WhatsApp
Telegram

RPSC RAS Pre Exam Paper 27 October 2021 (Official Answer Key) Paper

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

Q126. बास्केटबॉल के कुछ खिलाड़ी वॉलीबॉल के भी खिलाड़ी हैं, वॉलीबॉल के कुछ खिलाड़ी बैडमिंटन के भी खिलाड़ी हैं, बास्केटबॉल का कोई भी खिलाड़ी बैडमिंटन का खिलाडी नहीं है। निम्नलिखित में से कौन सा चित्र उपर्युक्त कथन को प्रदर्शित करता है?

question number 126

Answer – 1

Q127. निम्नलिखित का अध्ययन कर प्रश्न का उत्तर दें –
कथन : पिछले कुछ हफ्तों के दौरान पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं।
कार्यवाही :
। सरकार को एक विशेषज्ञ समिति का गठन करना चाहिए जो कीमतों की प्रवृत्ति का अध्ययन करें।
II सरकार को पेट्रोल पर तुरंत टैक्स कम कर देना चाहिए।
III सरकार को सामान्य जनता को सलाह देनी चाहिए कि कुछ सप्ताह के लिए पेट्रोल खरीदने से परहेज़ करें।
निर्णय कीजिए की कौन सी कार्यवाही अनुसरण करती है।
(1) केवल I
(2) केवल II
(3) केवल III
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer – 2

Q128. नीचे दिए गए चित्र में आयत और वर्गों (दोनों) की कुल संख्या है –

question number 128

(1) 21
(3) 22
(2) 23
(4) 19
Answer – 1

Q129. वीरेन्द्र राजेन्द्र के पिता का लड़का है। राजेन्द्र की बुआ मंजु है। आदर्श मंजु का पति है और प्रकाश का दामाद है। प्रकाश राजेन्द्र से कैसे संबंधित है?
(1) दादा
(2) पुत्र
(3) भतीजा
(4) भाई
Answer – 1

Q130. किसी धन के 5% वार्षिक दर से तीन वर्ष में चक्रवटि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर 183 ₹ है, तो मूलधन है –
(1) 21,000₹
(2) 18,000₹
(3) 8,000₹
(4) 24,000₹
Answer – 4

Q131. निम्नलिखित में से कौन टोक्यो ओलम्पिक 2021 में सिल्वर पदक विजेता रहे? दिये गये कूट में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये –
(A) रवि कुमार दहिया
(B) पी. वी. सिन्धु
(C) बजरंग पुनिया
(D) मीराबाई चानू
कूट –
(1) (A) एवं (B) (2) (B) एवं (C)
(3) (A) एवं (C)
(4) (A) एवं (D)
Answer – 4

Q132. 23 मार्च, 2021 को ‘हंगर हॉटस्पॉट रिपोर्ट’ किसके द्वारा जारी की गई?
(1) (FAO) तथा (WFP) दोनों के द्वारा साझा रूप से
(2) खाद्य और कृषि संगठन (FAO)
(3) यूनीसेफ (UNICEF)
(4) विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP)
Answer – 1

Q133. निम्नांकित में से किसने टाईम 2021 लिस्ट ऑफ 100 मोस्ट इन्फ्लूएनशियल पीपल में स्थान प्राप्त किया है?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) ममता बनर्जी
(C) अडार पूनावाला
(D) मंजूषा पी. कुलकर्णी
सही उत्तर है –
(1) केवल (A), (B) और (C) सही हैं
(2) केवल (B), (C) और (D) सही हैं
(3) (A), (B), (C) और (D) सही हैं
(4) केवल (A) और (B) सही हैं
Answer – 3

Q134. निम्नांकित में से कौन ‘मेराथन वॉर : लीडरशिप इन कॉम्बेट इन अफ़गानिस्तान’ नामक पुस्तक का लेखक
(1) सैमुएल मोयन
(2) जेफ्री श्लोसर
(3) क्रिस मूनी
(4) कार्टर मलकासियन
Answer – 2

Q135. आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन पहल (SCRI) के बारे में । निम्नलिखित कथनों को पढ़िए –
(i) अंतरराष्ट्रीय व्यापार के संबंध में आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन एक दृष्टिकोण है, जो एक देश की किसी अप्रत्याशित स्थिति में आयात की निधि आपूर्ति को सुनिश्चित करने में मदद करता है।
(ii) यह पाँच देशों की एक पहल है, भारत उनमें से एक है।
सही कूट चुनिए –
(1) केवल (i) सत्य है
(2) केवल (ii) सत्य है
(3) न ही (i) और ना ही (ii) सत्य है
(4) दोनों (i) और (ii) सत्य हैं
Answer – 1

Q136. नजीब मिकाती कौन हैं?
(1) लेबनान के प्रधानमंत्री
(2) मलेशिया के प्रधानमंत्री
(3) कज़ाकिस्तान के राष्ट्रपति
(4) मिस्र के राष्ट्रपति
Answer – 1

Q137. राजस्थान जन आधार प्राधिकरण अध्यादेश लागू हुआ –
(1) 11 जनवरी, 2021 को
(2) 18 दिसंबर, 2019 को
(3) 18 दिसंबर, 2020 को
(4) 11 जनवरी, 2020 को
Answer – 2

Q138. पुस्तक “संस्कृति री सनातन दीठ” के लेखक कौन
(1) डॉ. सत्यनारायण
(2) अर्जुन देव चारण
(3) आईदान सिंह भाटी
(4) भँवर सिंह सामौर
Answer 4-

Q139. टोक्यो पैरालिम्पिक 2020 के समापन समारोह में कौनसा खिलाड़ी भारतीय ध्वज वाहक बना?
(1) देवेन्द्र झाझरिया
(2) अवनि लेखरा
(3) सुंदर सिंह गुर्जर
(4) टेक चंद
Answer – 2

Q140. निर्यातक बनने के आकांक्षी लोगों के लिए प्रारंभ किया गया “मिशन निर्यातक बनो’ प्रवर्तित किया गया है –
(1) उद्योग विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा
(2) उद्योग विभाग, राजस्थान सरकार एवं रिको (RIICO) ERI
(3) रिको (RIICO) द्वारा
(4) राजस्थानी फाउण्डेशन एवं रिको (RIICO) द्वारा
Answer – 2

Q141. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस संविधान संशोधन अधिनियम को 18 अगस्त, 2021 को मंजूरी दी?
(1) 105वाँ
(2) 106वाँ
(3) 107वाँ
(4) 108वाँ
Answer – 1

Q142. मार्च 2021 में, भारत ने निम्नांकित में से किस देश के साथ आपदा प्रबन्धन, सहनीयता और शमन के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये?
(1) नेपाल
(2) बांग्लादेश
(3) भूटान
(4) श्रीलंका
Answer – 2

Q143. तियानवेन -1 है –
(1) चीन का चंद्रमा रोवर यान
(2) चीन का अन्तर महाद्वीपीय मिसाईल
(3) चीन का अंतरिक्ष स्टेशन
(4) चीन का अंतरिक्षयान
Answer – 4

Q144. धोलावीरा (गुजरात) हाल ही में खबरों में क्यों था?
(1) टाइगर रिज़र्व घोषित हुआ
(2) राष्ट्रीय उद्यानों की सूची में शामिल किया गया
(3) यह स्थल आतंकी हमले का शिकार हुआ था
(4) हाल ही में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित किया गया
Answer – 4

Q145. इटली ने किस देश को हराकर यूईएफए यूरो-2020 फाइनल जीता?
(1) डेनमार्क
(2) इंग्लैण्ड
(3) जर्मनी
(4) पुर्तगाल
Answer – 2

Q146. “नाबी एमजी” है –

(1) जौ की एक किस्म
(2) गेहूँ की एक किस्म
(3) मक्का की एक किस्म
(4) बाजरा की एक किस्म
Answer – 2

Q147. भारत की प्रथम कृषि आधारित “कुसुम” सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना को राजस्थान के किस गाँव में प्रारंभ किया गया?
(1) भालोजी
(2) चितलवाना
(3) चाणौद
(4) रानी
Answer – 1

Q148. कॉलेज विद्यार्थियों को डिजीटल अकादमिक सामग्री की सहायता प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक ऐप को प्रारंभ किया है। इस ऐप का नाम क्या
(1) माई बुक लो ऐप
(2) माई कोचिंग लो ऐप
(3) माई इज्यूकेशन लो ऐप
(4) माई क्लास लो ऐप
Answer – 1

Q149. अन्तर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020 किसे प्रदान किया गया रेडडी’ ..
(1) सी.एन.आर. राव
(2) सत्यनारायण रेड्डी’
(3) अमित शाह
(4) रमेश गांधी
Answer – 1

Q150. सूची-I को सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I
(A) भाविना पटेल
(B) निशाद कुमार
(C) हरविंदर सिंह
(D) देवेंद्र झाझरिया
सूची-II
(i) तीरंदाजी
(ii) भाला फेंक
(iii) टेबल टेनिस
(iv) ऊँची कूद
कूट –
(1) A-lii. B-iv, C-i, D-ii
(2) A-li; B-iii, C-i, D-iv
(3) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
(4) A-iv, B-ii,C-iii, D-i
Answer – 1

Daily Current Affairs, Exam Updates & All-State Competitive Exam Analysis के लिए Telegram Channel को Join जरूर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!