WhatsApp
Telegram

UPPSC PCS Prelims with Official Answer Key 24 October 2021 – Shift 1

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
2.7/5 - (3 votes)

Q26. निम्नलिखित में से कौन-से आयोग/समिति पर भारत मे अन्तराज्य परिषद का स्थापना की गई,
(a) पुंछी आयोग
(b) राजमन्नार समिति
(c) कोठारी समिति
(d) सरकारिया आयोग
Answer – D

Q27. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है।
(a) विटामिन-A – संतरा
(b) विटामिन-C – नींबू
(c) विटामिन-D – काड मछली का तेल
(d) विटामिन-B6 – धान का चोकर
Answer – A

Q28. ‘स्टेच्यू ऑफ पीस’ भारत के किस राज्य में अवस्थित है ।
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) हिमाचल प्रदेश
Answer – B

Q29. प्रधानमंत्री वाणी योजना का सम्बन्ध है
(a) प्रिन्ट तथा डिजिटल मीडिया के सेन्सरशिप से
(b) लोक संगीत के विकास से
(c) लोकसभा के दृश्य-श्रव्य प्रसारण से
(d) सार्वजनिक स्थलों पर वाई-फाई की उपलब्धता से
Answer – D

Q30. इकोमार्क (ECOMARC) प्रतीक निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(a) सर्वोच्च गुणवत्ता की सामग्री से
(b) पर्यावरण के लिए सुरक्षित सामग्री से
(c) निर्यातित सामग्री से
(d) आयातित सामग्री से
Answer – B

Q31. भारतीय संविधान के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य नहीं है ?
(a) आम चुनावों में मतदान
(b) वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भावना का विकास
(c) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा
(d) संविधान का पालन तथा इसके आदर्शों का सम्मान
Answer – A

Q32. नोबेल शांति पुरस्कार, 2020 निम्नलिखित में से किस संस्था को प्रदान किया गया है ?
(a) विश्व खाद्य कार्यक्रम
(b) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) विश्व बैंक
Answer – A

Q33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(शासक) (राज्य)
(a) राणा हमीर – मेवाड
(b) राणा चुण्डा – मारवाड
(c) मलिक राजा फारुकी – खानदेश
(d) मलिक सरवर ख्वाजा जहाँ – मालवा
Answer – D

Q34. ‘द क्लॉक इज टिकिंग’ निम्नलिखित में से किस ५ की थीम है ?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2021
(b) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 2021
(c) विश्व टीबी दिवस, 2021
(d) विश्व मलेरिया दिवस, 2021
Answer – C

Q35. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम जी.एस.टी. (वस्तु एवं सेवा कर) नियमों के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक प्रावधान करता है ?
(a) 101 वाँ संशोधन अधिनियम
(b) 102 वाँ संशोधन अधिनियम
(c) 103 वाँ संशोधन अधिनियम
(d) 104 वाँ संशोधन अधिनियम
Answer – A

Q36. 27 एवं 28 जुलाई, 2021 को एक देश के विदेश मंत्री एंथोनी ब्लिन्केन ने भारत के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत की दो दिवसीय यात्रा की थी । वह निम्नलिखित में से किस देश से सम्बन्धित है ?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) फ्रान्स
(d) ऑस्ट्रेलिया
Answer – B

Q37. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. शारदा अधिनियम
II. नेहरू रिपोर्ट
III. साइमन कमीशन का गठन
IV. डांडी मार्च
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) III, II, I तथा IV
(b) I, II, III तथा IV
(c) IV, III, II तथा I
(d) I, IV, II तथा III
Answer – A

Q38. रक्त में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण ‘ब्लू बेबी सिन्ड्रोम’ होता है ?
(a) हीमोग्लोबिन
(b) मेटहीमोग्लोबिन
(c) लेड
(d) नाइट्रेट को अभिवायन
Answer – B

Q39. नीचे दो कथन दिए गए है, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : सरकार को अवरुद्ध मुद्रास्फीति से निपटने के लिए कठिन समय का सामना करना पड़ता है।
कारण (R) : यह स्थिति अर्थव्यवस्था में आपूर्ति अड़चन तथा अक्षम वितरण जैसे अभावों के कारण होता है।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(a) (a) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (a) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
Answer – A

Q40. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषण का सूचक है ?
(a) पफबॉल्स
(b) शैवाल
(c) लाइकेन
(d) मॉस
Answer – C

Q41. निम्नलिखित राज्यों के गठन पर विचार कीजिए तथा इने कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए :
I. गोवा
II. तेलंगाना
III. झारखण्ड
IV. हरियाणा
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) I, II, III, IV
(b) IV, I, III, II
(c) III, II, IV, I
(d) IV, III, I, II
Answer – B

Q42. उस विदेशी पत्रकार का नाम बताइये जिसने धरसना साल्ट वर्क्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार दिए
(a) फ्रांसिस लुई
(b) मार्क टुली
(c) वेब मिलर
(d) फिलिप स्प्रेट
Answer – C

Q43. ‘विश्व ओज़ोन दिवस’ मनाया जाता है
(a) 25 दिसम्बर को
(b) 21 अप्रैल को
(c) 16 सितम्बर को
(d) 30 जनवरी को
Answer – C

Q44. ‘जन्मदर’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

  1. नगरीकरण जन्मदर को कम करने में सहायक है
  2. ऊँची साक्षरता दर का निम्न जन्मदर से सीधा सम्बन्ध है।
    नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
    कूट :
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 न ही 2
    Answer – C

Q45. ‘उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण, स्थिरीकरण और कल्याण’ विधेयक, 2021 के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

  1. इस विधेयक का उद्देश्य 2026 तक जन्म दर को 2.1 प्रति हजार जनसंख्या तक कम करना है ।
  2. वर्तमान में राज्य में प्रजनन दर 2.7 प्रति हजार है ।
    नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर को चुनिए ।
    कूट :
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 न ही 2
    Answer – C

Q46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(प्रावधान) (स्रोत)
(a) मौलिक अधिकार – संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) राज्य के नीति निर्देशक तत्व – आयरलैण्ड
(c) केन्द्र की अवशिष्ट शक्तियाँ – ऑस्ट्रेलिया
(d) आपातकालीन शक्तियाँ – जर्मनी
Answer – C

Q47. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सकिः के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची – I सूची – II
(खनिज अन्वेषण अभिकरण) (मुख्यालय)
A. तेल व प्राकृतिक गैस आयोग 1. भुवनेश्वर
B. खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड 2. हैदराबाद
C. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम 3. नागपुर
D. राष्ट्रीय एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड 4. नई दिल्ली
कूट:
A B C D
(a) 4 2 3 1
(b) 1 2 4 3
(c) 4 3 2 1
(d) 2 3 4 1
Answer – C

Q48. जून 2021 में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

  1. यूनाइटेड किंगडम इस शिखर सम्मेलन का अध्यक्ष था।
  2. ब्राज़ील को अतिथि देश के रूप में शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था ।
    नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
    कूट:
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 न ही 2
    Answer – A

Q49. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति संवीक्षा करती है
(a) नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन की
(b) भारत की संचित निधि की
(c) भारत के लोक लेखा की
(d) भारत की आकस्मिकता निधि की
Answer – A

Q50. निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण वक्र में त्वरित अवस्था कहा जाता है ?
(a) प्रथम अवस्था
(b) द्वितीय अवस्था
(c) तृतीय अवस्था
(d) चतुर्थ अवस्था
Answer – B


Leave a Comment

error: Content is protected !!