WhatsApp
Telegram

UKPSC Patwari Answer Key 12 Feb 2023 | UKPSC Patwari And Lekhpal Answer Key 12 Feb 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.4/5 - (16 votes)

UKPSC Patwari Answer Key 12 Feb 2023: ukpsc.gov.in Uttarakhand Revenue Sub-Inspector/Lekhpal Question Paper Solution PDF: Uttarakhand Public Service Commission has successfully conducted the exam for Patwari and Lekhpal Posts in all districts of Uttarakhand state. Thousands of candidates attended the exam on 12th Feb 2023. Now, all of them are waiting for the declaration of the exam result.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा 12 February 2022 को Uttarakhand Patwari/ Lekhpal Exam की परीक्षा का आयोजन किया गया। UKPSC द्वारा आयोजित Uttarakhand Patwari/ Lekhpal Exam की उत्तरकुंजी यहाँ पर उपलब्ध है।

RecruiterUttarakhand Public Service Commission
Vacancies391 Patwari and 172 Lekhpal posts
Written Exam Date12 Feb 2023
UKPSC Patwari Answer Keyexpected to be released in the second week
Official Websiteukpsc.gov.in or psc.uk.gov.in
For PDFClick Here

UKPSC Patwari Answer Key 12 Feb 2023

UKPSC Patwari Answer Key 12 Feb 2023
UKPSC Patwari Answer Key 12 Feb 2023

UKPSC Patwari And Lekhpal Answer Key 8 Jan 2023 – Click Here

UKPSC Patwari And Lekhpal Answer Key 12 Feb 2023

भाग – 1
सामान्य हिंदी

Q1. ‘वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है ।’
वाक्य में ‘से’ किस कारक का चिह्न है ?
(a) अपादान कारक
(b) करण कारक
(c) संबंध कारक
(d) संप्रदान कारक

Q2. ‘उलटे बाँस बरेली को’ – लोकोक्ति का सही अर्थ है –
(a) कठिन कार्य करना
(b) महत्त्वपूर्ण कार्य करना
(c) विपरीत कार्य करना
(d) दृढ़ निश्चय करना

Q3. इनमें से देवनागरी लिपि में लिखी जानेवाली भाषा है –
(a) पंजाबी
(b) गुजराती
(c) मराठी
(d) असमिया

Q4. इनमें से ‘चंद्रमा’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(a) ‘राकेश’
(b) ‘मयंक’
(c) ‘सोम’
(d) ‘अर्क’

Q5. ‘अन्वीक्षण’ शब्द में सन्धि है :
(a) यण सन्धि
(b) गुण सन्धि
(c) दीर्घ सन्धि
(d) वृद्धि सन्धि

Q6. वर्तनी की दृष्टि से इनमें से शुद्ध शब्द है –
(a) कवयत्री
(b) कवियित्री
(c) कवयित्री
(d) कवियत्री

Q7. इनमें से कौन जनसंचार का दृश्य-श्रव्य माध्यम है ?
(a) रेडियो
(b) पोस्टर
(c) वीडियो कैसेट
(d) ऑडियो कैसेट

Q8. हिंदी का पहला साप्ताहिक समाचार-पत्र था :
(a) ‘मर्यादा’
(b) ‘प्रजामित्र’
(c) ‘लोक रक्षक’
(d) ‘उदंत मार्तंड’

Q9. ‘अजातशत्रु’ का अर्थ है –
(a) जिसका कोई शत्रु न हो ।
(c) जो शत्रुओं से न डरता हो ।
(b) जिसमें शत्रुओं को हराने का साहस हो ।
(d) जिसके सामने शत्रु न आ सके ।

Q10. महादेवी वर्मा की रचना नहीं है –
(a) ‘श्रृंखला की कड़ियाँ’
(b) ‘अतीत के चलचित्र’
(c) ‘साहित्य का श्रेय और प्रेय’
(d) ‘स्मृति की रेखाएँ’

Q11. संयुक्त व्यंजन ‘ज्ञ’ की संरचना है –
(a) ग् + य के योग से
(b) ञ् + य के योग से
(c) ज् + ञ के योग से
(d) ग् + ञ के योग से

Q12. इनमें से संयुक्त स्वर है –
(a) आ
(b) ऋ
(c) ए
(d) इ

Q13. इनमें से सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की रचना है –
(a) ‘जनता का आदमी’
(b) ‘उषा’
(c) ‘बादल राग’
(d) ‘सहर्ष स्वीकारा है’

Q14. इनमें से ‘तलब’ शब्द का अर्थ नहीं है :
(a) चाह
(b) आवेश
(c) बुलावा
(d) वेतन

Q15. इनमें से ‘सोना’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(a) हाटक
(b) जातरूप
(c) तामरस
(d) अर्णव

Q16. ‘हरिया हरक्युलीज की हैरानी’ उपन्यास के लेखक हैं :
(a) मनोहरश्याम जोशी
(b) हरिशंकर परसाई
(c) शेखर जोशी
(d) शैलेश मटियानी

Q17. सरकारी पत्रों में इनमें से किसकी गणना नहीं होती है?
(a) परिपत्र की
(b) सूचीपत्र की
(c) अधिसूचना की
(d) अनुस्मारक की

Q18. हिंदी का पार्श्विक व्यंजन है –
(a) र
(b) ल
(c) य
(d) च

Q19. काव्यकृति ‘आवाज भी एक जगह है’ के रचयिता हैं :
(a) राजेश जोशी
(b) शेखर जोशी
(c) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
(d) मंगलेश डबराल

Q20. इनमें से ‘कुमाऊँनी’ बोली की उपबोली है
(a) सलानी
(b) खसपरजिया
(c) नगपुरिया
(d) लोहब्या

Page को थोड़ा सा नीचे करने के बाद आगे Page पर Next Page करके Answer Key पड़े!


1 thought on “UKPSC Patwari Answer Key 12 Feb 2023 | UKPSC Patwari And Lekhpal Answer Key 12 Feb 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!