WhatsApp
Telegram

UPPSC RO/ARO Exam Paper GS – Answer Key 24 April 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
3.6/5 - (5 votes)

Q21. 1974 में प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुई थी?
(a) चण्डीगढ़
(b) नागपुर
(c) हैदराबाद
(d) पांडिचेरी

Q22. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में, उत्तर प्रदेश ने कौनसा स्थान प्राप्त किया था?
(a) चौथा
(b) तीसरा
(c) छठा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q23. निम्नलिखित में से कौन सी नदी घाटी (बेसिन) क्षेत्रफल में सबसे बड़ी है?
(a) कावेरी
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती

Q24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची – I (वैज्ञानिक का नाम) सूची – II (कार्य क्षेत्र)
A. बीरबल सहानी 1. हरित क्रान्ति
B. के. सी. मेहता 2. भ्रूण विज्ञान
C. पी. माहेश्वरी 3. जीवाश्म वनस्पति विज्ञान
D. एम.एस. स्वामीनाथन 4. पादप रोग विज्ञान
कूट
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 2 1
(c) 2 1 3 4
(d) 4 3 2 1

Q25. उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना (यू.पी. डास्प) प्रायोजित की गई –
(a) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
(b) केन्द्र सरकार द्वारा
(c) विश्व बैंक द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q26. उत्तर प्रदेश में ‘कृषक समृद्धि आयोग’ की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुई थी?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2018
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q27. शेरशाह सूरी के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. वह एक शानदार प्रशासनिक व्यवस्था के निर्माता थे।
  2. हालांकि एक शासक के रूप में उनके गुण, युद्ध के मैदान पर उनकी जीत से अधिक उल्लेखनीय नहीं थे।
    नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
    कूट
    (a) केवल 1
    (b) केवल 2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 और ना ही 2

Q28. जनवरी 2022 में निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत के पहले ‘ओपन रॉक संग्रहालय’ का उद्घाटन किया गया?
(a) देहरादून
(b) नैनीताल
(c) हैदराबाद
(d) माउंट आबू

Q29. दिल्ली के पुराने किले के भीतर बनी मस्जिद “किला-ए-कुहना” का निर्माण किसने किया था?
(a) हुमायू
(b) शेरशाह
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ

Q30. ‘इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2021’ के अनुसार, कितने राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों में उनके भौगोलिक क्षेत्र का 33% से अधिक क्षेत्रफल वन आच्छादित है?
(a) 07
(b) 13
(c) 17
(d) 23

Q31. दिसम्बर 2021 में निम्नलिखित में से किसे टाइम पत्रिका द्वारा ‘एथलीट ऑफ द ईयर 2021’ घोषित किया गया?
(a) सेलेब ड्रेसेल
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) नीरज चोपड़ा
(d) सिमोन बाइल्स

Q32. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –
(1) नाबार्ड की स्थापना
(2) स्वयं सहायता समूह का बैंक लिंकेज कार्यक्रम
(3) किसान क्रेडिट कार्ड योजना
(4) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना
कूट
(a) (4), (1), (2) और (3)
(b) (4), (2), (3) और (1)
(c) (1), (2), (3) और (4)
(d) (4), (3), (2) और (1)

Q33. जनवरी 2022 में आयोजित भारत के राष्ट्रीय युवा महोत्सव के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) यह राष्ट्रीय युवा महोत्सव का 20वां संस्करण था।
(2) इसका आयोजन पुडुचेरी में किया गया था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और ना ही 2

Q34. भारत सरकार ने ‘प्रोटेक्शन ऑफ प्लांट वेरायटीज एण्ड फार्मर्स राइट अधिनियम’ निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित किया?
(a) 2001
(b) 2005
(c) 2015
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q35. नवंबर 2021 में नीति आयोग द्वारा घोषित सतत विकास लक्ष्य शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22 में निम्नलिखित में से कौन सा शहर शीर्ष तीन स्थानों में शामिल नहीं था?
(a) कोयंबटूर
(b) चंडीगढ़
(c) इंदौर
(d) शिमला

Q36. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन __ में हुआ था।
(a) 1950 ई.
(b) 1952 ई.
(c) 1954 ई.
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q37. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) गाज़ियाबाद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q38. ‘रिंगलमैन स्केल’ का प्रयोग निम्नलिखित के घनत्व मापन में होता है –
(a) कोहरा
(b) ध्वनि
(c) प्रदूषित जल
(d) धुओं

Q39. एक किताब के संदर्भ में, निम्नलिखित सूचनाएं दी गई हैं
(1) प्रस्तावना
(2) विषय सूची
(3) अध्याय
(4) अनुक्रमणिका
(5) शीर्षक
नीचे दिए गए कूट से सही तार्किक व्यवस्था का चयन कीजिए –
कूट
(a) 1, 3, 5, 2 और 4
(b) 2, 4, 1, 5 और 3
(c) 5, 2, 1, 3 और 4
(d) 3, 5, 1, 4 और 2

Q40. निम्नलिखित में से कौन सी अनुसूचित जनजाति उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले में नहीं पाई जाती है?
(a) चेरो
(b) गोंड
(c) खरवार
(d) सहरिया

Leave a Comment

error: Content is protected !!