WhatsApp
Telegram

Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.8/5 - (65 votes)

Q101 In which fort is the Sheela Devi Temple located?
(A) Kumbhagarh
(B) Amer
(C) Achalgarh
(D) Mehrangarh
शिला देवी का मंदिर किस किले में अवस्थित है ?
(A) कुम्भागढ़
(B) आमेर
(C) अचलगढ़
(D) मेहरानगढ़

Q102 Second highest peak of Aravali is
(A) Taragarh
(B) Gurushikhar
(C) Sergarh
(D) Achalgarh
अरावली की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है
(A) तारागढ़
(B) गुरुशिखर
(C) सेरगढ़
(D) अचलगढ़

Q103 When the post of Lokayukta was established in Rajasthan ?
राजस्थान में लोकायुक्त का पद कब सृजित हुआ था ?
(A) 1973
(B) 1992
(C) 1977
(D) 1982

Q104 Virtual and enlarged image of an object can be obtained by :
(A) Concave lens
(B) Convex mirror
(C) Concave mirror
(D) Plane mirror
किसी वस्तु का आभासी व विवर्धित प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है :
(A) अवतल लेंस द्वारा
(B) उत्तल दर्पण द्वारा
(C) अवतल दर्पण द्वारा
(D) समतल दर्पण द्वारा

Q105 What is the famous “Baadla” of Jodhpur?
(A) Pomcha
(B) Wood Temple
(C) Water container made of zinc
(D) Zari Saree
जोधपुर का प्रसिद्ध “बादला ” निम्न में से क्या है ?
(A) पोमचा
(B) लकड़ी का मंदिर
(C) जस्ते से बना पानी का पात्र
(D) जरी साड़ी

Q106 Genes which code for a pair of contrasting traits are known as –
(A) Monohybrid
(B) alleles
(C) F1 generation
(D) Genotype
विपरीत लक्षणों के संकेतक जीनी जोड़े को __ कहा जाता है।
(A) एकल संकर
(B) एलील
(C) F1 पीढ़ी
(D) जीनी प्रारूप

Q107 Trench Commission was formed in the context of which peasant movement?
(A) Bundi Movement
(B) Begu Movement
(C) Bijolia Movement
(D) Alwar Movement
किस किसान आन्दोलन के संदर्भ में ट्रेंच आयोग का गठन किया गया था ?
(A) बूंदी आन्दोलन
(B) बेगु आन्दोलन
(C) बिजोलिया आन्दोलन
(D) अलवर आन्दोलन

Q108 Value of √16129 is –
√16129 का मान है
(A) 127
(B) 117
(C) 133
(D) 123

Q109 The highest peak in the Eastern Ghat is
(A) Gurushikhar
(B) Anamudi
(C) Dodabeta
(D) Mahendragiri
पूर्वी घाट में सर्वोच्च शिखर है
(A) गुरुशिखर
(B) अन्नामुड़ी
(C) दोदाबेटा
(D) महेन्द्रगिरि

Q110 Which of the following is the first coal based electricity generating power plant of Rajasthan?
(A) Suratgarh Thermal Power Plant
(B) Kota Super Thermal Power Plant
(C) Chhabra Thermal Power Plant
(D) Kalisindh Thermal Power Plant
निम्न में से कौनसा राजस्थान का पहला कोयला आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र है ?
(A) सूरतगढ़ तापीय ऊर्जा संयंत्र
(B) कोटा सुपर तापीय ऊर्जा संयंत्र
(C) छबड़ा तापीय ऊर्जा संयंत्र
(D) कालीसिंध तापीय ऊर्जा संयंत्र

Q111 Choose the correct Hindi translation of the following word from the given options: Domicile certificate
(A) जन्म प्रमाण पत्र
(B) ग्रह प्रमाण पत्र
(C) आवास प्रमाण पत्र
(D) मूल निवासी प्रमाण पत्र

Q112 When the liquid is spun rapidly, the denser particles remain to the bottom and the lighter particles stay at the top. This principle is used in –
(A) Filtration
(B) Centrifugation
(C) Fractional distillation
(D) Evaporation
जब किसी द्रव को तेजी से घुमाया जाता है, तो सघन कण नीचे तथा हल्के कण ऊपर रहते हैं । इस सिद्धांत का उपयोग किया जाता है
(A) निस्यंदन में
(B) अपकेन्द्रण में
(C) आंशिक आसवन में
(D) वाष्पीकरण में

Q113 Which of the following formula in Excel is correct to find sum of cell A1, A2, A3 and A4?
निम्नलिखित में से कौनसा एक्सेल फंक्शन A1, A2, A3 और A4 सेल का योग खोजने के लिए सही है ?
(A) = sum (A1 – A4 )
(B) = sum (A1 to A4 )
(C) = sum (A1; A4 )
(D) = sum (A1 : A4 )

Q114 Ebony trees are found in _ forests. (A) Mediterranean (B) Tropical Evergreen (C) Monsoon Deciduous (D) Conical Evergreen एबोनी वृक्ष _ वनों में मिलते हैं।
(A) भूमध्यसागरीय
(B) उष्णकटिबंधीय सदाबहार
(C) पर्णपाती मानसून
(D) शंकुधारी सदाबहार

Q115 The slope of the line joining A (3, 7) and B (-2, 1) is – बिन्दु 4 (3, 7) तथा B ( – 2, 1 ) को मिलाने वाली रेखा का ढलान है
(A) 6/7
(B) 5/6
(C) 6/5
(D) 1/8

Q116 Which language (dialect) is spoken in Bundi and Kota area?
(A) Brij
(B) Bagri
(C) Mewati
(D) Hadauti
बूंदी एवं कोटा क्षेत्र में कौनसी बोली बोली जाती है ?
(A) ब्रज
(B) बागड़ी
(C) मेवाती
(D) हाडौती

Q117 Rinku sells a table of costing price ₹ 840 to Sonu and earns a profit of 10% and Sonu sells it to Rockey at loss of 5%, then what would be the final selling price of the table?
रिंकू ₹ 840 क्रय मूल्य वाली टेबल को 10% के लाभ से सोनू को बेचता है और सोनू इसे रोकी को 5% की हानि पर बेचता है। टेबल का अंतिम विक्रय मूल्य क्या होगा ?
(A) ₹924
(B) ₹877.80
(C) ₹798
(D) ₹837.80

Q118 Total number of Gram Panchayats in Rajasthan is: राजस्थान में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या है :
(A) 13,443
(B) 10,890
(C) 12,560
(D) 11,283

Q119 Who is the first woman Director General of National Council of Applied Economic Research of India?
(A) Shobhana Bhartia
(B) Poonam Gupta
(C) Renu Sud Karnad
(D) Shyamala Gopinath
भारत के नेशनल काउसिंल ऑफ एप्लाइड इकॉनोमिक रिसर्च की पहली महिला महानिदेशक कौन हैं ?
(A) शोभना भरतिया
(B) पूनम गुप्ता
(C) रेणु सूद कर्नाड
(D) श्यामला गोपीनाथ

Q120 Choose from the options given below one word for –
someone who walks in sleep:
(A) Termagant
(B) Philogynist
(C) Somnambulist
(D) Recluse


10 thoughts on “Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key”

Leave a Comment

error: Content is protected !!