WhatsApp
Telegram

RSMSSB CET Answer Key 7 Jan 2023 Shift 1| Rajasthan CET Answer Key 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
4.1/5 - (60 votes)

Q121. निम्न चित्र में कितने त्रिभुज है ?

121

(A) 16
(B) 14
(C) 13
(D) 15

122

Q123. दो उम्मीदवारों ने एक चुनाव लड़ा। उनमें से एक ने कुल डाले गये मतों के 65% मत प्राप्त किये और 420 मतों से विजयी हो गया। यदि कोई मत अमान्य घोषित नहीं किया गया, तो डाले गए कुल मतों की संख्या क्या है ?
(A) 1200
(B) 1400
(C) 1300
(D) 1500

Q124. कथन – गुणवत्ता का एक मूल्य टैग होता है। भारत शिक्षा के लिए बहुत सारा धन आवंटित कर रहा है।
निष्कर्ष : । भारत में शिक्षा की गुणवत्ता में जल्द ही सुधार होगा।
॥ अकेले वित्त पोषण शिक्षा की बढ़ा सकता है। गुणवत्ता को
(A) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) न तो । और ना ही ॥ अनुसरण करता है।
(D) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q125. A, B की बहन है। C, B की माता है। D, C का पिता है ED की माता है। A किस प्रकार D से संबंधित है?
(A) पौत्री
(B) पुत्री
(C) दादी
(D) दादा

👉👉 Read Daliy Current Affairs 👈👈

Q126. एक व्यापारी कुर्सी के अंकित मूल्य पर क्रमशः 20% एवं 10% की छूट देता है यदि कुर्सी का मूल्य 2,000₹ है, तो ग्राहक को कितना मूल्य चुकाना पड़ेगा?
(A) 1,400
(B) 1,440
(C) 1,600
(D) 1,500

Q127. यदि A की आय, B की आय से 3/5 गुना है तथा C की आय, B की आय से 6/5 गुना है, तो C की आय का A की आय से अनुपात है – –
(A) 3:1
(B) 2:1
(C) 1:1
(D) 1:2

Q128. एक निश्चित राशि पर 5% की दर से दो वर्षों के लिए साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 25 ₹ है, राशि क्या है?
(A) 15,000₹
(B) 9000 ₹
(D) 8000₹
(C) 10,000₹

129

Q130. किसी सांकेतिक भाषा में यदि TRIPPLE का अर्थ DMOQHSS है, तो उसी भाषा में – VICTORY का अर्थ क्या होगा?
(A) ZXPSDHW
(B) UJBUNSX
(C) WHDSPQZ
(D) XSNUBJU

Q131. ‘नाटक के अंत में प्रयुक्त मांगलिक पद के लिए सार्थक शब्द है –
(A) भरतवाक्य
(B) मंगलवाक्य
(C) विदूषक
(D) व्याजवाक्य

Q132. किस विकल्प में ‘Allocation’ शब्द का हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है?
(A) निष्ठा
(B) समायोजन
(C) संबंधन
(D) नियतन

Q133. विलोम शब्द की दृष्टि से संगत विकल्प का चयन कीजिए-
(A) आज्ञा अवज्ञा, अधुना-नूतन, अस्ति नास्ति
(B) अधम-उत्तम, अज्ञ विज्ञ, अग्र-पश्च
(C) ग्राम-ग्राम्य, उदात्त-अनुदात्त, ऐश्वर्य अनैश्वर्य
(D) अधित्यका उपत्यका, आगम-अनागत, अभ्र – अन्य

Q134. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग व प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ
(A) फेनिल, शामिल, जटिल
(B) अवगत, अवलंब, अवसित
(C) अवधि, अवज्ञा, अवधूत
(D) विचारणीय, पारिवारिक, औत्पत्तिक

Q135. व्यंजन वर्णों के संबंध में कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है?
(A) श, ष संघर्षहीन
(B) स्पर्श व्यंजन
(C) य व अर्धस्वर
(D) च, छ स्पर्श संघर्षी


Leave a Comment

error: Content is protected !!