WhatsApp
Telegram

RSMSSB Forester Answer Key 2022 | RSMSSB Forester Guard Exam 6 Nov 2022 Answer Key

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.7/5 - (18 votes)

Q61 If an opaque object placed in the path of light becomes very small, light has a tendency to bend around its edges. This phenomenon is known as:
(A) Interference
(B) Diffraction
(C) Refraction
(D) Polarisation
यदि प्रकाश के पथ में रखी अपारदर्शी वस्तु अत्यन्त छोटी हो तो प्रकाश इसके किनारों पर मुड़ने की प्रवृत्ति दर्शाता है। इस प्रभाव को कहते हैं :
(A) व्यतिकरण
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) ध्रुवीकरण

Q62. If the average of m numbers is n2 and of n numbers is m2 then average of (m + n) numbers will be –
यदि m संख्याओं का औसत n2 तथा n संख्याओं का औसत m2 है तब (m + n) संख्याओं का औसत होगा –
(A) m +n
(B) mn
(C) m-n
(D) m/n

Q63 The ratio of present age of Naman and Amit is 3 : 2. Which of the following can not be the ratio of their ages 20 years ago?
नमन और अमित की वर्तमान आयु में 3 : 2 का अनुपात है। 20 वर्ष पूर्व में निम्नलिखित में से कौन सा उनकी आयु का अनुपात नहीं हो सकता?
(A) 7:5
(B) 8:5
(C) 11:7
(D) 17:10

Q64 A cone, a hemisphere and a cylinder stand on equal bases and have the same height. The ratio of their volumes is –
एक शंकु, अर्द्धगोला तथा बेलन समान आधार पर खड़े हैं तथा उनकी ऊँचाई भी समान है। उनके आयतन का अनुपात है –
(A) 1:2:3
(B) 3:2:1
(C) 2:1:3
(D) 3:1:2

Q65 In Rajasthan supercritical thermal power plants are situated at –
(A) Mahi Dam and Jawahar Sagar Dam
(B) Rawatbhata and Rana Pratap Sagar Dam
(C) Chhabra and Suratgarh
(D) Chhabra and Rawatbhata
राजस्थान में सुपर क्रिटिकल ताप विद्युतगृह स्थित हैं –
(A) माही बांध एवं जवाहर सागर बांध
(B) रावतभाटा एवं राणा प्रताप सागर बांध
(C) छाबड़ा एवं सूरतगढ़
(D) छाबड़ा एवं रावतभाटा

Q66 Rajasthan Ecotourism policy was implemented in
(A) 2021
(B) 2022
(C) 2020
(D) 2019
राजस्थान ईकोटुरिज्म पॉलिसी लागू की गई –
(A) 2021 में
(B) 2022 में
(C) 2020 में
(D) 2019 में

Q67 The headquarters of the North-Western Railway zone is located at
(A) Kota
(B) Jodhpur
(C) Udaipur
(D) Jaipur
उत्तर-पश्चिमी रेलवे मंडल का मुख्यालय स्थित है –
(A) कोटा में
(B) जोधपुर में
(C) उदयपुर में
(D) जयपुर में

Q68 Which one is not the major technique of soil conservation?
(A) Crop rotation
(B) Use of chemical fertilizers
(C) Strip cropping
(D) Control on cattle grazing
मृदा संरक्षण की प्रमुख विधि कौन सी नहीं है?
(A) फसल चक्रीकरण
(B) रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग
(C) पट्टीदार कृषि
(D) पशुचारण पर नियंत्रण

Q69 Which one of the following villages, having a total of 110 families, situated on the periphery of zone – 10 of Ranthambore Tiger Reserve is to be shifted from the park’s. boundary?
(A) Gadhi
(B) Kalibhaat bhata
(C) Bherupura
(D) Indala
रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व के जोन-10 की परिधि में स्थित 110 परिवार वाले निम्नलिखित में से किस गाँव को पार्क की सीमा से स्थानांतरित किया जाना है ?
(A) गढ़ी
(B) कालीभात भाटा
(C) भेरुपुरा
(D) इनडाला

Q70 Two dice are rolled simultaneously then the probability that they show different numbers is
दो पासों को एक साथ फेंका जाता है तो दोनों पर भिन्न संख्या आने की प्रायिकता ‘है :
(A) ⅙
(B) ⅓
(C) ⅔
(D) ⅚

Q71 Out of the following, which salt has no water of crystallization ?
(A) Blue vitriol
(B) Washing soda
(C) Baking soda
(D) Gypsum
निम्नलिखित में से किस लवण में क्रिस्टलन का जल नहीं होता है ?
(A) नीला थोथा
(B) धावन का सोडा
(C) खाने का सोडा अथवा मीठा सोडा
(D) जिप्सम

Q72 The product of a number and 72 exceeds the product of the number and 27 by 360. Find the number.
एक संख्या तथा 72 का गुणनफल उसी संख्या तथा 27 के गुणनफल से 360 ज्यादा है। संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 7
(B) 8
(C) 11
(D) 12

Q73 Which district was awarded for its ‘Home Based New born Care’ (HBNC) at an event organised by Health Department and UNICEF?
(A) Sikar
(B) Jaipur
(C) Alwar
(D) Ajmer
स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में किस जिले को ‘घर-आधारित नवजात देखभाल’ (एच.बी.एन.सी.) के लिये सम्मानित किया गया?
(A) सीकर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) अजमेर

Q74 On which part of body Nevri’ a women ornament is worn?
(A) Foot
(B) Hand
(C) Neck
(D) Head
स्त्रियों का आभूषण ‘नेवरी’ शरीर के किस भाग पर पहना जाता है ?
(A) पाँव
(B) हाथ
(C) गला
(D) सिर

Q75 A two digit number is obtained by either multiplying the sum of the digits by 8 and then subtracting 5 or by multiplying the difference of the digits by 16 and then adding 3. The number is –
एक दो अंकों की संख्या को या तो उनके अंकों के योग को 8 से गुणा कर तब उसमें से 5 घटाकर प्राप्त किया जा सकता है या उनके अंकों के अंतर को 16 से गुणाकर उसमें 3 जोड़ कर प्राप्त किया जा सकता है। संख्या है –
(A) 38
(B) 65
(C) 83
(D) 92

Q76 Who founded the Mahila Ashram in Bhilwara in the year 1944?
(A) Narayani Devi Verma
(B) Anjana Devi Chaudhari
(C) Ratan Shastri
(D) Shanta Trivedi
भीलवाड़ा में 1944 में किसने महिला आश्रम की स्थापना की?
(A) नारायणीदेवी वर्मा
(B) अंजनादेवी चौधरी
(C) रतन शास्त्री
(D) शांता त्रिवेदी

Q77 Ranikhet is the most common disease found in –
(A) Fish
(B) Poultry
(C) Bee
(D) Silk worm
रानीखेत रोग किसका सर्वाधिक सामान्य रोग है?
(A) मत्स्य (मछली)
(B) मुर्गियाँ
(C) मधुमक्खी
(D) रेशम कीट

Q78 Who did the e-inauguration of the States first virtual court?
(A) Ashok Gehlot
(B) Om Birla
(C) S. S. Shinde
(D) Kalraj Mishra
राज्य के प्रथम वर्चुअल कोर्ट का इ-उद्घाटन किसने किया?
(A) अशोक गेहलोत
(B) ओम बिरला
(C) एस. एस. शिन्दे
(D) कलराज मिश्रा

Q79 Two trains of lengths 120m and 180m respectively running in opposite directions at a speed of 50 km/hr and 40 km/h respectively. In what time will they cross each other ?
(A) 10 sec.
(B) 12 sec.
(C) 14 sec.
(D) 16 sec.
दो ट्रेन जिनकी लम्बाई क्रमशः 120m तथा 180m है, एक दुसरे के विपरीत दिशा में क्रमशः 50 कि.मी./घ. तथा 40 कि.मी./घ. की चाल से चल रही है । कितने समय में वे एक-दुसरे को पार कर लेंगी ?
(A) 10 सैकण्ड
(B) 12 सैकण्ड
(C) 14 सैकण्ड
(D) 16 सैकण्ड

Q80 From where the Bhil revolt of 1881 in Mewar began?
(A) Kherwara
(B) Barapal
(C) Kotra
(D) Rikhabdev
मेवाड़ में 1881 का भील विद्रोह कहाँ से शुरू हुआ ?
(A) खेरवाड़ा
(B) बारापाल
(C) कोटडा
(D) रिखबदेव


Leave a Comment

error: Content is protected !!