WhatsApp
Telegram

HTET Official Answer Key 19 Dec 2021 LEVEL 2 || HTET Official Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
4.2/5 - (6 votes)

Part – III (General Studies)

Q61. एक तार की लम्बाई 66 मीटर है, तो इस तार से बनाए जा सकने वाले 1.32 सेमी परिधि के वृत्तों की संख्या है :
(1) 1000
(2) 50
(3) 500
(4) 5000

Q62. 140 मीटर लम्बी रेलगाड़ी की चाल 60 किमी/घण्टा है, इसे 260 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को पार करने में कितना समय लगेगा?
(1) 18 सेकण्ड
(2) 24 सेकण्ड
(3) 30 सेकण्ड
(4) 32 सेकण्ड

Q63. एक कपड़ा विक्रेता 33 मीटर कपड़ा बेचकर, 11 मीटर कपड़े के बिक्री मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त कर लेता है, तो उसका लाभ प्रतिशत है:
(1) 11%
(2) 22%
(3) 50%
(4) 40%

Q64. यदि 4 पुरुष या 6 महिलाएँ एक कार्य को 7 घण्टे प्रतिदिन कार्य करके 12 दिनों में कर सकते हैं, तो उसी कार्य से दुगुना बड़ा कार्य 10 पुरुष तथा 3 महिलाएँ 8 घण्टे प्रतिदिन कार्य करके कितने दिनों में पूरा कर सकेंगे?
(1) 6
(2) 7
(3) 8
(4) 9

Q65. यदि x = 1/ (1 + √2) हो, तो x2 + 2x + 3 का मान है:
(1) 0
(2) 1
(3) 4
(4) 2

Q66. निम्न अक्षर श्रेणी का अगला पद होगा :
CAE, HEJ, MKO, RPT, _
(1) UTY
(2) WUY
(3) VUZ
(4) WUZ

Q67. पाँच व्यक्तियों A, B, C, D तथा E में, A, B से छोटा लेकिन E से लम्बा है, सबसे लम्बा है, D, B से छोटा है लेकिन A से लम्बा है, तो इनमें से कौन सबसे छोटा है ?
(1) B
(2) A
(3) D
(4) E

Q68. एक समचतुर्भुज का परिमाप 100 सेमी है और उसका एक विकर्ण 40 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल है:
(1) 300 सेमी2
(2) 600 सेमी2
(3) 780 सेमी2
(4) 900 सेमी2

Q69. दो मिश्रधातु ताँबे तथा टिन से बने हैं पहली मिश्रधातु में ताँबा तथा टिन का अनुपात 1: 3 है तथा दूसरे में अनुपात 2 : 5 है। इन दोनों मिश्रधातुओं को किस अनुपात में मिलाया जाए, ताकि नई मिश्रधातु में ताँबे तथा टिन का अनुपात 3 : 8 हो जाए ?
(1) 3 : 5
(2) 4 : 9
(3) 4 : 7
(4) 3 : 8

Q70. A ने कहा “वह लड़का मेरी माताजी के पति का पौत्र है, मेरा कोई भाई अथवा बहिन नहीं है।” लड़का, A से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(1) चाचा
(2) पुत्र
(3) भतीजा
(4) चचेरा भाई

Q71. निम्न श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात कीजिए:
135, 226, 353, 552, 739
(1) 353
(2) 226
(3) 552
(4) 739

Q72. ₹15,000 पर 12% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के साधारण व्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज में अन्तर होगा:
(1) ₹ 72
(2) ₹84
(3) ₹96
(4) ₹ 36

Q73. दो संख्याओं का योग 520 है, यदि उनमें से बड़ी संख्या को 4% कम कर दिया जाए और छोटी को 12% बढ़ा दिया जाए, तो प्राप्त संख्याएँ बराबर होंगी, तो उनमें से छोटी संख्या है:
(1) 210
(2) 240
(3) 270
(4) 300

Q74. निम्नलिखित श्रेणी में गलत पद ज्ञात कीजिए:
G4T, J9R, M20P, P41N, S90L
(1) J9R
(2) M20P
(3) PAIN
(4) S90L

Q75. एक घनाभ की लम्बाई, चौड़ाई एवं गहराई का योग 19 सेमी है, तथा इसके मुख्य विकर्ण का माप 5√5 सेमी है, तो इसका पृष्ठीय क्षेत्रफल है:
(1) 361 सेमी2
(2) 286 सेमी2
(3) 236 सेमी2
(4) 340 सेमी2

Q76. यदि एक व्यक्ति 8 किमी दक्षिण में जाकर दायीं तरफ मुड़कर 8 किमी जाता है, पुनः बायीं ओर मुड़कर 10 किमी चलता है, तो वह शुरुआती बिन्दु से किस दिशा में है ?
(1) पूर्व-दक्षिण
(2) उत्तर-पूर्व
(3) उत्तर-दक्षिण
(4) दक्षिण-पश्चिम

Q77. लड़कों की एक पंक्ति में, A बायीं तरफ से 15वें तथा B दायीं तरफ से चौथे स्थान पर है, एवं A तथा B के मध्य तीन लड़के हैं, C, A के एकदम बायीं ओर है, तो C की स्थिति दायीं ओर से क्या है ?
(1) 9वीं
(2) 10वीं
(3) 12वीं
(4) 13वीं

Q78. एक व्यक्ति पूर्व की ओर 2 किमी चलता है फिर वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 1 किमी चलता है फिर वह पूर्व दिशा में मुड़कर 2 किमी चलता है, उसके बाद वह उत्तर दिशा में मुड़कर 4 किमी चलता है। अब वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर खड़ा है ?
(1) 5 किमी
(2) 6 किमी
(3) 3 किमी
(4) 4 किमी

Q79. यदि W = 23, STRONG = 93, तो WEAK बराबर है:
(1) 40
(2) 41
(3) 43
(4) 44

Q80. यदि 5a + 1/3a = 5, तो 9a2 + 1/25a2 का मान है :
(1) 51/5
(2) 29/5
(3) 52/5
(4) 39/5

Q81. महिला खिलाड़ी को विवाह के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ के तहत दी जाने वाली राशि है :
(1) 11,000 रुपये
(2) 21,000 रुपये
(3) 31,000 रुपये
(4) 51,000 रुपये

Q82. 1857 की क्रान्ति के नायक अब्दुर्रहमान खाँ संबद्ध थे :
(1) बहादुरगढ़ से
(2) फर्रुखनगर से
(3) झज्जर से
(4) यमुनानगर से

Q83. फरवरी, 2021 में आयोजित ‘36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप’ में हरियाणा राज्य ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?
(1) 13
(2) 18
(3) 21
(4) 24

Q84. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा के सर्वाधिक अवधि के लिए राज्यपाल रहे हैं ?
(1) बी० एन० चक्रवर्ती
(2) ए० आर० किदवई
(3) जगन्नाथ पहाड़िया
(4) कप्तान सिंह सोलंकी

Q85. हरियाणा साहित्य अकादमी के बारे में अधोलिखित कथनों को पढ़िए :
(i) मुख्यमंत्री अकादमी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं।
(ii) ‘हरिगंधा’ अकादमी की पत्रिका है।
सही कूट चुनिए :
(1) केवल कथन (i) सही है
(2) केवल कथन (ii) सही है
(3) न ही (i) और न ही (ii) सही है
(4) दोनों कथन सही हैं

Q86. ‘पंचवटी’ नामक तीर्थस्थल हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(1) पलवल में
(2) अंबाला में
(3) हथीन में
(4) बल्लभगढ़ में

Q87. ‘चिंकारा प्रजनन केन्द्र’ किस जिले में स्थित है ?
(1) कैथल
(2) पंचकुला
(3) हिसार
(4) भिवानी

Q88. हरियाणा की मंत्री परिषद् में न्यूनतम सदस्य हो सकते हैं:
(1) 10
(2) 12
(3) 14
(4) 06

Q89. निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से युग्म सही है/हैं ?
(i) राज्य पशु – काला हिरण
(ii) सरस्वती वन्य जीव अभयारण्य – कैथल
(iii) नाहर वन्य जीव अभयारण्य – झज्जर
सही कूट का चयन कीजिए :
(1) केवल (i)
(2) (i) और (iii)
(3) (i) और (ii)
(4) केवल (iii)

Q90. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
. नाम – स्थान
(A) वीरबल का रंग महल – (i) नारनौल
(B) आध्यात्मिक संग्रहालय – (ii) गुरुग्राम
(C) चोर गुम्बद – (iii) यमुनानगर
(D) सोहना का किला – (iv) पानीपत
कूटः
. (A) (B) (C) (D)
(1) (ii) (iii) (iv) (i)
(2) (iii) (iv) (i) (ii)
(3) (iv) (ii) (iii) (i)
(4) (iii) (ii) (i) (iv)


1 thought on “HTET Official Answer Key 19 Dec 2021 LEVEL 2 || HTET Official Answer Key”

Leave a Comment

error: Content is protected !!