WhatsApp
Telegram

UKPSC Patwari Answer Key 2023 | UKPSC Patwari And Lekhpal Answer Key 8 Jan 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3/5 - (25 votes)

Q41. निम्न श्रेढ़ी में कितने पद हैं ? 201, 208, 215, ……., 369
(a) 25
(b) 24
(c) 26
(d) 23

Q42. अगला पद (term) होगा : Z1A, X2D, V6G, T21J, R88M, P445P, ?
(a) N26768
(b) N2676T
(c) T2670N
(d) T2676N

Q43. एक व्यक्ति एक विशिष्ट स्थान से एक किमी पूर्व की ओर चलता है। उसके पश्चात् 5 किमी दक्षिण की ओर, फिर 2 किमी पूर्व की ओर तथा अन्त में 9 किमी उत्तर की ओर चलता है। वह आरम्भिक स्थान से अन्तिम स्थिति तक कितना दूर है ?
(a) 6 किमी
(b) 18 किमी
(c) 12 किमी
(d) 5 किमी

Q44. वर्ग में प्रत्येक पंक्ति या स्तम्भ में संख्याएँ एक नियम के अनुसार लिखी गई हैं। विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।

(a) 85
(b) 92
(c) 99
(d) 70

Q45. यदि + का अर्थ ‘गुणा’, x का अर्थ ‘ऋणात्मक’ – का अर्थ ‘विभाजन’ तथा + का अर्थ ‘धनात्मक’ है, तो

(a) 1
(b) 0
(c) 13 35
(d) इनमें से कोई नहीं

Q46. निम्न में से एक विश्व जैव-विविधता का “हॉट स्पॉट” है :
(a) पश्चिमी घाट
(b) सिन्धु-गंगा का मैदान
(c) थार रेगिस्तान
(d) मालाबार

Q47. कौन सा सूक्ष्मजीवी बीटी कपास के उत्पादन से सम्बन्धित है ?
(a) फफूँद
(b) बैक्टीरिया
(c) नील हरित शैवाल
(d) विषाणु

Q48. निम्न में से किस तिथि को हैदराबाद राज्य के विरुद्ध भारत सरकार ने राज्य में शान्ति एवं व्यवस्था पुनर्स्थापित करने के लिए पुलिस कार्यवाही की थी ?
(a) 13 सितम्बर, 1948
(b) 17 सितम्बर, 1948
(c) 18 सितम्बर, 1948
(d) 26 जनवरी, 1950

Q49. निम्न में से कौन फ्रांस की क्रान्ति से पूर्व चर्च का सबसे बड़ा आलोचक था?
(a) रूसो
(b) मांटेस्क्यू
(c) वाल्टेयर
(d) डाइडरॉट

Q50. लूनी नदी निम्नलिखित में मानसून के समय किसमें गिरती है ?
(a) मन्नार की खाड़ी
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) गंगा सागर
(d) अरब सागर

Q51. पुलीकट झील मध्य में स्थित है :
(a) ओडिशा पश्चिम बंगाल के
(b) केरल कर्नाटक के
(c) आंध्र प्रदेश के
(d) कर्नाटक महाराष्ट्र के

Q52. निम्न में से किस क्षेत्र में सर्वाधिक जैव-विविधता है ?
(a) समशीतोष्ण वर्षावन
(b) टैगा
(c) उष्णकटिबन्धीय वर्षावन
(d) शीतोष्ण मिश्रित वन

Q53. बांग्लादेश में गंगा नदी कहलाती है :
(a) हुगली
(b) सांगपो
(c) पद्मा
(d) लोहित

Q54. बी. आर. अम्बेडकर के अनुसार निम्न में से कौन सा अनुच्छेद “भारतीय संविधान का दिल एवं आत्मा” है ?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 32

Q55. निम्न में से कौन भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?
(a) गणतंत्रात्मक शासन प्रणाली
(b) एकात्मक शासन
(c) एकल व एकीकृत न्यायालय
(d) मौलिक कर्त्तव्य

Q56. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
(a) सम्पत्ति का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Q57. भारत के मौलिक अधिकारों के विषय में निम्न में से क्या सही नहीं है ?
(a) सामाजिक-आर्थिक न्याय
(b) व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर बल
(c) औचित्यपूर्ण प्रतिबंध
(d) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुरक्षा

Q58. राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं ?
(a) केवल सामाजिक न्याय
(b) केवल आर्थिक न्याय
(c) केवल राजनीतिक न्याय
(d) इन सभी से

Q59. शक क्षत्रप के सिक्कों में सोने-चाँदी का अनुपात क्या था ?
(a) 1:20
(b) 1:14
(c) 1:10
(d) 1:35

Q60. जहाँगीर के दरबारी चित्रकार उस्ताद मंसूर किस प्रकार की चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध थे ?
(a) पशु-पक्षी
(b) राजकीय रूपचित्रण
(c) बाजारी जीवन
(d) इनमें से कोई नहीं


4 thoughts on “UKPSC Patwari Answer Key 2023 | UKPSC Patwari And Lekhpal Answer Key 8 Jan 2023”

Leave a Comment

error: Content is protected !!