WhatsApp
Telegram

Today Current Affairs in Hindi – 23 Oct 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

Today Current Affairs | Current Affairs Updates | Current Affairs in Hindi | Current Affairs 2021 | Today Current Affairs PDF| Current Affairs Questions |Current Affairs by Examzy | Daily Current Affairs 2021 | Today Current affairs in Hindi | 23th Oct 2021 Current affairs | 23 Oct 2021 Current affairs

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Current Affairs 23th October 2021 in Hindi

Q.1 अंतर्राष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस (International Stuttering Awareness Day)कब बनाया जाता है?
(a) 22 अक्टूबर
(b) 19 अक्टूबर
(c) 25 अक्टूबर
(d) 17 अक्टूबर

Ans- (a) 22 अक्टूबर

Explanation
इस दिन का उद्देश्य उन लाखों लोगों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है, जो हकलाते है या जिन्हें बोलते समय हकलाने की समस्या होती है। थीम 2021: “वह परिवर्तन बोलें जो आप देखना चाहते हैं”।

Q.2 भारत में कोविड-19 टीकाकरण में कितने करोड़ का आकड़ा पार किया है?
(a) 80 करोड़
(b) 120 करोड़
(c) 100 करोड़
(d) 50 करोड़

Ans- (c) 100 करोड़

Explanation
पीएम मोदी ने इस उपलब्धि को “भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत” कहा है।

सबसे अधिक खुराक देने वाले शीर्ष पांच राज्य उत्तर प्रदेश, इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश हैं।

Q.3 किस बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये का क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट FPO (CGFTFPO) के लिए बनाने की घोषणा की है?
(a) HDFC
(b) NABARD
(c) Axis Bank
(d) UCO Bank

Ans- (b) NABARD

Explanation
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Bank for Agriculture and Rural Development- NABARD) ने 1,000 करोड़ रुपये का क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट FPO (CGFTFPO) के लिए बनाने की घोषणा की है, जो FPO को क्रेडिट गारंटी प्रदान करने के लिए एक समर्पित फंड है।

नाबार्ड के अध्यक्ष: जी आर चिंताला;
नाबार्ड की स्थापना: 12 जुलाई 1982;
नाबार्ड मुख्यालय: मुंबई।

Q.4 The Stars in My Sky: Those Who Brightened My Film Journey पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) अरुंधति रॉय
(b) रसिकन बॉन्ड
(c) दिव्या दत्ता
(d) लारा दत्ता

Ans- (c) दिव्या दत्ता

Explanation
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने अपनी दूसरी पुस्तक “द स्टार्स इन माई स्काई: दोज़ हू ब्राइटन माई फिल्म जर्नी (The Stars in My Sky: Those Who Brightened My Film Journey)” शीर्षक से प्रकाशित की है।

पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (PRHI) द्वारा प्रकाशित यह किताब 25 अक्टूबर, 2021 को जारी की जाएगी

Q.5 2021 बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट जिसे 2021 इंडियन वेल्स मास्टर्स (Indian Wells Masters) कहा पर आयोजित किये जायेगे?
(a) बर्मिघम, इंग्लॅण्ड
(b) टोकियो, जापान
(c) इंडियन वेल्स, कैलिफ़ोर्निया
(d) दिल्ली , भारत

Ans- (c) इंडियन वेल्स, कैलिफ़ोर्निया

Explanation
2021 बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट, जिसे 2021 इंडियन वेल्स मास्टर्स (Indian Wells Masters) के रूप में भी जाना जाता है, का आयोजन 04 से 18 अक्टूबर, 2021 तक इंडियन वेल्स, कैलिफ़ोर्निया, यूएस में किया गया था।

कैमरून नोरी (Cameron Norrie) ने 2021 बीएनपी परिबास ओपन में पुरुष एकल खिताब जीतकर अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 जीता।
पौला बडोसा (Paula Badosa) ने महिला एकल खिताब जीतने के लिए विक्टोरिया अज़ारेन्का (Victoria Azarenka) को हराया
इलिस मर्टेंस (Elise Mertens) और सु वेई सीह (Su Wei Hsieh) ने महिला युगल खिताब जीता
जॉन पीयर्स (John Peers) और फिलिप पोलसेक ​(Filip Polasek) ने मेन्स डबल्स का खिताब जीत

Q.6 भारत और किन देशो के बिच में एक नया चतुर्भुज आर्थिक मंच (quadrilateral economic forum) शुरू करने का फैसला किया है?
(a) इज़राइल
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) उपरोक्त सभी

Ans- (d) उपरोक्त सभी

Explanation
पिछले साल अब्राहम समझौते के बाद अमेरिका, इज़राइल और यूएई के बीच चल रहे सहयोग पर चतुर्भुज का निर्माण हुआ है। इस क्वाड (QUAD) ग्रुपिंग ने आर्थिक सहयोग के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मंच स्थापित करने का फैसला किया था

Q.7 केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए/डीआर में बढ़ोतरी को केंद्र ने मंजूरी प्रदान की है ?
(a) 3 %
(b) 6 %
(c) 1 %
(d) 5 %

Ans- (a) 3 %

Explanation
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) में 3 प्रतिशत की और बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

3% की वृद्धि मूल वेतन/पेंशन के 28 प्रतिशत की मौजूदा दर से अधिक है और 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी होगी।

अब इस बढ़ोतरी के बाद DA/DR बढ़कर 31% हो जाएगा।

Q.8 इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (India Ports Global Limited – IPGL) के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(a) राजीव कुमार
(b) आलोक मिश्रा
(c) पि के निरंजन
(d) विजय यादव

Ans- (b) आलोक मिश्रा

Explanation
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने कैप्टन आलोक मिश्रा (Alok Mishra) को इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (India Ports Global Limited – IPGL) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।

वह वर्तमान में गेटवे टर्मिनल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Gateway Terminals India-GTI), मुंबई महाराष्ट्र में संचालन और परिवर्तन नेतृत्व के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं

अगर आपको हमारी Today Current Affairs पसंद आयी है तो Telegram Channel को Join जरूर करे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!