WhatsApp
Telegram

REET Official Answer Key 25 Feb 2023 | REET Official Answer Key 25 Feb Level – I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.5/5 - (43 votes)

Q41. Women wear Borla ornament on which part of body?
(A) Hand
(B) Neck
(C) Ear
(D) Head
स्त्रियाँ बोरला आभूषण शरीर के किस भाग पर पहनती हैं ?
(A) हाथ
(B) गर्दन
(C) कान
(D) सिर

Q42. The river Banas originates from-
(A) Karauli hills
(B) Bairath hills
(C) Nag pahar
(D) Khamnor hills
बनास नदी का उद्गम है-
(A) करौली पहाड़ियाँ
(B) बैराठ पहाड़ियाँ
(C) नाग पहाड़
(D) खमनौर पहाड़ियाँ

Q43. Barkhans are-
(A) Sand dunes
(B) Deltas
(C) Hills
(D) Lakes
बरखान हैं-
(A) रेत के टीले
(B) डेल्टा
(C) पहाड़ियाँ
(D) झीलें

Q44. Rakhadi and Toti are-
(A) Ornaments of women fmer
(B) Garments of men
(C) Indigenous Shoes
(D) Type of turbans
रखड़ी और टोटी ____ हैं-
(A) महिलाओं के गेहूने
(B) पुरुषों के वस्त्र,
(C) स्वदेशी जूते
(D) साफों के प्रकार

Q45. Which of the following civilization is called Dhoolkot?
(A) Balathal
(B) Ahar
(C) Gilund
(D) Kalibangan
निम्नलिखित में से किस सभ्यता को धूलकोट कहते हैं ?
(A) बालाथल
(B) आहड़
(C) गिलूण्ड
(D) कालीबंगा

Q46 Meja dam is constructed on.
(A) Mej River
(B) Kothari River
(C) Chambal River
(D) Banas River
मेजा बाँध बनाया गया है-
(A) मेज नदी पर
(B) कोठारी नदी पर
(C) चम्बल नदी पर
(D) बनास नदी पर,

Q47 Rajasthan Canal was conceived by Kanwar Sain in the year-
कंवर सेन द्वारा राजस्थान महर की शुरूआत की गई, वर्ष-
(A) 1958
(B) 1948
(C) 1938
(D) 1968

Q48 Ganeshwar is an important site of _ culture.
(A) Chalcolithic
(B) Palaeolithic
(C) Mesolithic
(D) Neolithic
गणेश्वर _ संस्कृति का महत्वपूर्ण स्थल है।
(A) ताम्रयुगीन
(B) पुरापाषाण
(C) मध्यपाषाण
(D) नवपाषाण

Q49 Which folk god made Sambharathal near Bikaner as his work place?
(A) Gogaji
(B) Pabuji
(C) Dhannaji
(D) Jambhoji
बीकानेर के निकट सम्भराथल को किस लोकदेवता ने अपना कर्म-स्थल बनाया?
(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) धन्नाजी
(D) जाम्भोजी

Q50. Who is known as the Panna Dhai of Marwar?
(A) Gora Dhai
(B) Bala Dhai
(C) Bijal Dhai
(D) Lachha Dhai
मारवाड़ की पन्ना धाय किसे कहा जाता है ?
(A) गोरा धाय
(B) बाला धाय
(C) बीजल धाय
(D) लाछा धाय

Q51. The first Gender Budget in Rajasthan was presented in the year
राजस्थान में प्रथम जेण्डर बजट वर्ष किया गया _ में प्रस्तुत किया गया
(A) 2012-13
(B) 2021-22
(C) 2014-15
(D) 2017-18

Q52. When was the department of Archeology and Museum established in Rajasthan?
(A) 1949
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1953
राजस्थान में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का गठन कब हुआ था ?
(A) 1949 में
(B) 1950 में
(C) 1952 में
(D) 1953 में

Q53. What type of subject matter should be there in an educational application?
(A) Simple to complex
(B) Without any objective
(C) Complex to simple
(D) Time consuming to learn
शैक्षिक अनुप्रयोग में विषय वस्तु किस प्रकार की होनी चाहिए ?
(A) सरल से जटिल
(B) निःउद्देश्य
(C) जटिल से सरल
(D) सीखने में अधिक समय लगाने वाली

Q54. How many districts of Rajasthan are covered under the Border Area Development Programme?
(A) Four
(B) Five
(C) Six
(D) Seven
राजस्थान के कितने जिले सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत आते हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छ:
(D) सात

Q55. Children who belonging to Scheduled Caste, Scheduled Tribe or Socially and Educationally Backward Class are defined as –
(A) Weaker Section
(B) Special Backward Class
(C) Below Poverty Line Group
(D) Disadvantaged Group
ऐसे बालक जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा सामाजिक व शैक्षणिक पिछड़े वर्ग से संबंधित हैं, उन्हें परिभाषित किया गया है।
(A) दुर्बल वर्ग में
(B) विशिष्ट पिछड़ा वर्ग में
(C) गरीबी रेखा के नीचे का समूह में
(D) अलाभित/ असुविधाग्रस्त समूह में

Q56. In an attempt to provide employment for the youth of the state, the Mega Job Fair organised by the government of Rajasthan will be held on January 4 and 5, 2023 in _ .
(A) Jaipur
(B) Udaipur
(C) Jodhpur
(D) Kota
राज्य के युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के प्रयास में, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित मेगा जॉब मेला 4 और 5 जनवरी 2023 को में आयोजित किया गया।
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा

Q57. Dhananjay Darji, a player from Rajasthan, who was recently in the news, is associated with which Sport?
(A) Cricket
(B) Hockey
(C) Football
(D) Badminton
राजस्थान के खिलाड़ी, धनंजय दर्जी, जो हाल ही में खबरों में थे, किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबाल
(D) बैडमिंटन

Q58 Directorate of Rapeseed – Mustard Research, is located at –
(A) Ajmer
(B) Jaipur
(C) Alwar
(D) Bharatpur
सरसों अनुसंधान निदेशालय स्थित है।
(A) अजमेर में
(B) जयपुर में
(C) अलवर में
(D) भरतपुर में

Q59 Asia’s largest agricultural farm is situated in which of the following places of Rajasthan?
(A) Tabiji (Ajmer)
(B) Durgapura (Jaipur)
(C) Suratgarh (Ganganagar)
(D) Jaitsar (Ganganagar)
एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म राजस्थान के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) तबीजी ( अजमेर)
(B) दुर्गापुरा (जयपुर)
(C) सूरतगढ़ (गंगानगर)
(D) जैतसर (गंगानगर )

Q60 Who is the highest officer at Block level under Samagra Shiksha Abhiyan ?
समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत खंड स्तर का सर्वोच्च पदाधिकारी कौन है ?
(A) PEEO
(B) ADED
(C) BEEO
(D) CBEO


2 thoughts on “REET Official Answer Key 25 Feb 2023 | REET Official Answer Key 25 Feb Level – I”

Leave a Comment

error: Content is protected !!