WhatsApp
Telegram

Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
4.2/5 - (86 votes)

Q101 ‘कलई खुलना’ मुहावरे का सही अर्थ है –
(A) अप्रिय लगना ।
(B) भेद खुल जाना ।
(C) धोखा देने वाला साथी ।
(D) क्रोध भड़काना ।

Q102 The median of first 10 prime numbers is –
प्रथम 10 अभाज्य संख्याओं की माध्यिका है –
(A) 13
(B) 12
(C) 11
(D) 14

Q103 What is a digital circuit made up of ?
(A) CMOS
(C) logic gate
(B) semi-conductor
(D) diode
डिजिटल सर्किट किस से बनता है ?
(A) सीमॉस
(B) सेमी-कंडक्टर
(C) लॉजिक गेट
(D) डायोड में

Q104 Fop spherical mirrors of small aperture, the relation between radius of curvature (R) and its focal length (f) is :
छोटे द्वारक के गोलिय दर्पण के लिए, वक्रता त्रिज्या (R) और फोकल दूरी (f) के बीच संबंध है :
(A) R = f/2
(B) R = f
(C) R = 2f
(D) R = 3f

Q105 How many new industrial areas had been proposed to set up in Rajasthan according to MSME policy 2022?
राजस्थान में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उपक्रम नीति, 2022 के अनुसार कितने नये औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का प्रावधान किया गया था ?
(A) 144
(B) 138
(C) 147
(D) 150

Q106 PM-SHRI Yojana is about the upgradation and development of which one of the following?
(A) Universities
(B) Orphanage
(C) Hospitals
(D) Schools
पीएम- श्री योजना का उद्देश्य निम्नलिखित में से किस एक का उन्नयन तथा विकास करना है ?
(A) विश्वविद्यालय
(B) अनाथालय
(C) अस्पताल
(D) स्कूल

Q107 Which place of Rajasthan is related to Kapil Muni ?
(A) Kolayat
(B) Sambhar
(C) Jodhpur
(D) Nagaur
राजस्थान में कौन सा स्थान कपिल मुनि से संबंधित है ?
(A) कोलायत
(B) सांभर
(C) जोधपुर
(D) नागौर

Q108 In the following series how many symbol of @ are there which is immediately preceded by the symbol # and immediately followed by the symbol +?
नीचे दी गई श्रेणी में ऐसे कितने @ चिह्न हैं जिसके ठीक पहले चिह्न # तथा ठीक बाद में चिह्न + है ?
$@ # + @ # = × @ % # @ + ∈ ₹ # @ + × + @ # @ + $ % =
(A) 6
(B) 7
(C) 3
(D) 5

Q109 The value of √913099+ √700569 is
√913099 + √700569 का मान है
(A) 966
(B) 976
(C) 946
(D) 956

Q110 In which of the following city World Forestry Arboretum is situated?
(A) Udaipur
(B) Pratapgarh
(C) Jaipur
(D) Jodhpur
निम्नलिखित में से किस शहर में विश्व वानिकी उद्यान’ स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

Q111 A boy’s present age is one third of his mother’s age. If the present age of his mother is r years. after 15 years the boy’s age will be –
एक लड़के की वर्तमान आयु अपनी माता की आयु की एक तिहाई है। यदि माता की वर्तमान आयु वर्ष है 15 वर्ष पश्चात लड़के की आयु होगी :

(A) x + 5
(B) x/3 – 15
(C) x + 15 / 3
(D) x/3 + 15

Q112 Mukhyamantri Nishulk Janch Yojana was launched from . मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना को से लाँच किया गया था।
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2011
(D) 2013

Q113 Which of the following culture is also called as ‘Banas Culture”?
(A) Rand culture
(B) Bairath culture
(D) Prishduati culture
(C) Ahar culture
निम्नलिखित में से किस संस्कृति को बिनास संस्कृति’ भी कहा जाता है ?
(A) रैंड संस्कृति
(B) बैरीठ संस्कृति
(C) आहड़ संस्कृति
(D) दृषद्वती संस्कृति

Q114 Choose the appropriate determiner to complete the sentence.
There were __ people on the beach, so we weren’t completely alone.
(A) fewest
(B) very little
(C) a few
(D) fewer

Q115 Badli Industrial Area will be established in which of the following district?
(A) Alwar
(B) Jodhpur
(C) Ajmer
(D) Jaipur
वडली औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना निम्नलिखित में से किस जिले में की जाएगी?
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) जयपुर

Q116 Who among the following has won the Nobel Prize for Medicine 2022?
(A) Svante Paabo
(B) Emil Von Behring
(C) Adem Patapoutian
(D) David Julius
निम्नलिखित में से किसने चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2022 जीता ?
(A) स्वान्ते पाबो
(B) एमिल वॉन बैहरिंग
(C) एडेम पाटापाउटियन
(D) डेविड जूलियस

Q117 ‘Periyar Tiger Reserve’ is located in which state of India ?
(A) Tamil Nadu
(B) Karnataka
(C) Kerala
(D) Gujarat
‘पेरियार टाइगर रिजर्व’ भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) गुजरात

Q118 Which of the following is the popular folk dance among the Bhils?
(A) Gavari dance
(B) Dhol dance
(C) Geendar dance
(D) Chang dance
निम्नलिखित में से कौनसा लोक नृत्य भीलों में लोकप्रिय है ?
(A) गवरी नृत्य
(B) ढोल नृत्य
(C) गींदड़ नृत्य
(D) चंग नृत्य

Q119 Which of the following Folk God’s mother was Mainade ?
(A) Ramdevji
(B) Gogaji
(C) Mallinathji
(D) Pabuji
निम्नलिखित में से कौन से लोकदेवता की माता मैणादे थी ?
(A) रामदेवजी
(B) गोगाजी
(C) मल्लिनाथजी
(D) पाबूजी

Q120 Which of the following is the apex organisation engaged in fostering growth of industrialisation in Rajasthan ?
(A) RAJSICO
(B) NABARD
(C) Rajasthan Finance Corporation
(D) RIICO
निम्न में से कौन-सी संस्था राजस्थान के औद्योगिक विकास को गति देने वाली शीर्ष संस्था है ?
(A) राजसीको
(B) नाबार्ड
(C) राजस्थान वित्त निगम
(D) रीको


6 thoughts on “Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key”

Leave a Comment

error: Content is protected !!