WhatsApp
Telegram

Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
4.1/5 - (83 votes)

Q136 Where is the new reserves of good quality of lignite found in Barmer district?
(A) Merta
(B) Palana
(C) Kapurdi
(D) Barsingsar
बाड़मेर जिले में अच्छी किस्म के लिग्नाइट के निक्षेप कहाँ मिले है ?
(A) मेड़ता
(B) पलाना
(C) कपूरड़ी
(D) बरसिंहसर

Q137 Fill in the blank with the correct determiner, choosing from the options below:
There is __ milk in the glass; you can use it to make tea.
(A) any
(B) a little
(C) no
(D) little

Q138 A pole 6 m high casts a shadow 2√3m long on the ground. At that instant, the angle of elevation of the sun is –
एक 6 मी ऊँचा खंभा जमीन पर 2√3 मी लम्बी छाया डालता है । उसी क्षण सूर्य का उन्नयन कोण है
(A) 90°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 60°

Q139 The space craft launched by NASA to study the Sun is –
(A) Parker Solar Probe
(B) Probing Sun
(C) Mission on Sun
(D) Hawking Solar Probe
सूर्य को जानने के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित अन्तरिक्ष यान है.
(A) पार्कर सोलर प्रोब
(B) प्रोबिंग सन
(C) मिशन ऑन सन
(D) हॉकिंग सोलर प्रोब

Q140 Which committee recommended to abolish existing bench of Rajasthan High Court at Jaipur in 1958?
(A) Suresh Mathur Committee
(B) Satyanarain Rao Committee
(C) Girdhari Lal Vyas Committee
(D) Madhukar Gupta Committee
किस समिति की सिफारिश पर 1958 में राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच को समाप्त किया गया था ?
(A) सुरेश माथुर समिति
(B) सत्यनारायण राव समिति
(C) गिरधारी लाल व्यास समिति
(D) मधुकर गुप्ता समिति

Q141 Choose the correct alternative in which missing letters are in that order.
सही विकल्प का चयन कीजिए जिसमें लुप्त अक्षर उसी क्रम में हो ।
_aba_a _ _ ab_ _bb _
(A) babaabb
(B) bbbbbaa
(C) abbaaba
(D) bbaabab

Q142 The fair related to which Tribe is held in Sitabari?
(A) Kalbeliya
(B) Garasiya
(C) Bheel-Meena
(D) Sahariya
‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता है ?
(A) कालबेलिया
(B) गरासिया
(C) भील-मीणा
(D) सहरिया

Q143 किस शब्द में अव्ययीभाव समास नहीं है ?
(A) भरपेट
(B) सज्जन
(C) अनुसार
(D) प्रतिदिन

Q144 The State Council of Ministers shall hold office during the pleasure of the –
(A) Party President
(B) Governor
(C) Chief Minister
(D) Speaker
राज्य मंत्रिपरिषद् अपने पद पर बना रहता है __ के प्रसाद पर्यंत ।
(A) पार्टी अध्यक्ष
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) स्पीकर

Q145 When data changes in multiple lists and all lists are not updated, this causes :
(A) Data Inconsistency
(B) Data Redundancy
(C) Information Overload
(D) Data Concurrency
जब कई सूचियों में डाटा बदल जाता है, व सभी सूचियाँ अपडेट नहीं होती, इसकी वजह से __ होता है।
(A) डाटा इंकन्सिस्टेंसी
(B) डाटा रीडंडेंसी
(C) इनफार्मेशन ओवरलोड
(D) डाटा कॉनकरेंसी

Q146 District Judges are appointed by –
(A) President of India
(B) Chief Justice of India
(C) Chief Minister
(D) Governor
जिला न्यायाधीश नियुक्त किये जाते हैं
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(C) मुख्य मंत्री द्वारा
(D) राज्यपाल द्वारा होता है ।

Q147 The far point for a normal human eye is at –
(A) infinity
(B) 25 cm
(C) 50 cm
(D) between 25 cm and infinity
सामान्य मानव नेत्र के लिए दूर बिन्दु होगा
(A) अनन्त पर
(B) 25 सेमी पर
(C) 50 सेमी पर
(D) 25 सेमी और अनन्त के बीच में

Q148 ‘छप्पर पर फूस न होना’ मुहावरे का सही अर्थ है।
(A) बुरी तरह हारना
(B) सभी उपाय करना
(C) बहुत परिश्रम करना
(D) अत्यन्त गरीब होना

Q149 Where is Rajasthan Petro Zone located?
(A) Jaisalmer
(B) Alwar
(C) Jodhpur
(D) Barmer
राजस्थान पेट्रो-जोन कहाँ स्थित है ?
(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर

Q150 मध्यम पुरुष सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में किया गया है ?
(A) हम नहीं जाएँगे ।
(B) आप बीमार हो गए थे ?
(C) मैं अपने आप चली जाऊँगी |
(D) वह चली गई।

7 thoughts on “Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key”

Leave a Comment

error: Content is protected !!