WhatsApp
Telegram

UP Aided Junior High School Teacher Exam Answer Key (Hindi Language) – 17-10-2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

Q91. सुमेल कीजिए।
लेखक रचना
i. अमृत रायः क. आवारा मसीहा
ii. विष्णु प्रभाकर ख. प्रेमचंद घर में
iii. मदन गोपाल ग. कलम का मज़दूर
iv. शिवरानी देवी घ. कलम का सिपाही
(1) i-क ii-ख ili-ग iv-घ
(2) i-ख ii-घ iii-क iv-ग
(3) i-घ ii-क iii-ग iv-ख
(4) i-ग ii-ख iii-क iv-घ
Answer: (3)

Q92. सुमेल कीजिए।
कहानी लेखक
i. इन्दुमती क. रामचंद्र शुक्ल
ii. प्लेग की चुडैल ख. किशोरीलाल गोस्वामी
iii. ग्यारह वर्ष का समय ग. बंगमहिला
iv. दुलाई वाली घ. भगवानदास
(1) i-ख iii-घ ii-क iv-ग
(2) i-क ii-ख iii-घ iv-ग
(3) i-ग ii-ख -क iv-घ
(4) i-घ ii-क -ख iv-ग
Answer: (1)

Q93. “जिस भाषा का साहित्य वे पढ़ते है और जिस भाषा का व्यवहार करते रहे है, वह नकली भाषा है – लोकभाषा नहीं।” उपर्युक्त कथन है
(1) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(2) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(3) आचार्य नन्द दुलारे वाजपेयी
(4) रामविलास शर्मा
Answer: (4)

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर 94 एवं 95 के उत्तर दें ।

छोड़ द्रुमों की मृदु छाया, तोड़ प्रकृति से भी माया, बाले तेरे बाल-जाल में कैसे
उलझा दूं लोचन ?
छोड़ अभी से इस जग को।

Q94. उपर्युक्त काव्य पंक्तियों के मूल में है
(1) निराशा
(2) वैराग्य भाव
(3) प्रकृति-प्रेम
(4) सांसारिकता का आग्रह
Answer: (2)

Q95. उपर्युक्त पंक्तियाँ किसकी है ? ..
(1) निराला
(2) महादेवी वर्मा
(3) जयशंकर प्रसाद
(4), सुमित्रानंदन पंत
Answer: (4)

Q96. राम और लक्ष्मण दशरथ के पुत्र थे । इस वाक्य में ‘और’ है
(1) संबंध बोधक
(2) समुच्चय बोधक
(3) कारक परसर्ग
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer: (2)

Q97. निम्नलिखित में से तत्सम तद्भव का युग्म नहीं है
(1) चक्षु-आँख, निद्रा-नींद, घृत-घी
(2) गृह-घर, दधि-दही, मयूर-मोर
(3) दंत-दाँत, बाहु-बाँह, स्तन-थन
(4) हस्त-हाथ, दंड-डंडा, वधू-बहू
Answer: (4)

Q98. वृद्धि संधि का उदाहरण है।
(1) यद्यपि
(2) नयन
(3) एकैक
(4) विद्यार्थी
Answer: (3)

Q99. अवधी का विकास किस अपभ्रंश से हुआ है ?
(1) मागधी
(2) शौरसेनी
(3) अर्द्धमागधी
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer: (3)

Q100. निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें ।
(1) उदन्त मार्तड, बनारस, 1857
(2) उदन्त मार्तंड, कलकत्ता, 1826
(3) उदन्त मार्तंड, प्रयाग, 1827
(4) उदन्त मार्तंड, दिल्ली, 1826
Answer: (2)

Q101. विद्यापति की रचनाएँ हैं
(1) कीर्तिलता, कीर्तिपताका, संदेशरासक
(2) कीर्तिलता, कीर्तिपताका, खलिकबारी
(3) कीर्तिलता, कीर्तिपताका, बीसलदेव रासो
(4) कीर्तिलता, कीर्तिपताका, भूपरिक्रमा
Answer – (4)

Q102. रामचंद्र शुक्ल ने रीतिकाल का समय माना है।
(1) 1700-1900 संवत्
(2) 1375 1700 संवत्
(3) 1700-1900 ईस्वी
(4) 1050 1375 संवत्
Answer – (2)

Q103. भाषा के मानकीकरण का सम्बन्ध भाषा के किस रूप से है ?
(1) लिखित
(2) मौखिक
(3) वाचिक
(4) इनमें से सभी
Answer – (1)

Q104. बुन्देली किस उपभाषा समूह की बोली है ?
(1) पूर्वी हिन्दी
(2) राजस्थानी हिन्दी
(3) पश्चिमी हिन्दी
(4) बिहारी हिन्दी
Answer – (3)

Q105. पश्चिमी हिन्दी का उद्भव अपभ्रंश के किस रूप से हुआ ?
(1) मागधी
(2) अर्धमागधी
(3) शौरसेनी
(4) महाराष्ट्री
Answer – (3)

Q106. ‘निषिद्ध’ का विलोम क्या है ?
(1) विहित
(2)निबद्ध
(3) सम्बद्ध
(4)सलज्ज
Answer – (1)

Q107. ‘ईश्वरदास’ किस काव्यधारा के कवि हैं ?
(1) ज्ञानाश्रयी शाखा
(2) कृष्णभक्ति शाखा
(3) रामभक्ति शाखा
(4) प्रेमाश्रयी शाखा
Answer – (3)

Q108. ‘उत्कर्ष’ का विशेषण क्या है ?
(1) अपकर्ष
(2) उन्नत
(3) उत्कृष्ट
(4) उत्कीर्ण
Answer – (3)

Q109. “नर + इन्द्र = नरेन्द्र में सन्धि है
(1) वृद्धि सन्धि
(2) यण सन्धि
(3) गुण सन्धि
(4) दीर्घ सन्धि
Answer – (3)

Q110. जो सिद्ध या पूरा किया जा सके के लिए एक शब्द बताइये।
(1) सिद्धि
(2) साध्य
(3) प्रसिद्धि
(4) निधि
Answer – (2)


Leave a Comment

error: Content is protected !!