WhatsApp
Telegram

RSMSSB Forest Guard Exam 12 Nov 2022 Shift 1 Official Answer Key | RSMSSB Forest Guard Official Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
5/5 - (1 vote)

Q26. उच्च सीटेन संख्या लेकिन निम्न ऑक्टेन संख्या वाला ईंधन निम्न में से किस इंजन के लिए आदर्श है?
(A) पेट्रोल इंजन
(B) डीजल इंजन
(C) स्टीम (भाप) इंजन
(D) हीट (ऊष्मा) इंजन

Q27. संवेग का SI मात्रक है –
(A) kgms-1
(B) kgm2s-2
(C) kgms-2
(D) kgm-3

Q28. पट्रोल में एथिलीन डाइब्रोमाइड मिलाने पर –
(A) ईधन की ऑक्टेन संख्या बढ़ जाती है
(B) लैड ऑक्साइड के विलोपन में सहायता मिलती है
(C) पेट्रोल में से सल्फर यौगिक हटाता है
(D) टेट्राएथिल लैड के प्रतिस्थापन की तरह कार्य करता है

Q29. पायस के कुछ गुण हैं –
(I) पायस प्रकाश प्रकीर्णन करते हैं और इसलिए टिण्डल प्रभाव प्रदर्शित करते हैं।
(II) तैलीय पायस, जलीय पायस की अपेक्षा अधिक विस्कस (चिपचिपे) होते हैं।
सही उत्तर का चुनाव कीजिए –
(A) केवल (I)
(B) केवल (II)
(C) दोनों (I) और (II)
(D) न तो (I) ना ही (II) सही है

Q30. तनाव-विकृति वक्र में, लोच सीमा वह बिन्दु है –
(A) जहाँ तक तनाव विकृति के समानुपाती होता है।
(B) जहाँ तक बिना भार लगाए लंबाई में वृद्धि होती
(C) जहाँ तक अगर भार हटाया जाए, तो मूल लंबाई और आकार पुनः प्राप्त होता है।
(D) जहाँ कठोरता अधिकतम होती है।

Q31. अगस्त 2022 में राजस्थान उच्च न्यायालय का कार्यकारी मुख्य न्यायमूर्ति किसे नियुक्त किया गया है?
(A) न्यायमूर्ति शिंदे संभाजी शिवाजी
(B) न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(C) न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां
(D) न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद

Q32. राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना, 2022 में संशोधन के तहत वरिष्ठ नागरिक द्वारा ‘सहायक’ ले जाने के लिए उम्र 65 के स्थान पर ………. पढ़ी जानी चाहिए।
(A) 70
(B) 60
(C) 65
(D) 67

Q33. जुलाई 2022 में, राजस्थान सरकार ने किस देश की 11 कंपनियों के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे 1338 करोड़ रुपए का निवेश होगा?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) उत्तरी कोरिया
(D) जापान

Q34. ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ का संबंध है
(A) कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को गाय के महत्त्व के बारे में बताना
(B) गाय पालकों को प्रोत्साहन देना
(C) कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को हफ्ते में दो बार दूध उपलब्ध करवाना
(D) डेयरी उद्योग में युवाओं को प्रोत्साहित करना

Q35. जून 2022 में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किन जिलों के 1-1 राजकीय विद्यालय का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है?
(A) जयपुर व जोधपुर
(B) जोधपुर व डूंगरपुर
(C) बूंदी व टोंक
(D) जयपुर व जैसलमेर

Q36. मार्च 2022 में, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों को संस्कृति मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड करने के मामले में राजस्थान का स्थान है –
(A) सातवां
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) पांचवां

Q37. मई 2022 में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने REVP नीति को मंजूरी दे दी है। REVP में E का अर्थ है –
(A) एमिशन
(B) एंप्लॉयमेंट
(C) इलेक्ट्रिक
(D) एंपावरमेंट

Q38. हाल ही में राजस्थान के किस स्थान पर भारत सरकार की गोबर-धन योजना के तहत एच.पी.सी.एल. ने गोबर से संपीड़ित बायोगैस परियोजना की शुरुआत की है?
(A) सांचौर, जालौर
(B) हिण्डोली, बूंदी
(C) खेपुरा, उदयपुर
(D) मथानिया, जोधपुर

Q39. आर.टी.आई. पोर्टल 2.0 किस आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है?
(A) राज्य महिला एवं बाल विकास आयोग
(B) राजस्थान लोक सेवा आयोग
(C) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग
(D) राज्य सूचना आयोग

Q40. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक परिवर्तन सलाहकार परिषद् का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
(A) नवंबर 2022
(B) दिसंबर 2023
(C) सितंबर 2023
(D) जून 2023

Q41. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
I. महाधिवक्ता को राज्य की विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है।
II. उसे राज्य की विधानसभा में वोट देने का अधिकार निम्न में से कौनसा सही है?
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) I व II दोनों कथन सही हैं
(D) I व II दोनों कथन गलत हैं

Q42. निम्न में से कौन राजस्थान के प्रथम विपक्ष के नेता थे?
(A) जसवंत सिंह
(B) लक्ष्मण सिंह
(C) परसराम मदेरणा
(D) रामनारायण चौधरी

Q43. निम्नलिखित में से कौनसा ग्राम सभा का कार्य नहीं है?
(A) जनजाति कल्याण
(B) ग्रामीण स्वास्थ्य
(C) जल योजना
(D) जनगणना

Q44. राजस्थान के मुख्यमंत्री जिनका जन्म अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ था –
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) वसुंधरा राजे
(C) जगन्नाथ पहाड़िया
(D) अशोक गहलोत

Q45. राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक विधानसभा सीटें हैं?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

Q46. उदयपुर राज्य का राजस्थान में विलय हुआ था –

(A) 18 मार्च, 1948 को
(B) 18 अप्रैल, 1948 को
(C) 30 मार्च, 1949 को
(D) 30 अप्रैल, 1949 को

Q47. चावण्ड, महाराणा प्रताप की कितने वर्षों तक राजधानी रही?
(A) 15
(B) 20
(C) 12
(D) 16

Q48. निमाड़ी उप-बोली है –
(A) शेखावटी की
(B) मेवाड़ी की
(C) बागड़ी की
(D) मालवी की


Q49. निम्नलिखित में से कौन सा अभिलेख महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है?
(A) कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति
(B) जगन्नाथ राय प्रशस्ति
(C) राज प्रशस्ति
(D) राय सिंह प्रशस्ति

Q50. निम्नलिखित में से सत्य कथन है/हैं-
(i) लूनी नदी के किनारे स्थित स्थल बागोर से पशुपालन के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
(ii) आहड़ स्थल का संबंध नवपाषाण काल से है।
(iii) कालीबंगा में, दुर्ग तथा निचला नगर दोनों प्राचीर युक्त मिले हैं।
(A) केवल (iii)
(B) केवल (ii)
(C) (i) और (ii)
(D) (i) और (iii)


Leave a Comment

error: Content is protected !!