WhatsApp
Telegram

Today Current Affairs in Hindi – 22 Sep 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) कब बनाया जाता है ?
(a) 21 सितम्बर
(b) 18 सितम्बर
(c) 25 सितम्बर
(d) 20 सितम्बर

Ans- (a) 21 सितम्बर

Explanation
विश्व अल्जाइमर दिवस की शुरुआत हमारी 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 21 सितंबर 1994 को एडिनबर्घ (Edinburgh) में एडीआई (ADI’s) के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर की गई थी।

Q.2 ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index) 2021 में भारत कौन से स्थान पर है ?
(a) 52 वे
(b) 24 वे
(c) 35 वे
(d) 46 वे

Ans- (d) 46 वे

Explanation
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization – WIPO) द्वारा जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index) 2021 में भारत को 46वें स्थान पर रखा गया है

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 रैंकिंग में शीर्ष 5 देश:

रैंक देश स्कोर
1st स्विट्ज़रलैंड – 65.5
2nd स्वीडन – 63.1
3rd संयुक्त राज्य अमेरिका 61.3
4th यूनाइटेड किंगडम 59.8
5th दक्षिण कोरिया 59.3
46th भारत 36.4

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न –
WIPO मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड;
WIPO की स्थापना: 14 जुलाई 1967;
WIPO सदस्यता: 193 सदस्य देश;
WIPO के महानिदेशक: डैरेन टैंग (Daren Tang)।

Q.3 भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India – FSSAI) का कौन सा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (SFSI) जारी किया है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पहला

Ans- (b) तीसरा

Explanation
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने खाद्य सुरक्षा के पांच मापदंडों में राज्यों के प्रदर्शन को मापने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India – FSSAI) का तीसरा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (SFSI) जारी किया है।

सूचकांक में नौ प्रमुख राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सूची इस प्रकार है:

बड़े राज्य: –
गुजरात
केरल
तमिलनाडु

छोटे राज्य:-
गोवा
मेघालय
मणिपुर

केंद्र शासित प्रदेश: –
जम्मू और कश्मीर,
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह
नई दिल्ली

Q.4 गीता समोता (Geeta Samota) किन दो चोटियों को फतह करने वाली “सबसे तेज भारतीय (fastest Indian)” बनीं है ?
(a) नेपाल और भारत
(b) अफ्रीका और नेपाल
(c) नेपाल और चीन
(d) अफ्रीका और रूस

Ans- (d) अफ्रीका और रूस

Explanation
गीता समोता ने रूस में माउंट एल्ब्रस (Mount Elbrus) को फतह किया था, जो यूरोप की सबसे ऊंची चोटी है। जबकि माउंट एल्ब्रस (5,642 मीटर) रूस में है, किलिमंजारो चोटी (Kilimanjaro peak) (5,895 मीटर) तंजानिया (Tanzania) में स्थित है और अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है।

गीता समोता केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force – CISF) के साथ काम करती है

Q.5 भारतीय और किस देश की नौसेना ने ‘समुद्र शक्ति’ के तीसरे संस्करण में भाग लिया है?
(a) अमेरिका नौसेना
(b) चीन नौसेना
(c) इंडोनेशियाई नौसेना
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (c) इंडोनेशियाई नौसेना

Explanation
द्विपक्षीय अभ्यास ‘समुद्र शक्ति (Samudra Shakti)’ का तीसरा संस्करण 20 सितंबर से 22 सितंबर तक निर्धारित है

भारतीय नौसेना के जहाज शिवालिक (Shivalik) और कदमट्ट (Kadmatt) पहले ही इंडोनेशिया के जकार्ता (Jakarta) पहुंच चुके थे।

Q.6 शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization – SCO) ने हाल ही में किस देश को पूर्ण रूप से सदस्य बनाया है ?
(a) चीन
(b) ईरान
(c) ब्राजील
(d) इराक

Ans- (b) ईरान

Explanation
ताजिकिस्तान के दुशांबे (Dushanbe) में एससीओ नेताओं के 21वें शिखर सम्मेलन में ईरान को पूर्ण सदस्य के रूप में स्वीकार करने का निर्णय घोषित किया गया था। ईरान शंघाई सहयोग संगठन का 9वां सदस्य बना है

एससीओ मुख्यालय: बीजिंग, चीन
एससीओ महासचिव: व्लादिमीर नोरोव (Vladimir Norov)
एससीओ की स्थापना: 15 जून 2001
एससीओ स्थायी सदस्य: चीन, रूस, ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, भारत, पाकिस्तान और ईरान

Q.7 भारत के आर राजा ऋत्विक (R Raja Rithvik) को कौन ने नम्बर के ग्रैंड मास्टर चुना गया है ?
(a) 72 वे
(b) 69 वे
(c) 50 वे
(d) 70 वे

Ans- (d) 70 वे

Explanation
17 वर्षीय ने हंगरी के बुडापेस्ट (Budapest) में वेज़रकेपज़ो ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट (Vezerkepzo Grandmaster Chess Tournament) में यह जीएम खिताब हासिल किया। इस तरह वे देश के 70वें ग्रैंडमास्टर बने।

Q.8 एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने प्रमुख भुगतान कंपनी के साथ साझेदारी की घोषणा की है ?
(a) BharatPe
(b) Paytm
(c) BHIM UPI
(d) PhonePe

Ans- (b) Paytm

Explanation
एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र;
एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ: शशिधर जगदीशन;
एचडीएफसी बैंक की टैगलाइन: हम आपकी दुनिया को समझते हैं।
पेटीएम मुख्यालय: नोएडा, उत्तर प्रदेश;
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ: विजय शेखर शर्मा;
पेटीएम की स्थापना: 2009।

Leave a Comment

error: Content is protected !!