should,
(4) might

Q55. Choose the correct sentence:
(1) Six people lost their life in the accident.
(2) Six people lost their lives in the accident.
(3) Six people loss their life in the accident.
(4) Six people loose their life in the accident.

Q56. Choose the correct option:
Tendulkar is the _ batsman in the world.
(1) good
(2) better
(3) much better
(4) best

Q57. Choose the correct tense form:
I’m sure she …. the examination.
(1) will pass
(2) has been passed
(3) is being pass
(4) had been passed

Q58. The word ‘noisy’ means:
(1) Reveal
(2) Spoken
(3) Loud
(4) Clear

Q59. The idiom ‘To wash one’s hands of means:
(1) To make money very rapidly
(2) To live within his income
(3) To not to do as told.
(4) To refuse to accept responsibility

Q60. Choose the correct option:
‘Espresso’ is
(1) A passing fashion
(2) Something imaginary
(3) Strong coffee brewed by steam pressure
(4) A female goat


Leave a Comment

error: Content is protected !!