WhatsApp
Telegram

Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
4.3/5 - (31 votes)

Q41 On which date is the festival of ‘Hariyali Amavasya’ celebrated?
(A) Ashada Amavasya
(B) Shravan Amavasya
(C) Falgun Amavasya
(D) Kartik Amavasya
‘हरियाली अमावस्या’ का पर्व किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) आषाढ़ अमावस्या
(B) श्रावण अमावस्या
(C) फालगुन अमावस्या
(D) कार्तिक अमावस्या

Q42 A wire is cut into two pieces. The longer piece is 60% of the length of the wire. By how much percentage is the longer wire longer than shorter piece?
एक तार को दो टुकड़ों में काटा जाता है। बड़ा टुकड़ा, तार की लम्बाई का 60% है। बड़ा टुकड़ा छोटे टुकड़े से कितने प्रतिशत लम्बा है ?
(A) 60%
(B) 20%
(C) 40%
(D) 50%

Q43 How many Agro Food Parks have been developed by RIICO in Rajasthan?
रीको ने राजस्थान में कितने एग्रो फूड पार्क विकसित किये हैं?
(A) 10
(B) 6
(C) 4
(D) 2

Q44 Encephalitis in man is transmitted by which vector?
(A) House fly
(B) Culex
(C) Anopheles
(D) Bed bug
मनुष्य में इन्सेफेलाइटिस निम्न में से किस वाहक से स्थानांतरित होता है ?
(A) घर मक्खी
(B) क्यूलेक्स
(C) एनोफिलीज
(D) खटमल

Q45 Mahaparinirvan Diwas of Dr. Babasaheb Ambedkar is –
(A) 10th June
(B) 12th February
(C) 14th April
(D) 6th December
डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है।
(A) 10 जून
(B) 12 फरवरी
(C) 14 अप्रैल
(D) 6 दिसम्बर

Q46 Arrange the following ranges of the Himalayas from North to South order
(i) Zaskar
(ii) Ladakh
(iii) Karakoram
(iv) Shiwalik
(A) (iii), (ii), (i) and (iv)
(B) (iv), (i), (ii) and (iii)
(C) (i), (iii), (ii) and (iv)
(D) (ii), (iii), (i) and (iv)
हिमालय की निम्नलिखित श्रृंखलाओं को उत्तर से दक्षिण क्रम में व्यवस्थित कीजिये
(i) जास्कर
(ii) लद्दाख
(iii) काराकोरम
(iv) शिवालिक
(A) (iii), (ii), (i) एवं (iv)
(B) (iv), (i), (ii) एवं (iii)
(C) (i), (iii), (ii) एवं (iv)
(D) (ii), (iii), (i) एवं (iv)

Q47 Choose the correct antonym of the following word from the options given below:
Knowledge
(A) unknown
(B) ignorance
(C) learning
(D) classic

Q48 The main objective of the forest development programme “Harit Rajasthan” is :
(A) Dairy development
(B) Afforestation
(C) Animal husbandry
(D) Ground water recharge
वन विकास प्रोग्राम हरित राजस्थान’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) डेयरी विकास
(B) वृक्ष लगाना
(C) पशु पालन
(D) भूजल पुनर्भरण

Q49 Which area was integrated in the last phase of integration of Rajasthan?
(A) Tonk
(B) Ajmer
(C) Bikaner
(D) Shahpura
राजस्थान के एकीकरण के अंतिम चरण में कौन-सा क्षेत्र सम्मिलित किया गया था ?
(A) टोंक
(B) अजमेर
(C) बीकानेर
(D) शाहपुरा

Q50 The value of 125log255 is –
125log255 का मान है
(A) 25
(B) 5
(C) 5√5
(D) ⅕

Q51 Translate the following sentence into English:
उसे टेनिस खेलना पसन्द है ।
(A) He/ She likes tennis.
(B) He/ She likes to play tennis.
(C) To play tennis is liked by her.
(D) He/ She loved to play tennis.

Q52 if sin A+ cos A = m and sin3 A+ cos3 A = n, then which of the following is correct?
यदि sin A+ cos A = m a sin3 A+ cos3 A = n t, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) m3 −3m+2n = 0
(B) m3-3m+ n = 0
(C) n3-3n+2m=0
(D) m3 +3m+2n = 0

Q53 What was the installed capacity of power in Rajasthan upto December 2021?
(A) 21979 megawatt
(B) 20762 megawatt
(C) 23321 megawatt
(D) 31310 megawatt
दिसम्बर 2021 तक राजस्थान में ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता fandraft eft?
(A) 21979 मेगावाट
(B) 20762 मेगावाट
(C) 23321 मेगावाट
(D) 31310 मेगावाट

Q54 When a computer is switched on, the booting process performs :
(A) Power on self test
(B) Reliability test
(C) Correct function test
(D) Integrity test
जब कम्प्यूटर का स्विच ऑन करते हैं तो बूटिंग प्रोसेस करता है :
(A) पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट (Power on self test)
(B) रिलायबिलिटी टेस्ट (Reliability test)
(C) करेक्ट फंक्शन टेस्ट (Correct function test)
(D) इन्टीग्रिटी टेस्ट ( Integrity test)

Q55 Which of the following National Parks in Rajasthan is famous for Birds?
(A) Ranthambhore National Park
(B) Desert National Park
(C) Gir National Park
(D) Keoladeo National Park
निम्नलिखित में से राजस्थान में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) रणथम्भौर नेशनल पार्क
(B) डेजर्ट नेशनल पार्क
(C) गिर नेशनल पार्क
(D) केवलादेव नेशनल पार्क

Q56 Chomp Cricket Stadium will be constructed in
(A) Bikaner
(B) Jodhpur
(C) Jaipur
(D) Kota
चौंप क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा –
(A) बीकानेर में
(B) जोधपुर में
(C) जयपुर में
(D) कोटा में

Q57 ‘दिनभर’ शब्द में कौन सा समास है ?
(A) द्विगु समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) अव्ययीभाव समास

Q58 Who among the following is not working as Deputy Governor of Reserve Bank of India?
(A) Shri S.C. Murmu
(B) Shri M.K. Jain
(C) Dr. M. D. Patra
(D) Shri M.R. Rao
निम्नलिखित में से कौन रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के डिप्टी गवर्नर पद पर नहीं हैं ?
(A) श्री एस. सी. मुर्मु
(B) श्री एम.के. जैन
(C) डॉ. एम. डी. पात्रा
(D) श्री एम. आर. राव

Q59 On 27th October, 2022, _ infantry day was celebrated in India.
(A) 79th
(B) 74th
(C) 76th
(D) 78th
27 अक्टूबर, 2022 को भारत में _ वाँ पैदल सेना (इन्फेन्ट्री ) दिवस मनाया गया।
(A) 79
(B) 74
(C) 76
(D) 78

Q60 Mathuradas Mathur awardee Aniket Chaudhary is associated with which of the following sport?
(A) Archery
(B) Hockey
(C) Cricket
(D) Boxing
मथुरादास माथुर पुरस्कार से सम्मानित अनिकेत चौधरी निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) तीरंदाजी
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) मुक्केबाजी


5 thoughts on “Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key”

Leave a Comment

error: Content is protected !!