WhatsApp
Telegram

Today Current Affairs in Hindi – 29 Sep 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) कब बनाया जाता है ?
(a) 28 सितम्बर
(b) 20 सितम्बर
(c) 24 सितम्बर
(d) 27 सितम्बर

Ans- (a) 28 सितम्बर

Explanation
2021 विश्व रेबीज दिवस का 15वां संस्करण है। 2021 में WRD की थीम ‘रेबीज: फैक्ट्स, नॉट फियर (Rabies: Facts, not Fear)’ है। यह दिन फ्रांसीसी रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी, लुई पास्चर (Louis Pasteur) की पुण्यतिथि का भी प्रतीक है, जिन्होंने पहली रेबीज वैक्सीन विकसित की थी।

Q.2 मोईन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट मैच करियर से संन्यास की घोषणा की है किस देश से सम्बंधित है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इराक
(c) इंग्लैंड
(d) श्रीलंका

Ans- (c) इंग्लैंड

Explanation
34 वर्षीय अली ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 64 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया।

Q.3 नई दिल्ली में आयोजित चौथे भारत-अमेरिका स्वास्थ्य संवाद में भारत की तरफ से किसने प्रतिनिधित्व किया ?
(a) डॉ रामविलास पासवान
(b) डॉ भारती प्रवीण पवार
(c) डॉ हर्षवर्धन
(d) डॉ अरविन्द कुमार

Ans- (b) डॉ भारती प्रवीण पवार

Explanation
संवाद के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (Health and Human Services – HHS) में वैश्विक मामलों के कार्यालय की निदेशक सुश्री लोइस पैस (Loyce Pace) कर रही हैं।

Q.4 भारत ने 2021 तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में कुल कितने रजत पदक जीते है ?
(a) पांच
(b) चार
(c) तीन
(d) आठ

Ans- (c) तीन

Explanation
टीम इंडिया के तीरंदाजों ने संयुक्त राज्य अमेरिका के साउथ डकोटा (South Dakota) के यॅङ्कटन (Yankton) में आयोजित 2021 विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप (World Archery Championships) में तीन रजत पदक जीते।

महिला कंपाउंड व्यक्तिगत, महिला कंपाउंड टीम और कंपाउंड मिश्रित टीम प्रतियोगिताओं में तीन रजत पदक जीते गए।

महिला कंपाउंड इंडिविजुअल: ज्योति सुरेखा वेनाम
महिला कंपाउंड टीम: ज्योति सुरेखा वेनाम, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर
कंपाउंड मिक्स्ड टीम: अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम

Q.5 ‘चक्रवात गुलाब (Cyclone Gulab)’ किस किस राज्य से सम्बंधित है?
(a) ओडिशा और केरल
(b) गोवा और तमिलनाडु
(c) आंध्रप्रदेश और ओडिशा
(d) तमिलनाडु और केरल

Ans- (c) आंध्रप्रदेश और ओडिशा

Explanation
चक्रवात गुलाब का नाम पाकिस्तान ने रखा था। गुलाब शब्द अंग्रेजी में रोज (Rose) को संदर्भित करता है। लैंडफॉल के दौरान हवा की गति 90 किमी प्रति घंटे से 100 किमी प्रति घंटे के बीच हो सकती है।

Q.6 हाल ही में DRDO ने ‘आकाश प्राइम (Akash Prime)’ नामक आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण कहा पर किया है ?
(a) पोखरण, राजस्थान
(b) चांदीपुर, ओडिशा
(c) अम्बाला, हरियाणा
(d) वाराणसी, उत्तरप्रदेश

Ans- (b) चांदीपुर, ओडिशा

Explanation
डीआरडीओ अध्यक्ष: डॉ जी सतीश रेड्डी (Dr G Satheesh Reddy)।
डीआरडीओ मुख्यालय: नई दिल्ली।
डीआरडीओ की स्थापना: 1958

Q.7 राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps – NCC) के 34वें महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल मोहन कुमार
(b) लेफ्टिनेंट जनरल वीके सिंह
(c) लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच
(d) लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह

Ans- (d) लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह

Explanation
लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह (Gurbirpal Singh) ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps – NCC) के 34वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। वह लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच (Tarun Kumar Aich) का स्थान लेंगे।

एनसीसी की स्थापना: 16 अप्रैल 1948;
एनसीसी मुख्यालय: नई दिल्ली।

Q.8 ओस्ट्रावा ओपन (Ostrava Open) में महिला युगल फाइनल में महिला युगल का खिताब किसने जीता है ?
(a) सानिया मिर्जा
(b) झांग शुआई
(c) मरीना टेरेसा
(d) A और B दोनों

Ans- (d) A और B दोनों

Explanation
भारत की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनकी चीनी जोड़ीदार झांग शुआई (Zhang Shuai) ने ओस्ट्रावा, चेक गणराज्य में ओस्ट्रावा ओपन (Ostrava Open) में महिला युगल फाइनल में महिला युगल का खिताब जीता।

Leave a Comment

error: Content is protected !!