RSMSSB Lab Assistant Exam Paper 28 June 2022 – Answer Key (Shift 2 – Evening Shift) : RSMSSB Lab Assistant Exam Paper 28 June 2022 with Answer Key (Shift 2 – Evening Shift). RSMSSB Lab Assistant (Science) Exam held on 28/06/2022 in shift 2 (Evening Shift) conducted by RSMSSB in Rajasthan state with answer key available.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान लैब असिस्टेंट सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 जून 2022 (RSMSSB Lab Assistant Answer Key 28 June 2022) को दो पारियों में किया जा रहा है । प्रथम पारी में पेपर 1 (Lab Assistant Answer Key First Shift 28 June 2022 GK) तथा द्वितीय पारी में पेपर 2 (RSMSSB Lab Assistant Answer Key 2nd Shift 28 June 2022) का आयोजन होगा। इस पोस्ट में 28 जून को आयोजित लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का पेपर तथा उत्तर कुंजी उपलब्ध करवाई गई है।
RSMSSB Lab Assistant answer key 2022 (Available) PDF Rajasthan Prayogshala Sahayak LSA Question Paper Solution in Hindi, 28 June RSMSSB Lab Assistant Answer key, Lab Assistant Answer Key 28 June 2022, Lab Assistant Answer Key 2022 1st Paper, 28 June 2022, RSMSSB Lab Assistant Answer Key 2022 Rajasthan LA Exam Solution Shift Wise
Exam:- RSMSSB Lab Assistant Exam (Science) 2022
Exam Organizer:- RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Exam Date:- 28/06/2022
Exam Time:- 02:30 PM to 04:30 PM
Total Question:- 100
PDF Download – Click Here
RSMSSB Lab Assistant Answer Key 28 June 2022 Shift 1 – Click Here
RSMSSB Lab Assistant Answer Key 2022 Shift – 2
Q1. दो समान परिमाण के आवेश r दूरी पर एक दूसरे पर F बल लगाते हैं। यदि आवेशों को आधा और दूरी को दुगुना कर दिया जाए तो आवेशों के मध्य नया बल होगा –
(a) 4F
(b) F/16
(c) F/8
(d) F/4
Q2. 1V सेल से शून्य विक्षेप 55 सेमी पर आता है और इसके साथ 10Ω प्रतिरोध जोड़ने पर 50 सेमी पर आता है। सेल का आन्तरिक प्रतिरोध क्या है?
(a) 1Ω
(b) 0.2Ω
(c) 0.5Ω
(d) 0.4Ω
Q3. ध्रुवित प्रकाश के कम्पन तल व ध्रुवण तल के बीच कोण होता है
(a) 180°
(b) 145°
(c) 0°
(d) 90°
Q4. एक स्रोत 400 हर्ट्स की आवृत्ति की ध्वनि उत्सर्जित करता है, लेकिन प्रेक्षक इसे 390 हर्ट्ज़ सुनता है। यह इस कारण है
(a) प्रेक्षक स्रोत से दूर जा रहा है।
(b) प्रेक्षक का कान दोषपूर्ण है।
(c) प्रेक्षक स्रोत की ओर गति कर रहा है।
(d) स्रोत प्रेक्षक की ओर गति कर रहा है।
Q5. मीटर सेतु में यदि संतुलन बिन्दु शून्य सिरे से l सेमी की दूरी पर प्राप्त होता है, तो अज्ञात प्रतिरोध होता है
Q6. किरचॉफ के नियम को काम में लेते हुए अज्ञात प्रतिरोध R का मान ज्ञात करो जब 4Ω के प्रतिरोध में कोई धारा प्रवाहित नहीं होती है। अज्ञात प्रतिरोध R है
(a) 3Ω
(b) 1.5Ω
(c) 2Ω
(d) 6Ω
Q7. निम्न में से कौन सी तरंगें ऊर्जा का संचरण नहीं करती हैं?
(a) अनुप्रस्थ तरंगें
(b) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
(c) अप्रगामी तरंगें
(d) प्रगामी तरंगें
Q8. दो आवेशों +Q को मिलाने वाली रेखा के मध्य बिन्दु पर एक आवेश q रखा गया है। यह तीन आवेशों का निकाय संतुलित अवस्था में होगा यदि q आवेश है
(a) + Q/4
(b) + Q/2
(c) – Q/2
(d) – Q/4
Q9. यंग के द्वि-स्लिट प्रयोग में किस रंग के लिए फ्रिंज चौड़ाई का मान न्यूनतम होगा
(a) बैंगनी
(b) पीला
(c) लाल
(d) हरा
Q10. गाउस नियम कहता है किसी बन्द पृष्ठ 5 से गुजरने वाला वैद्युत फ्लक्स बराबर होता है
जहाँ q पृष्ठ s द्वारा परिबद्ध कुल आवेश है ओर ε0 मुक्त आकाश की विद्युतशीलता है।
Q11. हाइड्रोजन परमाणु की लाइमन श्रेणी किस क्षेत्र में होती है?
(a) दूश्य
(b) माइक्रोवेव
(c) अवरक्त
(d) पराबैंगनी
Q12. नाभिक की त्रिज्या समानुपाती है
(a) A2/3
(b) A3/4
(c) A3/2
(d) A1/3
Q13. भंजक क्षेत्र में एक जेनर डायोड का व्यवहार है
(a) नियत प्रतिरोध
(b) नियत वोल्टता स्रोत
(c) नियत धारा स्रोत
(d) नियत प्रेरकत्व
Q14. हाइड्रोजन परमाणु की निम्नतम अवस्था से इलेक्ट्रॉन को मुक्त कराने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊर्जा है
(a) 11.3 ev
(b) 13.6ev
(c) 14.6ev
(d) 10.2 ev
Q15. एक व्यक्ति एक लैंस को साधारण सूक्ष्मदर्शी की तरह उपयोग करता है, उसे दिखाई देगा
(a) सीधा आभासी आवर्धित प्रतिबिम्ब
(b) सीधा वास्तविक आवर्धित प्रतिबिम्ब
(c) उल्टा आभासी प्रतिबिम्ब
(d) उल्टा वास्तविक आवर्धित प्रतिबिम्ब
Q16. दो द्रव A व B इस प्रकार हैं कि B से A का पृष्ठ तनाव आधा व घनत्व दुगुना है। यदि द्रव A केशिका नली में 2.0 cm ऊँचाई तक चढ़ जाता है तो समान केशिका नली में द्रव B कितनी ऊँचाई तक चढ़ेगा?
(a) 0.08 m
(b) 0.04m
(c) 0.06 m
(d) 0.02 m
Q17. नाभिकीय संलयन प्रक्रिया में
(a) एक भारी नाभिक ऊष्मीय न्यूट्रॉन के टक्कर से टूटता है।
(b) दो हल्के नाभिक परस्पर संयुक्त होकर एक भारी नाभिक और अन्य पदार्थ बनाते हैं।
(c) एक भारी नाभिक अपने आप दो टुकड़ों में विभक्त होता है।
(d) ऊष्मीय न्यूट्रॉन की टक्कर से एक हल्का नाभिक टूटता है।
Q18. बोर के सिद्धांत के अनुसार हाइड्रोजन परमाणु की तीसरी कक्षा में परिक्रमण करते हुए इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग होगा
(a) 3π/h
(b) 3h/2π
(c) 3πh
(d) 3h/π
Q19. एक दिष्टकारी का उपयोग है
(a) निम्न वोल्टता को उच्च वोल्टता में परिवर्तित करना
(b) उच्च वोल्टता को निम्न वोल्टता में परिवर्तित करना
(c) ac को dc में परिवर्तित करना
(d) dc को ac में परिवर्तित करना
Q20. नाभिकीय बंधन ऊर्जा (Eb) व द्रव्यमान क्षति (ΔM) के बीच संबंध है
Ek barr aap pure quentions solve kr lee sirr plzz fir upload krnaa