WhatsApp
Telegram

Today Current Affairs in Hindi – 8 Oct 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

हैलो साथियों आप सभी का Examzy परिवार में स्वागत है, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में Daily Current Affairs का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी Website पर Free में आप सभी के के लिए Daily Current Affairs, Weekly Current Affairs, Monthly Current Affairs,Yearly Current Affairs Pdf उपलब्ध करवाते है।

इस पोस्ट में आपको Daily Current Affairs की Pdf को Date Wise उपलब्ध कराएंगे। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं, इस Post को Daily Update किया जाएगा। तो आप सभी से निवेदन है कि Daily Current Affairs की Pdf का Notification प्राप्त करने के लिए Website को Subscribe करे और अधिक जानकारी के लिए Daily Examzy Website पर Visit करते रहीए।

सभी Exams से Related Pdf को हम अपने Telegram Channel में भी उपलब्ध करवा रहे है। जहा से आप सभी Pdf को Download कर सकते है। आप सभी निचे दिए गए Link की सहायता से हमारे Telegram Channel को Join कर सकते है।

Free में Study Material पाने के लिए अभी हमारे Telegram Channel को Join करे।

Q.1 विश्व कपास दिवस (World Cotton Day – WCD) कब बनाया जाता है?
(a) 7 अक्टूबर
(b) 5 अक्टूबर
(c) 9 अक्टूबर
(d) 2 अक्टूबर

Ans- (a) 7 अक्टूबर

Explanation
WCD दिवस की शुरुआत कपास -4 देशों के समूह बेनिन (Benin), बुर्किना फासो (Burkina Faso), चाड (Chad) और माली (Mali) द्वारा वैश्विक वस्तु के रूप में कपास के महत्व को दर्शाने के लिए की गई थी।

विश्व कपास दिवस की पहल 2019 में हुई थी, जब उप-सहारा अफ्रीका में चार कपास उत्पादकों- बेनिन, बुर्किना फासो, चाड और माली, जिन्हें कॉटन फोर के नाम से जाना जाता है, ने 7 अक्टूबर को विश्व व्यापार संगठन को विश्व कपास दिवस समारोह का प्रस्ताव दिया।

Q.2 सरकार ने किस बैंक को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों, जैसे आयकर, सामग्री और सेवा कर (जीएसटी) कर वसूलने की मंजूरी प्रदान की है?
(a) लक्ष्मी विलास बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
(d) यूको बैंक

Ans- (c) कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड

Explanation
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा सभी बैंकों को सरकार से संबंधित व्यवसाय में भाग लेने की घोषणा के बाद अनुमोदन प्राप्त करने वाला पहला अनुसूचित निजी क्षेत्र का बैंक बन गया।

कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना: 2003;
कोटक महिंद्रा बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र;
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ: उदय कोटक;
कोटक महिंद्रा बैंक टैगलाइन: लेट्स मेक मनी सिंपल (Let’s Make Money Simple)।

Q.3 किस जिले के प्रसिद्ध वाडा कोलम चावल को मिला जीआई टैग प्रदान किया गया है?
(a) गुरुग्राम
(b) जयपुर
(c) बरेली
(d) पालघर

Ans- (d) पालघर

Explanation
वाडा कोलम, जिसे ज़िनी (Zini) या झिनी चावल (Jhini rice) के नाम से भी जाना जाता है, पालघर की वाडा तहसील में उगाई जाने वाली एक पारंपरिक किस्म है, जिसका दाना सफेद रंग का होता है।

Q.4 किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छ (Swechha)’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) आंध्रप्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Ans- (c) आंध्रप्रदेश

Explanation
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (Y.S. Jagan Mohan Reddy) ने मासिक धर्म से जुड़े कलंक से निपटने, महिला व्यक्तिगत स्वच्छता को प्राथमिकता देने और सूचना के स्वस्थ संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए ‘स्वच्छ (Swechha)’ कार्यक्रम शुरू किया है

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री: वाईएस जगन मोहन रेड्डी;
राज्यपाल: बिस्वा भूषण हरिचंदन।

Q.5 आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप (ISSF Junior World Championships) में किसने गोल्ड मैडल जीता है?
(a) गीता देवी
(b) बजरंग पुनिया
(c) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
(d) साक्षी मलिक

Ans- (c) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर

Explanation
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwary Pratap Singh Tomar) ने पेरू (Peru) के लीमा (Lima) में आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप (ISSF Junior World Championships) में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता

Q.6 किस मंत्री ने “द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2021; ऑन माय माइंड: प्रोमोटिंग, प्रोटेक्टिव एंड केयरिंग फॉर चिल्ड्रनस मेंटल हेल्थ” शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है?
(a) डॉ हर्षवर्धन
(b) मनसुख मांडविया
(c) नितिन गडकरी
(d) पियूष गोयल

Ans- (b) मनसुख मांडविया

Explanation
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने नई दिल्ली में यूनिसेफ के ग्लोबल फ्लैगशिप पब्लिकेशन ने रिपोर्ट प्रकाशित की है

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 15 से 24 साल के लगभग 14 प्रतिशत या उनमें से 7 में से 1 ने अक्सर उदास महसूस करने या काम करने में कम दिलचस्पी होने की सूचना दी।

Q.7 भारत का पहला ई-मछली बाजार फिशवाले (Fishwaale) ऐप किस राज्य में लॉन्च किया गया है?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) असम

Ans- (d) असम

Explanation
असम के मत्स्य पालन, पर्यावरण और वन और उत्पाद शुल्क मंत्री, परिमल शुक्लाबैद्य (Parimal Suklabaidya) ने भारत का पहला ई-मछली बाजार फिशवाले (Fishwaale) ऐप लॉन्च किया

असम राज्यपाल: जगदीश मुखी;
असम के मुख्यमंत्री: हिमंता बिस्वा सरमा।

Q.8 साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2021 किसे प्रदान किया गया है?
(a) लुईस ग्लूक
(b) अब्दुलरज़क गुरनाह
(c) पीटर हैंडके
(d) इनमे से कोई नहीं

Ans- (b) अब्दुलरज़क गुरनाह

Explanation
साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2021 में ज़ांज़ीबार (Zanzibar) में पैदा हुए और इंग्लैंड में सक्रिय अब्दुलरज़क गुरनाह (Abdulrazak Gurnah) को “उपनिवेशवाद के प्रभावों और संस्कृतियों और महाद्वीपों के बीच की खाड़ी में शरणार्थी के भाग्य के लिए उनकी अडिग और करुणामय पैठ के लिए” प्रदान किया गया

Leave a Comment

error: Content is protected !!