WhatsApp
Telegram

Rajasthan High Court LDC Official Answer Key 2023 | Rajasthan High Court Clerk Official Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.3/5 - (6 votes)

Q21. ‘ईय’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है-
(1) औचित्य
(2) पाण्डित्य
(3) भवदीय
(4) माननीय

Q22. ‘पानी’ का पर्याय नहीं है-
(1) अंबु
(2) द्रव
(3) जीवन
(4) सलिल

Q23. विलोमता नहीं है-
(1) लंबा-चौड़ा
(2) वर्ण्य-अवर्ण्य
(3) हार-जीत
(4) लभ्य – अलभ्य

Q24. अशुद्ध वाक्य है-
(1) अश्वमेघ का घोड़ा पकड़ा गया ।
(2) कुत्ता एकलव्य का काला व भयानक शरीर देखकर भौंकने लगा ।
(3) हिंदी अंग्रेजी का स्थान लेने में समर्थ है।
(4) यास्कादि आचार्यों ने भी यही माना है ।

Q25. अशुद्ध अर्थवाला शब्द-युग्म है-
(1) झक = सनक झष = मछली
(2) रंजक = चित्रकार रजक = धोबी
(3) अज = ईश्वर अजा=बकरी
(4) जरठ = वृद्ध जठर = अग्नि

Q26. किस सामासिक पद का विग्रह त्रुटिपूर्ण है-

(1) नरबलि – नर के लिए बलि
(2) हवन सामग्री – हवन के लिए सामग्री
(3) हाथ-पांव – हाथ पाँव आदि
(4) ऋषिराज – ऋषियों में राजा

Q27. किस विकल्प के सभी शब्द शुद्ध हैं –
(1) उच्छवास, निषिद्ध, उपलक्ष्य
(2) अर्न्तजगत्, अन्तरराष्ट्रीय, अर्न्तवर्ती
(3) दिवारात्र, शैथिल्य, कौन्तेय
(4) मितव्ययीता, ऋद्धि, तड़ित

Q28. ‘स्पष्ट को प्रमाण की जरूरत नहीं पड़ती भाव को व्यंजित करने वाली लोकोक्ति है-
(1) हाथ कंगन को आरसी क्या
(2) साँच को आँच नहीं
(3) अपना हाथ जगन्नाथ
(4) खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है

Q29. किस विकल्प में सभी शब्द अशुद्ध हैं?
(1) नापतौल, त्योहार
(2) दैदीप्यमान, यौवन
(3) पदौन्नति, बेचेन
(4) सोचनीय, सौष्ठव

Q30. किस सामासिक पद का विग्रह त्रुटिपूर्ण है-
(1) स्मृतिभ्रंश = स्मृति का भ्रंश =
(2) सुखासक्त सुख में आसक्त
(3) सुधासिक्त = सुधा से सिक्त
(4) सुर-ताल = सुर के लिए ताल

Q31. ‘अनु’ उपसर्ग का उदाहरण नहीं है-
(1) अनुचित
(2) अन्वय
(3) अनुदिन
(4) अनूदित

Q32. गुण संधि का उदाहरण है-
(1) महोत्सव
(2) महौषधि
(3) अन्वेषण
(4) गायन

Q33. ‘ल’ प्रत्यय से निर्मित शब्द नहीं है-
(1) शीतल
(2) पीतल
(3) श्यामल
(4) काजल

Q34. अशुद्ध अर्थ वाला शब्द-युग्म है-
(1) प्रणय = प्रेम परिणय = विवाह
(2) आशय = हृदय आश्रय = शरण
(3) कास = लंबी घास काँस = खाँसी
(4) वक्र = तिरछा वृक= भेड़िया

Q35. ‘अनीय’ प्रत्यय से रहित शब्द है-
(1) दर्शनीय
(2) पाणिनीय
(3) आदरणीय
(4) स्मरणीय

Q36. कर्मवाच्य का उदाहरण नहीं है-
(1) कपड़ा सिया जाता है ।
(2) चिट्ठी भेजी गयी ।
(3) धूप में चला नहीं जाता ।
(4) मुझसे यह बोझ न उठाया जायेगा ।

Q37. किस विकल्प में समश्रुत शब्दों का अर्थ – भेद सही नहीं है ?
(1) अनिष्ट – अनिष्ठ = अनर्थ – निष्ठा रहित
(2) निर्जर – निर्झर निर्झर = झरना जो बूढ़ा न हो
(3) कोर – कौर = किनारा ग्रास
(4) परिणय – प्रणय = विवाह – प्रेम

Q38. किस विकल्प के एक भी शब्द में ‘नि’ उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है ?
(1) निष्कपट, निहित
(2) निरंकुश, निषेध
(3) निर्यात, निश्चित
(4) नियम, निष्काम

Q39. इनमें से कौनसा शब्द ‘बादल’ का पर्याय नहीं है?
(1) अभ्र
(2) पयोधर
(3) घट
(4) अम्बुद

Q40. ‘गाय’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(1) मंदार
(2) सुरभि
(3) धेनु
(4) गौ


Leave a Comment

error: Content is protected !!