WhatsApp
Telegram

Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.9/5 - (74 votes)

Q81 Which place is famous for Ajarkha Print in Rajasthan ?
(A) Sanganer
(B) Barmer
(C) Kota
(D) Jaisalmer
अजरखा प्रिंट के लिए राजस्थान का कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है ?
(A) सांगानेर
(B) बाड़मेर
(C) कोटा
(D) जैसलमेर

Q82 Which of the following devices can perform both input and output functions?
(A) communication device
(B) keyboard
(C) mouse
(D) trackball
निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस इनपुट एवं आउटपुट दोनों के कार्य कर सकता है ?
(A) संचार डिवाइस
(B) की बोर्ड
(C) माउस
(D) ट्रेकबाल

Q83 Rajiv Gandhi Rural Olympic games were inaugurated by Chief Minister of Rajasthan in _ .
(A) Jaipur
(B) Jalore
(C) Hanumangarh
(D) Jodhpur
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन राजस्थान के मुख्य मंत्री द्वारा में किया गया।
(A) जयपुर
(B) जालौर
(C) हनुमानगढ़
(D) जोधपुर

Q84 Who among the following won his 25th world title at the World Billiards Championship held at Kuala Lumpur on 8-10-2022?
(A) Pankaj Advani
(B) Geet Sethi
(C) Aditya Mehta
(D) Saurav Kothari
निम्नलिखित में से किसने 8-10-2022 को कुआलालम्पुर में आयोजित विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशीप में अपना 25 वाँ विश्व खिताब जीता ?
(A) पंकज अडवानी
(B) गीत सेठी
(C) आदित्य मेहता
(D) सौरव कोठारी

Q85 India’s first electronic bank guarantee is issued by which bank? किस बैंक द्वारा भारत की प्रथम इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी जारी की गई है ?
(A) SBI
(B) PNB
(C) BOB
(D) HDFC

Q86 Mahesh is 12th from left and Suresh is 12th from right in a line of 19 boys. How many boys are between them?

19 लड़कों की एक पंक्ति में महेश बायीं ओर से 12 वाँ तथा सुरेश दायीं ओर से 12 वाँ है। दोनों के मध्य कितने लड़के हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 2

Q87 The official legal advisor to the state Government is –
(A) The Attorney General
(B) The Advocate General
(C) High Court
(D) The Chief Justice
राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है .
(A) महान्यायवादी
(B) महा अधिवक्ता
(C) उच्च न्यायालय
(D) मुख्य न्यायाधीश

Q88 In how many phases the integration of Rajasthan was completed ?
(A) Six
(C) Eight
(B) Seven
(D) Five
राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में पूरा हुआ ?
(A) छः
(C) आठ
(B) सात
(D) पाँच

Q89 Which of the following is the main component of jute fibre?
(A) Lignin
(B) Pectin
(C) Hemicellulose
(D) Cellulose निम्न में से कौन-सा जूट तंतु का मुख्य घटक है ?
(A) लिग्नीन
(B) पेक्टिन
(C) हेमिसेलुलोज़
(D) सेलुलोज़

Q90 cot2 θ – cosec2 θ = ?
(A) 1
(B) – 1
(C) 2
(D) 0

Q91 The cube root of 512000 is –
512000 का घनमूल है
(A) 60
(B) 70
(C) 80
(D) 50

Q92 Which of the following sections does not exist in a slide layout ?
(A) Charts
(B) Lists
(C) Animations
(D) Titles
निम्नलिखित में से कौन-सा अनुभाग स्लाइड लेआऊट में मौजूद नहीं है ?
(A) चार्ट्स
(B) लिस्ट्स
(C) ऐनिमेशन्स
(D) टाइटल्स

Q93 Which of the following features allow you to narrow down the data in your work sheet?
(A) Merge Cells
(B) Fill Handle
(C) Filters
(D) Sorting
निम्नलिखित में से कौन-सी सुविधा आपको अपनी वर्कशीट में डेटा को कम करने की अनुमति देती है ?
(A) मर्ज सेल्स (Merge Cells)
(B) फिल हैंडल ( Fill Handle)
(C) फिल्टर्स ( Filters)
(D) सॉर्टिंग ( Sorting)

Q94 Who was the first Chief Minister of Ajmer state?
(A) Hari Bhau Upadhyaya
(B) Heeralal Shastri
(C) Jai Narayan Vyas
(D) Bal Krishna Kaul
अजमेर राज्य के प्रथम मुख्य मंत्री कौन थे ?
(A) हरि भाऊ उपाध्याय
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) जय नारायण व्यास
(D) बाल कृष्ण कौल

Q95 Find the missing number.
लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
47 * 38=8374, 53 * 16=6135, 20 * 92 = ?
(A) 2902
(B) 2920
(C) 9220
(D) 1840

Q96 Which district is not situated in very humid climatic region?
(A) Northern Chittorgarh
(B) Banswara
(C) Baran
(D) Sirohi
अति आर्द्र जलवायु प्रदेश में कौन-सा जिला स्थित नहीं है
(A) उत्तरी चित्तौड़गढ़
(B) बांसवाड़ा
(C) बारां
(D) सिरोही

Q97 Which of the following is a physical change?
(A) Combustion of magnesium ribbon
(B) Burning of candle
(C) Melting an ice cube
(D) Rusting of iron
निम्नलिखित में से भौतिक परिवर्तन कौन सा है ?
(A) मैग्नीशियम रिबन का दहन
(B) मोमबत्ती का जलना
(C) बर्फ का पिघलना
(D) लोहे में जंग लगना

Q98 In hexadecimal number system the value of the base is :
हेक्साडेसिमल संख्या प्रणाली में आधार का मान होता है :
(A) 6
(B) 8
(C) 16
(D) 2

Q99 During the period of which Maharana of Mewar was “Chiteron Ki Ovari” an art school in the palace established?
(A) Maharana Amar Singh
(B) Maharana Jagat Singh I
(C) Maharana Jai Singh
(D) Maharana Pratap
मेवाड़ के किस महाराणा के समय राजमहल में “चितेरों की ओवरी” नाम से कला विद्यालय स्थापित किया गया ?
(A) महाराणा अमर सिंह
(B) महाराणा जगत सिंह प्रथम
(C) महाराणा जय सिंह
(D) महाराणा प्रताप

Q100. Which one of the following is newer mountain range?
(A) Aravali
(B) Shivalik
(C) Vindhyan
(D) Annamalai
निम्नलिखित में से कौन सी नवीनतम पर्वत शृंखला है ?
(A) अरावली
(B) शिवालिक
(C) विन्ध्यन
(D) अन्नामलाई


error: Content is protected !!